मैसूरु :राजपुरोहित युवा शक्ति बेंगलुरु के तत्वावधान में जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवी भरत सिंह कृष्णसर का बहुमान किया गया । बनूर समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि अपने निजी हित के लिए सभी प्रयास करते हैं।
नर सेवा ही नारायण सेवा के समान हैं, इस मूल मंत्र के पथ पर चल कर ही समाज सेवा करनी चाहिए ।
इस दौरान राजपुरोहित युवा शक्ति बेंगलुरु के अध्यक्ष ढगल सिंह मोहराई,सचिव भरत सिंह कृष्णसर सहित मोती सिंह मोहराई, प्रमोद सिंह मोहराई, श्याम सिंह विंगरला, नरेन्द्र सिंह चंपाखेड़ी, विजय सिंह दूदोड़,वीर सिंह पूराड़ा, अजित सिंह पूनायता आदि उपस्थित रहे ।
News sponsor by Hems Institute
Health course acupressure switch off magnetic and electronic therapy 29 courses ke liye ke liye Aaj hi Sampark Kare.
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911