राजपुरोहित छात्रावास सरदारपुरा श्री आत्मानंद भवन में दिनाक 19 सितंबर 2023 को मनाया गया । जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु महाराज के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस कार्यक्रम में c i श्री राजेंद्र सिंह जी आहूवा ने विद्यार्थियों को शिक्षा सारथी श्री आत्मानंद जी महाराज के शिक्षा क्षेत्र में किये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को कठोर मेहनत, परिश्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की रणनीति पर विचार प्रकट किए। नव चयनित थानेदार अकादमिक वार्डन श्रीमद्न सिंह लखा ने सभी विद्यार्थियों को समय नियोजन पर ध्यान केंद्रित करने, परीक्षा में चुनौतियों का सामना किस तरीके से करें पर विचार प्रकट किए।
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के अधिकारी श्री जगदीश सिंह डोली ने असफलता से घबराकर पढाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों को एक बार पुनः पढ़ाई की और अग्रसर होने का आहवान किया । शिक्षा सारथी श्री आत्मानंद जी महाराज के जन्म उत्सव कार्यक्रम दिल्ली से ही राजपुरोहित छात्रावास सरदारपुरा जोधपुर के अध्यक्ष श्री सोहन सिंह उस्ताद बड़ली एवं छात्रावास संरक्षक महोदय श्री पदम सिंह जी भेसेर खुतडी द्वारा जन्मोत्सव की बधाई प्रेषित की गई ।
कार्यक्रम में वार्डन श्री भंवर सिंह बिकरलाई , वार्डन श्री देवी सिंह थोब,वार्डन श्री पर्वतसिंह जी बावड़ी बड़ी समाज के रुद्रप्रताप सिंह थोब छात्रावास के सभी प्रिय विद्यार्थीगण और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए जन्मोत्सव कार्यक्रम पर स्पेशल डाइट भी रखी गई ।
शिक्षा सारथी श्री आत्मानंद जी महाराज के 100 वां जन्मोत्सव, राजपुरोहित छात्रावास सरदारपुरा जोधपुर के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं गणेश चतुर्थी पर्व तीनों उत्सव एक साथ ऐसा संयोग पहली बार देखने को मिला। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को धन्यवाद अर्पित किया गया।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911