पाली राजस्थान प्रदेश राजपुरोहित महासभा के अध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित ने विभिन्न जिलों में महिला महासभा की महिला पदाधिकारियों का मनोनीत करते हुए जोधपुर शहर में श्रीमती कमला कंवर खाराबेरा को जिलाध्यक्ष, अम्रता कंवर अर्थदंडी उपाध्यक्ष, मंजू कंवर आराबा, बबिता राजपुरोहित एडवोकेट को हे महामंत्री, सुनीता कंवर तोलियासर को कुड़ी ब्लाक अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करते हुए सिरोही जिला महिला महासभा की श्रीमती हेमलता झाड़ोली को जिलाध्यक्ष, मंजू कंवर किवरली उपाध्यक्ष, रेखा कंवर भटाणा महामंत्री, श्रीमती जय श्री राजपुरोहित आहोर को जालोर जिला महिला महासभा की जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
प्रदेशाध्यक्ष राजपुरोहित ने पाली जिला महिला महासभा की कार्यकारिणी घोषित करते हुए शोभा कंवर बोया को जिलाध्यक्ष, सलाहकार मंडल में श्रीमती लाल कंवर पाली, श्रीमती गुलाब कंवर शिवतलाव, श्रीमती कमला पुरोहित रानी, श्रीमती शीला कंवर निंबाड़ा, श्रीमती किरण जागरवाल सुकरलाई, श्रीमती फूल कंवर नाडोल, श्रीमती शायर कंवर मोहराई, को सलाहकार सदस्य बनाया गया वही श्रीमती पवन कंवर सोनाणा, कन्या कंवर कैसी मोरखा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती सुनीता कंवर सुकरलाई, संगीता कंवर नाडोल को उपाध्यक्ष वही श्रीमती गायत्री कंवर, पाली को महिला संगठन महामंत्री बनाया है तथा सुश्री सुमित्रा कंवर ढारिया, श्रीमती शर्मिला जगदीश सिंह शिवतलाव को महामंत्री, श्रीमती माया कंवर ईसाली को कोषाध्यक्ष बनाया, जय श्री कंवर नोरवा प्रवक्ता, करूणा कंवर पावा, नर्मदा कंवर दुजाना, संगठन मंत्री, श्रीमती कमला कंवर पुराडा, श्रीमती लीला कंवर रानी गांव, श्रीमती भंवर कंवर ढालोप,आशा कंवर बारवा, श्रीमती लीला कंवर नाडोल, सुखी कंवर बोया, सीता कंवर बोया, शांता कंवर, अनु कंवर चाचोड़ी द्यको जिला कार्यकारिणी का सदस्य मनोनित किया, प्रदेशाध्यक्ष राजपुरोहित ने महिला महासभा के ब्लाक स्तर पर महिला संगठन निर्माण हेतु जिम्मेदारी देते हुए श्रीमती ललिता कंवर पाली शहर, श्रीमती जय श्री कंवर बारवा को सुमेरपुर, सुश्री कविता कंवर बोया को बाली, श्रीमती शोभा कंवर ढालोप को देसूरी, श्रीमती लीला कंवर को रानी, श्रीमती गीता कंवर को नाडोल को ब्लाक अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है तथा पंद्रह दिवस के भीतर कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिए है वही नाडोल ब्लाक महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता कंवर की अनुसंशा पर नाडोल ब्लाक कार्यकारिणी के गठन को अंतिम रूप दिया ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911