सोमवार मैसूरु. बनूर, के एम.डोडी, बेंगलुरु का गुरूभक्त का एक शिष्टमंडल तमिलनाडु राज्य के मदुराई पहुंचा। वहां पर विराजित राजपुरोहित समाज के धर्म गुरु ब्रह्मधाम गादीपति श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया । धर्मगुरू चारधाम की धार्मिक यात्रा के तहत मदुराई पहुँचें। राजपुरोहित समाज की ओर से धर्मगुरू का बहुमान किया गया । मैसूरु जिले के बनूर निवासी समाजसेवी डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित का मीनाक्षी मंदिर के मुख्य पुजारी तथा समाज के पदाधिकारीयो की ओर से सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर ढगल सिंह मोहराई, महेंद्र सिंह (पिंटू सिंह) राजपुरोहित, लक्ष्मण सिंह भैसाणा,दिनेश राजपुरोहित मदुराई, कल्याण सिंह गादाणा, प्रवीण वोत (गौवा),श्याम सिंह विंगरला,मोती सिंह मोहराई, सज्जन सिंह आकड़ावास (केएम डोड्डी) राजू सिंह दामोदर (मोहराई), हिरालाल राजपुरोहित मोहराई, ईश्वर होसूर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग/ यूट्यूब आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ व विज्ञापन है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति आगरा
अब राजपुरोहित समाज इण्डिया को फॉलो करें सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फ़ेसबुक, ट्विटर, Instagram , यूट्यूब पर सभी के लिंक क्लिक करके फॉलो करें और जुड़ जाइए समाज के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ
https://www.facebook.com/rajpurohitpage
https://m.twitter.com/sawai0
https://www.instagram.com/rajpurohitsamajindia
न्यूज़ देखें
विजित करे
Facebook Join us Page
http://www.facebook.com/sawai.agra
News स्पॉन्सर बाय(By):-
हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान & सुगना फाउण्डेशन मेघलासियां
http://www.hamsinstitute.com
http://www.facebook.com/maasugana