पाली में बहन-बेटी सखी सम्मेलन मे खाने के मेन्यू से लेकर आयोजन तक में चलती हैं बहन-बेटियों की चॉइस
पाली जिले के रोहट क्षेत्र के दिंवादी गांव में रविवार को कलश यात्रा में शामिल राजपुरोहित समाज की बहन-बेटियां।
अक्सर दिखा जाता है कि शादी के बाद बहन-बेटियां अपने ससुराल चली जाती है। फिर वापस अपनी बचपन की सखी-सहेलियां से सभी का एक साथ मिलना कम ही होता है। इसको देखते हुए राजपुरोहित समाज की ओर से दिंवादी में बहन-बेटी सखी सम्मेलन आयोजन की परम्परा शुरू हुई। ताकि जिसमें एक ही गांव की बहन-बेटियां ससुराल से पीहर आती है और दो दिन तक उनकी इच्छानुसार ही आयोजन होते है।
ऐसा ही राजपुरोहित समाज का बहन-बेटी सखी सम्मेलन रोहट क्षेत्र के दिवांदी गांव में 27-28 अप्रेल को आयोजित हुआ। जिसमें दिवांदी गांव की 51 बहन-बेटियां जो शादी के बाद ससुराल चली गई। वह अपने परिवार सहित पीहर पहुंची और इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। 27 अप्रेल की शाम को भजन संध्या हुई। जिसमें मिठा महाराज एण्ड पार्टी, रवि दमामी सहित कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। रविवार 28 अप्रेल की सुबह बहनों ने पूरे दिवांदी गांव में कलश यात्रा निकाली। जो ठाकुरजी मन्दिर से रवाना हुई और गांव की गलियों से होते हुए बालाजी मन्दिर और चारभुजा मंदिर में पूजा-अर्चना बाद सम्पन्न हुई।
गेम खेल किया बहन-बेटियों ने इंजॉय
28 अप्रेल की दोपहर में बहन- बेटियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें जिसमें किसी ने डांस तो किसी ने गाने की प्रस्तुति दी। इस दौरान कई इनडोर और आउटडोर गेम भी खेले गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलो में विजेता प्रतियोगियों को राजपुरोहित समाज के भामाशाहों ने पुरस्कृत किया।
दो दिन तक नहीं बना किसी के घर भी खाना दिवांदी के पदमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ससुराल गई बहन-बेटियां एक साथ मिल सके इस उद्देश्य से यह आयोजन किय गया। भोजन का मेन्यू सहित भजन संध्या में कौन भजन गायक बुलाना है सारा बहन-बेटियां की इच्छानुसार होता है। इन दो दिनों तक दिवांदी गांव के एक भी राजपुरोहित समाज के घर चूल्हा नहीं जला। सभी ने एक जाजम पर बैठकर भोजन किया। गांव के जयसिंह, बालूसिह अशोक सिंह ,श्रवण सिंह, दिनेश सिंह, नारायणसिंह महिपाल सिह सहित अन्य युवा कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था में जुटे रहे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911