सोजत सिटी पाली जिले के ऊंद्रा चौराहा में श्री बालकदास जी महाराज के दिव्य चातुर्मास में 19 सितंबर सोमवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया। महाप्रसादी का लाभ श्रीमती गवरीदेवी धर्मपत्नी स्वर्गीय कानसिंह सिया, भामाशाह डॉ महेंद्रसिंह, राजेंद्रसिंह सिया राजपुरोहित ठिकाना हिंगोला हाल रामासनी बाला तथा बनुर मैसुर परिवार द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने गुरुदेव के दर्शन लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में हिंगोला, रामासनी बाला, मोहराई आंकड़ावास, खरोकड़ा, जैतपुर, पाली, जोधपुर साहित दूरदराज के श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
इस मौक परम दयालु संत श्री बालक दास जी महाराज ने कहा कि संतो के बताए मार्ग पर चलने से जीवन का कल्याण संभव है। परोपकार से बड़ा कोई धर्म नही है। अपने धन को पुनित कार्यो में खर्च करने से धन की शुद्धि होती है। आयोजन में गौ भक्त एवं समाजसेवी बाबूसिंह मोहराई, महेंद्रसिंह, पिंटूसिंह मोहराई, रतनसिंह आकड़ावास, चांदसिंह आंकड़ावास, उमेदसिंह खरोकड़ा, नरेश ओझा, जयसिंह सुकरलाई, हैदराबाद के उद्योगपति शंकरसिंह दोनरडी, पपसा आउवा, ओमसिंह हिंगोला, डुंगरसिंह तालका, उदयसिंह खरोकड़ा, ओमसिंह, भगवानसिंह, राजेशसिंह, देवीसिंह हिंगोला, राजेन्द्रसिंह, चंदनसिंह जैतपुर,रमेश जैतपुर ,नरपतसिंह, ललिता कंवर, सुरज कंवर, उर्मिला कंवर, पूजा, काजू कंवर, मधु कंवर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।
इस मौके श्रद्धालुओं गुरुदेव को मार्ल्यापण कर बहुमान किया। कार्यक्रम में महाप्रसादी के लाभार्थी सिया राजपुरोहित परिवार का माला, तिलक व मोमेंटो देकर बहुमान किया गया।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911