बागरा में रविवार को स्कुली बैग वितरण के सहयोगी एवं भामाशाह स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन तथा विप्र फाउंडेशन अमेरिका महाद्वीप के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ.दिनेशकुमार लसाजी राजपुरोहित बडावास बागरा हाल अमेरिका द्वारा विधार्थियों नि: शुल्क स्कुली बैग,बुक्स वगेरा का वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बागरा के ठाकुरजी मंदिर में राजपुरोहित समाज बडावास बागरा के बड़े बुजुर्गो ने कक्षा प्रथम से कॉलेज तक के विधार्थियों को स्कुली बैग एवं बुक्स वितरण किए बैग पाकर विधार्थियों के चेहरे खिल उठे उनके चेहरों पर मुस्कान आई । कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा सारथी आत्मानंदजी महाराज एवं दाता खेतेश्वर महाराज कि तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात राजपुरोहित विकास मंडल बडावास बागरा के सदस्यों समाज के बड़े बुजुर्गो के द्वारा कक्षा प्रथम से कॉलेज तक के विधार्थियों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया । इस दौरान उपस्थित समाज के बड़े बुजुर्गो ने विधार्थियों को कडी मेहनत के साथ पढाई करने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि शिक्षा से ही समाज एवं देश विकास संभव है ।
भामाशाह डॉ.दिनेशकुमार राजपुरोहित बडावास बागरा ने बताया कि आगे समाज के इन विधार्थियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा सारथी आत्मानंदजी महाराज एवं दाता खेतेश्वर महाराज के जयकारे लगाए एवं वातावरण भक्तिमय बना दिया । कार्यक्रम को लेकर विधार्थियों में काफी उत्साह एवं उमंग का महोल देखा गया।
इस दौरान श्री राजपुरोहित विकास मंडल बडावास बागरा के कोषाध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित, सचिव बगसिंह राजपुरोहित, जेतसिंह, धर्मसिंह, भंवरसिंह, जोरसिंह, हरिसिंह, जबरसिंह,शान्तिलाल, हरसनसिंह, लक्ष्मणसिंह, नरपतसिंह, जगदीशसिंह, गिरधारीलाल, केसरसिंह, अरविंद कुमार,मनिषकुमार, मुकेश कुमार तलसुरसिंह आदि मौजूद थे।
राजपुरोहित युवा सिक्षा सारथी संस्था और योजना की नींव भोमजी वा के आशीर्वाद से। डॉ दिनेश पुरोहित बागरा हाल: ह्यूस्टन अमेरिका एवं तरुणसिंह शंकरजी राजपुरोहित बागरा हाल: बेंगलूर कर्नाटका रखी।
न्यूज़ By श्री बगसिंह राजपुरोहित बागरा
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911