जय गोमाता जय गोपाल
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषी स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में दिल्ली एनसीआर में 29 जुन से 29 सितम्बर 2023 पर्यंत आयोजित वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव का निमंत्रण केंद्रीय रक्षा एवम् पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमान अजयजी भट्ट को प्रदान करते संत श्री सीतारामदासजी महाराज, केंद्रीय सचिव आलोक सिंहल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यशपाल गुप्ता, अशोक कुमार अग्रवाल व आलोक जगवायन।
इस अवसर पर श्री भट्ट ने आयोजन समिति के संरक्षक के दायित्व एवं कार्यक्रम में सपरिवार आने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की गोसेवा अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र नंबर 7742093179, 7665059999, 7073000151
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911