।।श्री खेतेश्वराय नमः ।। श्री आन्मानंदजी नमः।।
राजपुरोहित विकास संघ फालना (पाली) के तत्वाधान में 18 वां राज्य स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह श्रीमान् मोहनसिंहजी, गणपतसिंहजी, सुमेरसिंहजी सुपुत्र श्री बालुसिंहजी राजपुरोहित (मुथा) निवासी-शिवतलाव के सौजन्य से दिनांक 22-12-2024 रविवार को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा ।
अतः निम्न वर्णित अध्ययनरत प्रतिभावान राजपुरोहित विद्यार्थी जिन्होने गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किये हैं एवं पात्रता रखते है तो अपनी स्वप्रमाणित अंक तालिका / प्रमाण पत्र अपना पूर्ण डाक पता, मूल निवासी गांव का नाम, विद्यार्थी का आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं अपने मोबाईल नम्बर लिखकर दिनांक 10-12-2024 तक व्यक्तिशः या डाक द्वरा भेजें।
अन्तिम तिथि 10-12-2024 के बाद प्राप्त प्रविष्ठि को सम्मिलित नहीं किया जायेगा ।
1. पाली जिला स्तर पाली जिले के मूल निवासी, या अन्य जिले के पाली जिले में अध्ययनरत प्रतिभाएँ ।
● कक्षा 8वीं बोर्ड में सभी मुख्य विषयों में 'ए' ग्रेड प्राप्तकर्ता विद्यार्थी ।
● 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 80% प्राप्त छात्र व छात्रा । CBSE में 80% या 8 CGPA (छात्र/छात्रा)
● स्नातक/स्नातकोत्तर अकादमिक डिग्री 70% एवं प्रोफेशनल एवं अन्य कोर्सेज 75% अंक प्राप्त ।
● सह-शैक्षणिक गतिविधि में राज्य व राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कृत एवं एन.सी.सी. में सी. प्रमाण-पत्रधारी प्रतिभाएं ।
2. राज्य स्तर : राजस्थान की बोर्ड परीक्षाओं व विश्व विद्यालय की परीक्षा की वरीयता सूची में आने वाले विद्यार्थी (प्रमाण पत्र सहित) एवं 5-11-2023 के पश्चात् विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से राज्य / केन्द्रीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाएँ।
समारोह स्थल : - राजपुरोहित छात्रावास, एस.पी.यू. कॉलेज के पीछे, फालना, जिला-पाली,राजस्थान
~> आवेदन वर्णित योग्यता रखने वाली प्रतिभाएँ 22-12-2024 को कार्यक्रम में उपस्थित होवें। उपस्थिति प्रतिभाओं को ही मंच पर सम्मानित किया जायेगा।
नोट- व्हाट्सएप पर अंक तालिका भेजने वाले विद्यार्थी छात्रावास अधीक्षक श्री गुमानसिंह-पराखियां के नम्बर पर ही भेजें 9784329005
Rajpurohit Samaj - India यूट्यूब चैनल
https://m.youtube.com/rajpurohitsamajindia
चैनल को अभी सब्सक्राइब कर लें ताकि समाज में होने वाले प्रोग्राम की नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल पाए
विशेष सूचना:- अगर आप भी समाज की कोई सूचना या जानकारी हम तक पहुंचाना चाहते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई (शौर्य प्रताप) सिंह योगाचार्य:- राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,आगरा
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911