सूचना/आमंत्रण
देवतुल्य समाज बन्धुओं ! सादर जय श्री रघुनाथ जी री सा।
प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजपुरोहित सेवा न्यास,जोधपुर द्वारा आयोजित प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह-2024 हेतु निम्नानुसार योग्यताएँ निर्धारित की गईं हैं।
● कक्षा 10 वीं व 12 वीं के छात्र- छात्राएँ जिन्होंने वर्ष-2024 की बोर्ड परीक्षा में 85% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।
● स्नातक परीक्षाओं में वे छात्र-छात्राएँ जिन्होंने 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।
● स्नातकोत्तर परीक्षाओं में वे छात्र-छात्राएँ जिन्होंने 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।
● NCC में "C " ग्रेड(सर्टिफिकेट)प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ।
● स्काउट्स में राष्ट्रपति-पुरस्कार प्राप्तकर्ता ।
● CA व CS में चयनित विद्यार्थी।
● NDA / CDS में चयनित विद्यार्थी ।
● IIT तथा NLU में चयनित व राजकीय मेडिकल कॉलेज से MBBS में चयन होने वाले विद्यार्थी।
●आप अपनी योग्यता से सम्बंधित स्व सत्यापित प्रमाण पत्र/दस्तावेज
दिनांक :-30 नवम्बर -2024 तक अपना नाम-गांव का नाम एंव मोबाइल नम्बर सहित निम्न पते स्वहस्ताक्षरित अंकतालिका (स्थान) व निम्न गुगल फॉर्म में मूल(ओरिजनल) दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
नोट-सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि अनिवार्य रूप से अपनी मूल अंकतालिका कार्यक्रम में साथ में लेकर पधारें।
नोट:-अंतिम दिनांक के पश्चात किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
◆ पता:- होटल विले पारले,डीपीएस चौराहा पाल रोड,जोधपुर(राज.) पिन-342001
सम्पर्क नम्बर:- 9887236621
""""""""""""""""
विज्ञापन की दुनिया
Free Vigyapan ke liye Sampark Karen condition apply*
बहुत शानदार पहल राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद व साधुवाद
ReplyDeleteJai gurudev saa hukum
ReplyDeleteहरी ओम गुरुदेव 🙏🙏
ReplyDelete