आगरा, बुधवार को आगरा के राजा मंडी स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन और कार्यक्रम में आयुर्वेद के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ एल.पी. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, "महात्मा गांधी के आदर्श हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और यह आज भी कई बीमारियों का इलाज करने में सक्षम है।"
कार्यक्रम में चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर आरती गुप्ता, योग प्रशिक्षक लोकेन्द्र कुमार शर्मा व सवाई सिंह राजपुरोहित, कर्मचारी में राकेश कुमार, नरेश कुमार और मरीज उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी को मिठाई वितरित की गई।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911