गांव रोडा (तहसील-रानीवाडा) की रहने वाली और रत्नाजी कपूराजी राजपुरोहित की नातिन प्रार्थना राजपुरोहित ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में स्वर्ण और शील्ड पदक जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतियोगिता देश भर के प्रतिभाशाली युवाओं के बीच हुई थी, जिसमें प्रार्थना ने तमिलनाडु राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
प्रार्थना की यह जीत न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राजपुरोहित समाज और उनके पैतृक गांव रोडा के लिए गर्व का विषय है। उनकी माता, उषा राजपुरोहित ने अपनी बेटी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमें प्रार्थना पर बहुत गर्व है। उसकी मेहनत और लगन रंग लाई है।"
इस मौके पर सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया ने प्रार्थना की इस शानदार सफलता के लिए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनकी इस उपलब्धि से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी कि वे अपनी प्रतिभा को सही दिशा देकर देश और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं।
प्रार्थना ने बताया कि वह भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करती रहेंगी और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी यह जीत यह दर्शाती है कि प्रतिभा किसी सीमा में नहीं बंधती।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911