अखिल भारतीय मेधावी विद्यार्थी योग्यता सूची 2023
जिन राजपुरोहित विद्यार्थियों ने 2023 में हुई परीक्षाओं कक्षा दसवीं (85% या अधिक) और कक्षा बारहवीं में (8o% या अधिक) अंक प्राप्त किए हों या राज्य या राष्ट्र स्तरीय खेलकूद,सांस्कृतिक या अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो उनसे अनुरोध है कि वे नीचे दिए गए लिंक में आवश्यक सूचनाएं भर कर दिनांक 15. 07.2023 तक न्यास को भेज दें-
https://forms.gle/txcyTu7k1cTYDnsH6
चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत/सम्मानित किया जाएगा.
फार्म भरने वाले विद्यार्थियों के नाम ही योग्यता सूची में शामिल किए जाएंगें।
अतःफार्म अवश्य भरें.ई-मेल पता और मोबाईल-नंबर सावधानीपूर्वक भरें.
स्नातक(यू.जी) और स्नातकोत्तर (पी.जी) कक्षाओं के विद्यार्थियों की अंकतालिकाएं अगस्त महिने में मंगवाई जाएंगी।
कृते
कृपा कर इस संदेश को अग्रेषित कर विद्यार्थी-प्रोत्साहन में हमारी सहायता करें.
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911