रक्तदान शिविर सम्पन्न सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सभी रक्तवीरो व मातृशक्ति कार्यकर्ताओ को जिनके सहयोग से 303 यूनिट रिकार्ड हुआ।
इस रक्तदान शिविर के लाभार्थी श्री मालमसिंह सुपुत्र श्री जगदीशसिंह जी (जागरवाल) गांव पुनाड़िया रक्तदान आयोजक राजपुरोहित समाज वसई विरार नालासोपारा द्वारा किया गया। जिसमें रक्त वीरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रक्तदान शिविर वाकई में बहुत ही शानदार रहा करीब 300 यूनिट के रक्तदान के लक्ष्य को प्राप्त करना हँसी का खेल नहीं था ! इस कार्य में लगी पुरी युवा टीम की जितनी तारीफ करें उतनी कम है।
सभी नींव के पत्थरों का अभिनंदन साथ में जिन्होंने भी रक्तदान किया था उन सभी का साधुवाद। आप सभी मानवता की प्रेरणा है।
आप सभी ने रक्तदान शिविर मुंबई राजपुरोहित समाज के लिये लंबी लाइन खिंच ली है मतलब समाज का नाम सुवर्णिम अक्षरों से दर्ज़ किया है।
राजपुरोहित युवा के सभी युवाओं का रक्तदान शिविर में उत्साह और आयोजन देखकर मैं बहुत आनन्द का अनुभव कर रहा था रक्तदान के प्रति इतना जोश, जागरूकता के साथ, शान्तिप्रिय, व्यवस्था, अनुशासन,सभ्य समाज का शानदार प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने जो आयोजन किया था।
इस रक्तदान शिविर के अंदर एक समाज बंधु जिसकी उम्र 53 साल है उन्होंने अपना 80वा रक्तदान किया कौन है यह समाज बंधु जानने के लिए हमारी अगली पोस्ट का इंतजार कीजिए।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911