रानी : - श्री खेतेश्वर जन्मोत्सव समिति तत्वाधान में रविवार राजपुरोहित समाज भवन रानी में एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित प्रस्तावों पर संयुक्त सहमति से प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रानी गांव के खेतेश्वर चौक से मुख्य रैली व भव्य शोभायात्रा का आगामी दिनांक 22-4-2024 सोमवार को दोपहर 2:00 बजे बड़े धूमधाम हर्षोल्लास एवं राजपुरोहित समाज के सहयोग द्वारा 112 श्री खेतेश्वर जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा ।
जिसमें राजपुरोहित समाज के वयोवृद्ध, प्रबुद्ध जन एवं राजपुरोहित युवा साथियों सर्वसहमति से निर्विरोध राजपुरोहित समाज के भामाशाह , शिक्षाप्रेमी श्री प्रकाशसिंह राजपुरोहित पावा को श्री खेतेश्वर जन्मोत्सव समिति रानी का अध्यक्ष बनाया गया समाज में गणमान्य नागरिकों अध्यक्ष मोहदय का साफा, माला पहनाकर अध्यक्ष प्रकाश सिंह जी पावा का स्वागत किया तथा मुँह मीठा करवाकर शुभकामनाएं प्रेषित की ओर अध्यक्ष मोहदय ने बताया कि समाज ने मुजे जवाबदेही मेरे कंधो पर डाली उसका तन मन, धन, निर्वहन करूँगा ओर समाज के निश्वार्थ भाव से समाज की सेवा के सदैव तत्पर रहूंगा ओर जिसमें राजपुरोहित समाज की महिला शक्ति वाहन रैली और युवाओं के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी राजपुरोहित समाज के गणमान्य नागरिक व संत श्री खेतेश्वर महाराज महोत्सव समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही जिसमें रानी नगर पालिका क्षेत्र के आसपास के प्रमुख गांव के गणमान्य नागरिक महानुभाव उपस्थित रहे जिसमें रानी नगर पालिका क्षेत्र,पुनाडिया,ढोला ,निंबाड़ा , रानी गांव ,मांडल ,इटेन्द्रा चारणान ,आना ,पावा ,बारवा ढालोप,खरोकड़ा नादाना भाटान, नादाना जोधान ,माताजी वाड़ा बिरामी ,मोरखा ,जवाली , वारका ,बाबा गांव ,शिवतलाव बारवा ,सोनाणा खेतलाजी , नारवा पुरोहितान,नाडोल गराली ,जीवन कला , गवाड़ा घेनड़ी,मुंडारा ,मालारी ,सिंदरली बरकाना सावलता, आंकदडा बसंत ,सांडेराव ,कोसेलाव विंगरला ,गिराली , माताजी का वाडा , ढारिया , रडावा, बाली बुसी, बोया फालना गांव फालना स्टेशन सोकडा व पुरोहितों की ढाणी और सभी राजपुरोहित समाज के गांवों के जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध जन , युवा साथीगण मौजूद रहे।
ब्रह्मः ऋषि संत श्री खेतेश्वर दाता के जन्मोत्सव क़ो बड़े धूमधाम से रानी मे मनाया जायेगा इस कार्यक्रम के व्यवस्था हेतु आज मीटिंग हुई उसमे श्रीमान प्रकाश सिंह जी पावा क़ो सर्वसहमति से निर्विरोध जन्मोत्सव कार्यकारी अध्यक्ष बनाया उसके लिए प्रकाश सा क़ो हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई राजपुरोहित समाज इण्डिया
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911