श्री खेतेश्वर दाता का साक्षात आशीर्वाद: आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना के कार्यवाह श्री रवि राजपुरोहित को हार्दिक बधाई
श्री रवि राजपुरोहित सुकरलाई के सुपुत्र कविश राजपुरोहित का CLAT परीक्षा में ऑल इंडिया 23वी रैंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई ओर उज्जवल भविष्य पर हार्दिक शुभकामनाए
रवि जी हाल जोधपुर में शिक्षा विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत है।
आपके द्वारा सामाजिक सेवा के अंतर्गत खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली जोधपुर से कार्य आरंभ किया गया और वर्तमान में श्री आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना के अंतर्गत सरदारपुरा राजपुरोहित छात्रावास जोधपुर में शिक्षा कार्य संपादित किया जा रहा है सच्चे मन ओर साफ नियत से केवल ओर केवल समाज के प्रतिभावान बच्चों के हित में किये जा रहे सामाजिक कार्य का परिणाम आज साक्षात देखने को मिला है। श्री खेतेश्वर दाता और आत्मानंदजी महाराज की आपकी परिवार पर हुई इस असीम अनुकम्पा का श्रेय रवि जी द्वारा अपने द्वारा की गई निष्काम सामाजिक सेवा को दिया गया है।
आप इसी प्रकार समाज सेवा करते हुए और तरक्की करते रहें, आपका हार्दिक अभिनन्दन.... राजपुरोहित समाज इण्डिया टीम
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911