सूरत में ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 104वी यात्रा धूमधाम से निकाली गई मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए ।
यात्रा के लाभार्थीयात्रा लाभार्थी-पप्पुसिंह, संजयसिंह सुपुत्र भवरसिंह मालानी सांकरणा (स्वरूपा ग्रेनाईट) सूरत व बारडोली से पधारे किशोर सिंह, नरेन्द्रसिंह, प्रवीणसिंह आपका स्वागत गंगा सिंह रायथल, प्रकाश सिंह वीराना--नारायनसिंह काकेलाव-अमृत भाई भटाना- दिनेश सिंह जसोल-रतनसिंह तालकिया-इंदरसिंह जेठन्तरी-जगदीशसिंह ओड़वाड़ा हनुमानसिंह मादा द्वारा किया गया ।
पैदल यात्रा संघ के सयोंजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया ब्रह्मलीन परम् पूज्य आत्मानंदजी महाराज जिन्होंने शिक्षा और शिक्षित समाज बनाने के लिए जीवनपर्यंत चिंतन और तप समाज जागरण का कार्य करते रहे आज उनके प्रयासों की बदौलत समाज मे आईएएस आइपीएस बनकर देश की सेवा करते हुए समाज का नाम रोशन कर रहे है ऐसे विरले सन्त इस साल उनका जन्मशताब्दी वर्ष चल रहा है अतः पैदल यात्रा संघ द्वारा 100 पेड़ वृक्षरोपण का कार्य मातृशक्ति को साथ रखते हुए सूरत में किया जाएगा अग्रणी श्री नरपतसिंह इंद्राणा ने परमपूज्य आराध्य गुरुदेव ब्रह्मपीठाधीश्वर 1008 सन्त श्रीतुलसाराम जी महाराज का आगामी चतुर्माच अमरकंटक मध्यप्रदेश में होने वाला है उसकी जानकारी दी साथ ही श्री प्रकाश भाई बरलूट ने इस साल विश्व की सबसे बडी गौशाला पथमेड़ा द्वारा सन्चालित नंदगाव में विलक्षण सन्तो के चतुर्माच की जानकारी दी है ओर कार्यकर्ता बन्धु जो श्रमदान हेतु सेवा देने वाले कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाया ओर नाम भी लिखे यात्रा संघ की ओर से मदनसिंह बारवा ने आभार प्रकट किया गया।
विशेष सूचना आपके लिए
आप में भी कोई टैलेंट है और अगर आप चाहते हैं उससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म राजपुरोहित समाज इंडिया पर दिखाया जए तो आप हमें जरूर भेजें चाहे कला के क्षेत्र में हो या संगीत के क्षेत्र में हो या आप में कोई है अन्य टैलेंट तो आप हमें अपनी जानकारी उसे संबंधित वीडियो, फोटो हमें व्हाट्सएप 09286464911 करें
शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,आगरा (टीम सुगना फाऊंडेशन)
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911