मैं रेवतड़ा हूं वैसे तो मैं राजपुरोहितो का गढ़ कहलाता हूं 36 कौम वालों को साथ लेकर चलता हूं सभी का आदर करता हूं मैं किसी समाज का शोषण नहीं करने देता यानी कि मैं शांतिप्रिय गांव हूं मैं हमेशा न्याय प्रिय रहा हूं और रहूंगा परंतु किसी व्यक्ति के साथ अन्याय या किसी गांव के साथ धोखा होते हुए देख कर मेरा खून उबलने लगता है मैं उग्र बन जाता हूं मैं किसी अन्य गांव के साथ अन्याय होते नहीं देख सकता तक्षण मैदान में आ जाता हूं अपना विराट रूप धारण कर शोषण करने वाले गांव के खिलाफ खड़े हो जाता हूं चाहे 24 गांव वाले भी एक साथ क्यों ना आए मैं पीछे कभी नहीं हटता अपराधी गांव या गांव के व्यक्ति को दंड दिलाकर ही रहता हूं।
वैसे तो मेरे निकट गांव वीराना सायला आलासन सरत बाकरा नाम के गांव है फिर भी मुझे सातू गांव के साथ ही जोड़ा जाता है सातु गांव भी मेरे जैसे राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में बहुसंख्यक राजपुरोहितो का गांव है शायद इसी वजह दोनों गांव का नाम एक साथ लिया जाता है फिर भी मेरी एक अलग ही पहचान है, गांव में दो प्रमुख तालाब है जो एक नाड़ी और दूसरा खोखरा नाम से प्रसिद्ध है मुझे धार्मिक नगरी से भी बुलाते हैं ।
क्योंकि यहां बहुत सारे धार्मिक क्षेत्र है जैसे कि दूधेश्वर महादेव आपेश्वर महादेव जालंधर नाथ औघड़नाथ ठाकुर जी रामदेव जी हनुमानजी गोगाजी मोमोजी वीर सती माता जोगराई भूतेश्वर नाम के आदि मंदिर है शीघ्र ही अहंकारी पापियों का दमन करने वाले और धर्म की स्थापना करने वाले भगवान श्री परशुराम महादेव के प्रतिमा बन जाएगी विशेषकर जागरवालों की कुलदेवी मां ज्वाला माता का शक्तिपीठ बहुत ही सुंदर रमणीय भव्य मंदिर बन रहा है जो अति शीघ्र पूर्ण होने वाला है जो विश्व विख्यात होगा
मैं मेरी तारीफ नहीं कर रहा हूं बल्कि जो हकीकत है वही बता रहा हूं किसी गांव वालों को यकीन ना आए तो एक बार अवश्य आइए और देख लीजिए अपने आंखों से गांव के हर कोई व्यक्ति अन्य गांव के किसी भी समाज के व्यक्ति को मेहमानों को अतिथियों को बड़े आदर प्रेम से सत्कार करते हैं सेवा करते हैं एक बार सेवा का मौका अवश्य दीजिए पधार कर और शक्तिपीठ ज्वाला माता का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाइए जय ज्वाला माता जय परशुराम महादेव धन्यवाद
मैं स्वतंत्र सक्षम व समृद्ध गांव हूं मैं जागीरदारों की नगरी हूं इसलिए मैं गर्व महसूस करता हूं मे रेवतड़ा हूं मैं रेवतड़ा हूं।
(अखिल भारतीय जन कल्याण व जीव दया ट्रस्ट)
**==========**
एक विशेष सूचना
अगर आप भी अपने गांव या किसी स्थान की जानकारी हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो हमें व्हाट्सएप करें हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911
अब जुड़िए Rajpurohit Samaj - India के व्हाट्सएप चैनल से आज ही फॉलो करें और प्राप्त करें समाज की न्यूज़ सबसे पहले....
👇👇👇👇👇
Follow the Rajpurohit Samaj India channel on WhatsApp:
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911