आने वाले राजस्थान चुनाव में हर जगह से समाज बंधु खड़े हो रहे हैं यह अच्छी बात है लेकिन एक ही विधानसभा सीट से 4 से 5 कैंडिडेट खड़े हो यह ठीक नहीं है यहां पर समाज को एकता का परिचय देना चाहिए तभी पार्टी टिकट दे पाएगी और जीत संभव हो पाएगी बात करते हैं सिरोही शिवगंज विधानसभा से राजपुरोहित समाज में बीजेपी के उम्मीदवार जिसमें प्रमुख नाम इस प्रकार है।
श्रीमान दलपत जी पुरोहित
श्रीमान अशोक जी टाइगर राजपुरोहित
श्रीमान नारायण जी पुरोहित
निर्दलीय भी पिछले चुनाव की तरह संगठन में शक्ति का परिचय समाज का.
इन सभी समाज बंधुओ को एक साथ बैठकर किसी एक नाम पर फाइनल मोर लगानी चाहिए ताकि पार्टी उनका टिकट दे पाए और आगे भी चुनाव में जीत संभव हो पाए। और एक बार विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए पार्टी कोई भी हो हमारा अगर समाज बंधु कहीं खड़ा होता है तो उसका पूर्ण रूप से समर्थन जरुर करें।
अशोक सिंह टाइगर राजपुरोहित ने कुल देवी श्री आशापुरी माताजी नाडोल दर्शन किए एवं माताजी से चुनाव लड़ने हेतु आशीर्वाद लिया ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911