जय गुरुमहाराज जी री सा
सूचना :- समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना के तहत संचालित श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र बड़ली में सत्र 2024-25 के लिए अतिरिक्त सृजित नवीन 40 सीटों के लिए प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा दिनांक, समय एवं स्थान इस प्रकार रहेगा।
परीक्षा दिनांक - 15 दिसम्बर 2024
समय - 12:00 - 2:00 PM
स्थान - श्री खेतेश्वर प्रतियोगी परीक्षा केंद्र, बड़ली ( जोधपुर )
कुछ सामान्य जानकारी आपके साथ साझा की जा रही है। क्योंकि आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
अभ्यर्थी, परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व निम्न बिन्दुओं का ध्यान पूर्वक अवलोकन करें :-
• प्रवेश परीक्षा दिनॉक 15 दिसम्बर 2024 को श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली में मध्यान्ह 12 बजे से 2 बजे के मध्य आयोजित होने जा रही हैं।
• परीक्षार्थी उपर्युक्त परीक्षा केन्द्र पर दिनॉक 15 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से पहुँचना सुनिश्चित करें।
• यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा तिथि को प्रातः 10 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने में असमर्थ हैं तो ऐसे अभ्यर्थी दिनॉक 14 दिसम्बर 2024 की शाम तक परीक्षा केन्द्र पर पहुँच सकते हैं, परीक्षा केन्द्र पर रात्रि विश्राम एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हैं।
• परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर निम्न सामग्री लानी हैं नीले/ काले रंग की स्याही का - पारदर्शी बॉल पेन, पहचान हेतु फोटोयुक्त पहचान पत्र (मूल) जैसे मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स इत्यादि में से कोई एक। उक्त फोटोयुक्त पहचान-पत्र की एक छायाप्रति भी साथ लाना सुनिश्चित करें।
• परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के काई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाईड रूल, ज्यामैट्री बॉक्स और कोई भी पाठ्य सामग्री, नोटस् इत्यादि लाने की अनुमति नहीं हैं।
• विद्यापीठ छात्रावास से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी एवं दिनॉक 14 दिसम्बर 2024 के रात्रि विश्राम एवं भोजन तथा दिनाँक 15 दिसम्बर 2024 के लिए मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था हेतु छात्रावास अधीक्षक श्री बाबू सिंह जी थोब (मोबाईल नं. 9529920521) को अपना नाम, दिनाँक 13 दिसम्बर 2024 को सांय 6 बजे तक लिखवाया जाना सुनिश्चित करें।
स्थान :- श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली, जोधपुर
ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा की वेबसाइट पर विजिट करें अधिक जानकारी एवं सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों की सूची हेतु
https://brahmdhamtirth.org//प्रवेश-परीक्षा-दिनांक-15-दि/
धन्यवाद टीम राजपुरोहित समाज इन्डिया
पूरी खबर पढें सिर्फ ब्लू लाइन पर क्लिक करें।
□○●●●●●●●●○□
आज ही ज्वाइन करें व्हाट्सएप चैनल चाहे इमेज पर क्लिक करें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन हो जाइए और रहिए अपडेट समाज की खबरों से
आज ही ज्वाइन करें व्हाट्सएप चैनल चाहे इमेज पर क्लिक करें या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन हो जाइए और रहिए अपडेट समाज की खबरों से
सूचना को समाज के प्रत्येक ग्रुप में शेयर करें
🙏🏻🙏🏻जय श्री खेतेश्वर महाराज जी की
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911