एक तरफ समाज में बेटियों की कमी है वहीं दूसरी और समाज की बेटियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है तो दिल दहल जाता है एक के बाद एक ऐसी घटनाओं से समाज कब सबक लेगा यह एक सोचनीय विषय है...
राजपुरोहित समाज बंगलोर में मोहराई गाँव की मासूम, प्यारी सी बेटी चंदा सुपुत्री तेजपाल जी मोहराई.की दिन दहाड़े उसके खुद के पति नरेंद्र सिंह सुपुत्र मदन सिंह राजगुरू बासनी ने दूसरी औरत के साथ नाजायज शारीरिक संबंध के चलते उसके खुद की पत्नी को ही गला गोट कर बुरी मौत मार डाला। इनके छोटे छोटे दो मासूम से बच्चे हैं। क्या कसूर है इन छोटे-छोटे मासूम बच्चों का इन दरिंदो के कारण एक माँ ने खोई अपनी प्यारी बच्ची।
क्या अपने समाज के इस बच्ची को न्याय और इंसाफ मिलेगा। आज हमारी बच्ची के साथ हुआ है। अगर आज समाज व ब्रह्मा समाज में इन हैवान दरिंदो जेसो के खिलाफ कुछ ठोस कदम नही उठाया गया तो। हो सकता हैं कि कल की आपकी बच्ची के साथ भी कुछ ऐसा हो। इसलिए में बच्ची का पिता तेजपाल सिंह मोहराई खुद आप सभी से हाथ जोड़ कर बिनती करता हु की हमे न्याय दिलाए और उस दरिंदे के खिलाफ समाज ठोस कदम उठाए। आज इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर की जा रही है इस धरातल पर लाकर इस पर कठोर कार्रवाई करें। समाज के बुद्धिजीवी लोगों को आगे आकर कुछ ठोस कदम उठाने होंगे। ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर ना हो और उन पर लगाम लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911