बूसी निकटवर्ती भादरलाऊ ग्राम के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष ) एवं राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय भादरलाऊ में पिछले सताईस वर्षों से कार्यरत वरिष्ठ कम्पाउंडर नाथूसिंह राजपुरोहित को सरपंच अर्जुनलाल आदिवाल एवं आयुर्वेद विभाग पाली के उपनिदेशक डा.बजरंगलाल शर्मा, ब्लाॅक रानी के चिकित्साधिकारी डा.जितेन्द्र कुमार, ब्लाॅक मारवाङ जंक्शन के डा.कल्याण प्रसाद मीणा सहित आयुर्वेद विभागीय अधिकारियों व स्टाफ की उपस्थिति में ग्रामीणों द्वारा ढोल बाजों के साथ भाव विभोर व हर्षोल्लास के साथ अनेक वाहनों के काफिलें एवं डीजे के साथ आठ किलोमीटर दूर रूंगङी गांव में स्थित राजपुरोहित के आवास तक पहुंचाते हुए सेवानिवृत्त विदाई दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सोमेसर कस्बे में स्थित ग्राम पंचायत भादरलाऊ के मुख्यालय में ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुनलाल आदिवाल और समस्त स्टाफ व ग्रामीणों द्वारा सेवानिवृत्त विदाई समारोह आयोजित किया गया, तत्पश्चात लगभग 51 कारों में सवार होकर काफिला आगे बढ़कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर भादरलाऊ पहुंचा और चिकित्सा अधिकारी डा.सुमन मेघवाल द्वारा राजपुरोहित को सेवानिवृत्त आदेश प्रदान कर रवाना किया गया,जो भादरलाऊ ग्राम मे मुख्य बाजार होते हुए ढोल बाजों व डीजे के साथ रूंगङी गांव पहुंचा,जहां पर भी ढोल व डीजे साउंड की मधुर आवाज के साथ स्वागत किया गया। गांव वालों ने राजपुरोहित को ढोल बाजों के साथ विदाई देते हुए पूरे काफिले का स्वागत करते हुए रवाना किया और यह कार्यक्रम ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे कोई शाही बारात जा रही है। ग्राम पंचायत भादरलाऊ के सरपंच अर्जुनलाल आदिवाल ने कहा कि नाथूसिंह राजपुरोहित ने तन मन से अपनी सेवाएं देने,कुशलतापूर्वक चिकित्सालय की व्यवस्था संभालने और सदव्यवहार से क्षेत्रवासियों के हृदय में जगह पाई है,जिसके परिणामस्वरूप भादरलाऊ ग्राम में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की क्षेत्र में लोकप्रियता एवं पहचान बन पाई है।
इस मौके पर आयुर्वेद विभाग पाली के सहायक प्रशासनिक अधिकारी तुलसीदास वैष्णव, कनिष्ठ सहायक तेजकरण सोलंकी, श्रीराम वैष्णव, डा.सविता परिहार, डा.आंचल वर्मा,डा.वी.पी. राणावत, डा.रविन्द्र, डा.जितेन्द्र वालराई, डा.अमिषा विमल, डा.रमेश विश्नोई, तेजसिंह, हंसाराम, कूपाराम,दलाराम,नारायणलाल, ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र डूडी, गोविंद सिंह कुम्पावत, मनोहर सिंह राजपुरोहित, जीवाराम, भंवरलाल मालवीय,पपूसिंह निम्बाङा सहित सैकङो की संख्या मे लोगो की उपस्थिति में राजपुरोहित को सेवानिवृत्त विदाई दी गई।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911