भावभरा हार्दिक आमंत्रण तारीख 16/05/2023 समय शाम 5बजे श्री ब्रहम ऋषि ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 गुरुदेव श्री तुलसाराम जी महाराज गादीपति ब्रह्मधाम आसोतरा का पावन आगमन श्री चामुंडा ट्रैवल्स (खांडा देवल) पधार रहे हैं गुरुदेव का पावन सानिध्य मैं भावी भक्तजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर गुरुदेव का आशीर्वाद ले रात्रि भजन संध्या का प्रोग्राम है
भजन संध्या कलाकार श्री सुनीलाल जी राजपुरोहित और श्रीमती किंजल बेन रबारी गुजरात और श्री प्रकाश भाई बारोट गुजरात के मधुर स्वर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911