सायला उपखंड के बावतरा राजपुरोहित शिक्षा विकास समिति द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह बावतरा सरस्वती (कुम्बड्) माताजी मंदिर परिसर में रविवार को समारोह पूर्व आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम सरस्वती माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समारोह के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस श्याम सिह राजपुरोहित रहे व अध्यक्षता मेजर नरपत सिंह राजपुरोहित, आर एल पी नेता थान सिंह डोली, तहसीलदार राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, थान सिंह सराणा, नेनसिंह राजपुरोहित ।कार्यक्रम में अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
https://youtu.be/5DJgizKWbfc?si=rebc7zIqIo659PUQ
Rajpurohit Samaj India
YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें



