दिल्ली हिन्दू विश्व विधालय के अध्यक्ष का चुनाव जीतकर रचा इतिहास 125 साल बाद राजस्थान का लाडला राहुल राजपुरोहित ने दिल्ली विश्व विधालय का अध्यक्ष पद 125 साल बाद राजस्थान के नाम किया पद दिलाया धन्यवाद आभार है।
बाड़मेर जिले के छवा गांव के निवासी राहुल राजपुरोहित सुपुत्र भंवर सिंह राजपुरोहित ने राजस्थान व बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया छात्रसंघ के अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद पहली बार बाड़मेर आवागमन पर बालोतरा बाड़मेर की सीमा बौर्डर डोली गांव मे भव्य स्वागत किया गया फिर बालोतरा, आसोत्रा ब्रह्मधाम, कालुड़ी के बाद छवा गांव में भव्य स्वागत किया।
स्वरूप सिंह जी खारा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व शिव भाजपा विधानसभा उम्मीदवार गजेंद्र करण जी कालू बना बागावास गांव के सरपंच जनप्रतिनिधी श्रवण सिंह सिमरखिया भाजपा अमरसिंह केलनकोट मोहन सिंह जी मोहनपुरा रामसिंह पंवार भुराराम धेड़ू मनोहरसिंह जी भाटी देवाराम जी सोनी व समाज के गणमान्य लोग एव समस्त छवा ग्राम वासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911