THE ART OF LIVING
HAPPINESS PROGRAMME
मंड्या : रोटरी क्लब बन्नूर के तत्वावधान में सोमवार को आध्यात्मिक गुरू श्री रविशंकर द्वारा संचालित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की निर्देशन में ' आनंद की अनुभूति ' शिविर का आयोजन रोटरी स्कूल में रखा गया। रोटरी क्लब सदस्यों के साथ चामणहल्ली, बन्नूर, बशवणहल्ली, हतहल्ली, माकणहल्ली सहित अन्य गांव के लोगों ने भाग लिया।
शिविर में योग गुरु कृष्णा ने लोगों को योग कराकर बाद जीवन आध्यात्मिक शांति के टिप्स बताएं। शिविर का आयोजन 5 अगस्त चलेगा। शिविर में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष के महेंद्र सिंह राजपुरोहित, पुटराजु, राजु, सतीश, अशवनी कृष्णाप्पा, प्रसन्ना, नजुंड स्वामी, किसने गौडा, वासु, केम्पेगौडा, कालाप्पा मौजूद थे।
एक विशेष सूचना....
आप सभी के लिए एक गुड न्यूज़ सुगना फाउंडेशन 14वे स्थापना दिवस के उपलक्ष पर सतगुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता का आयोजन राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर अधिक जानकारी के लिए फाउंडेशन के अधिकारिक ब्लॉग पर विजिट करें।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911