न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

31.8.18

श्री तुलछारामजी महाराज के 38वां चतुर्मास व तप साधना पर श्रीमद् भागवत कथा...




 श्री तुलछाराम जी महाराज 38वां चतुर्मास व तप साधना के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 11 से 25 सितंबर श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पूज्य गुरु महाराज संत श्री ध्यानाराम जी महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा।

      आप सभी इस कथा का लाइव टेलीकास्ट जरूर देखें इस जानकारी को अधिक से अधिक समाज बंधुओं तक पहुंचाने में हमारी मदद करें आप सभी सादर आमंत्रित हैं इस पावन आयोजन में

30.8.18

राजपुरोहित नामा एक काली किताब का पहला ट्रेलर वीडियो राजपुरोहित समाज इंडिया पेज और यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा ।

            Rajpurohit Naama Kaali Kitab                
      आप सभी समाज बंधुओं को मुझे यह जानकारी देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि राजपुरोहित समाज नामा एक काली किताब जल्दी पब्लिश होने वाली है जिस किताब का इंतजार पिछले 2 सालों से किया जा रहा था आखिरकार वह किताब अब हम सबके बीच बहुत जल्दी आने वाली है इस किताब से संबंधित एक वीडियो बहुत जल्दी हमारे अपने फेसबुक पेज राजपुरोहित पेज साथी यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया जाएगा।

      राजपुरोहित नामा एक काली किताब का पहला ट्रेलर वीडियो राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर इस शनिवार को रिलीज किया जाएगा ।


        इस बुक के लेखक श्री हितेश राजपुरोहित सांथू ने हमें बताया की मैने अपने हिस्से की पूरी मेहनत की है और करता रहूँगा। जैसा कि पहले ही बता दिया गया है कि जितनी मात्रा में किताब की  प्री. आर्डर बुकिंग होगी । उतनी ही मात्रा में किताब प्रिंट होगी। कई समाज बंधुओं का सवाल था कि किताब का विषय क्या होगा। उसकी झलक आपको वीडियो के ट्रेलर में दिख जाएगी। प्रोसेस थोड़ा 6 या 7 महीने तक का चलेगा, क्योंकि मुकेश वैष्णव इस किताब की प्री. आर्डर बुकिंग के लिए मेहसाणा से शुरुआत करेगा। मुझे आपका साथ चाहिए होगा,चाहे वो शब्दो से ही क्यों ना हो। आपका आभारी।धन्यवाद सा।
             

 पहला ट्रेलर वीडियो राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर इस शनिवार को रिलीज किया जाएगा ।


           https://youtu.be/_mTRnCmPYLU

                  आइए जानें क्या है प्री आर्डर बुकिंग

        15 सितंबर से राजपुरोहित नामा एक काली किताब की प्री. आर्डर बुकिंग (P. O. B) प्रक्रिया के तहत टीम राजपुरोहित नामा का सदस्य मेहसाणा (गुजरात) से समाज बंधुओं की P. O.B करता हुआ भारत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा । किताब की फ़ोन बुकिंग निम्न 2 व्हाट्सएप नम्बरों पर शुरू है । फ़ोन बुकिंग के लिए इन 2 व्हाट्सएप नम्बरों पर आपको सिर्फ आपका पूरा पता, नाम और हाल का पता बताना होगा । FOR PRE. ORDER BY PHONE 
1) 6378386724 
2) 707336673

      लेखक श्री हितेश राजपुरोहित सांथू को बहुत-बहुत बधाई अग्रिम शुभकामनाएं इस बुक हेतु सुगना फाऊंडेशन परिवार

       सुगना फाउंडेशन मेघलासिया की एक पहल समाज को जोड़ने की.....

     इसके साथ अगर आप भी हमें कोई न्यूज़ या वीडियो भेजना चाहते हैं तो हमारा WhatsApp नंबर है 9286464911  साथी अगर इस बुक से संबंधित आपका कोई भी जानकारी चाहते है तो आप हमें बेझिझक कॉल कर सकते हैं हमें आपको यह जानकारी देने में बहुत खुशी होगी।
          

आपका अपना दोस्त सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा
     मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

29.8.18

जेतेश्वर शिक्षण संस्थान नवडिया बेरा पादरू कबडडी प्रतियोगिता मे तहसील मे किया प्रथम स्थान

        सिवाना  63 वीं ब्लॉक स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता मे राजकिय उच्च उत्कृष्ट  प्राथमिक विद्यालय फतडाई नाडी सिवाना मे चल रही कबडडी प्रतियोगिता मे जेतेशवर शिक्षण संस्थान नवङिया बेरा पादरू ने कबडडी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही खिलाड़ी मनोहर सिंह राजपुरोहित व विक्रम देवाशी बदौलत शानदार उम्दा प्रदर्शन से टीम प्रथम पायदान पर रही।

  वही दूसरे स्थान पर इन्द्राणा रहा। वही जहा टीम नवडिया बेरा स्कुल पादरू पहुचने पर टीम एव स्टाफ का फूल माला पहना एवं मुँह मीठा कर ज़ोरदारा से ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप प्रवीण सिंह राजपुरोहित, जगत सिंह राजपुरोहित , गौतम सिंह राजपुरोहित , छैल सिंह राजपुरोहित  , बहादुर सिंह राजपुरोहित , पहलाद सिंह राजपुरोहित, मछर सिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, भवानी सिंह राजपुरोहित, भरत सिंह राजपुरोहित। एव स्कुल स्टाफ अध्यापक छतरा राम देवाशी, कान्ती लाल राजपुरोहित, गौविद मेगवाल तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


  News By राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ (Facebook Page)

जिला स्तरीय ओडिएफ ओलम्पिक 2018 मे कविता राजपुरोहित उप-विजेता रही

जिला स्वच्छता मिशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय ओडिएफ ओलम्पिक 2018 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिरोही अरविंद पैवेलियन में किया गया।


       जिसमे महिला वर्ग कविता राजपुरोहित आमथला निरन्तर दूसरी बार उप-विजेता रही ओर जिला प्रमुख महोदय सिरोही सम्मानित करते हुए । 

     कविता राजपुरोहित को बहुत-बहुत बधाई साथी हम आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करते हैं सुगना फाउंडेशन परिवार

चेन्नई केशरसिंह राजपुरोहित को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि से नवाजा गया

राणावास के निकटवर्ती ग्राम गादाणा के चेन्नई निवासी गौ-भक्त समाजसेवी केशरसिंह राजपुरोहित गादाणा को डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि से नवाजा गया।।


 समाजसेवी में अग्रणी कार्य करने पर द यूनिवर्सल तमिल यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के चेयरमैन पांडिय राजन ने यह उपाधि रविवार को केशर सिंह राजपुरोहित को प्रदान की गई इससे पहले राजपुरोहित को 2015 में तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल के द्वारा राजस्थान गौरव अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं । इसी तहत 2017 में नारायण सेवा संस्थान द्वारा गोल्ड अवार्ड राष्ट्रीय सेवा भूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है आप को यह सम्मान मिलने पर सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई एंड शुभकामनाएं आप आगे भी समाज सेवा के लिए इसी प्रकार तन मन धन से लगे रहें ।
 खेतेश्वर महाराज की जय हो


28.8.18

चेन्नई मे राजपुरोहित बाल संस्कार शाला मे पर्यावरण बचाओ पेड लगाओ का संकल्प दिलाया

       चेन्नई मे राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान चलाकर मनाया रक्षा बंधन का त्योहार चेन्नई के साहुकारपेट क्षेत्र स्थित समुन्द्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन मे प्रत्येक रविवार को संचालित होने वाली राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा रविवार को विधार्थीओ  ने पर्यावरण संरक्षण कि तहत पर्यावरण बचाओ पेड लगाओ ।




       अभियान की तहत विधार्थीयो को पौधो पर राखी बांधकर उनकी रक्षा कर पर्यावरण बचाओ पेड लगाओ का संकल्प दिलाया चेन्नई मे रविवार को एन एस सी बोस रोड स्थित गोल्डन काम्पलेक्स के राजस्थान एसोसिएशन हाल मे राजस्थान पत्रिका एवम एक्सनोरा इन्टरनेशनल चेन्नई के तत्वावधान आयोजित हरित प्रदेश अभियान कि तहत घटते पेड़ो कि वजह से पर्यावरण को देखते हुए रविवार को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बहनो ने अपने भाईयो कि कलाईयो पर राखी बांधी तो भाईयो ने उपहार स्वरूप बहनो को पौधे प्रदान किए इस अवसर पर राजपुरोहित बाल संस्कार शाला बगसिह बागरा ने बताया कि वर्तमान कि स्थति को देखते हुए प्रकृति को बचाने के लिए पेड लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण है । पेड लगाने के साथ उनका संरक्षण करना भी जरुरी है और सभी का कर्तव्य है राजपुरोहित बाल संस्कार के विशिष्ट अतिथि के तौर पर नन्दकिशोर मनोरा ने बताया कि जिस गति से पेड काटे जा रहे है उस गति से नई पौध नही उग पा रही है जिससे प्रकृति का नुकसान होता जा रहा है उन्होंने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और उनको इस दिशा मे कदम उठाने कि जिम्मेदारी लेनी चाहिए बच्चो को पेड लगाने का संकल्प लेकर देश कि रक्षा करनी चाहिए संस्कार शाला कि बालिका खुशी सायला ने बताया कि पर्यावरण कि रक्षा करना आज बहुत ही जरुरी मुद्दा बन गया है पर्यावरण का मुद्दा हमारे देश का मुद्दा है यह हमारा जीवन है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने के साथ पानी बचाने पर भी विचार करना चाहिए


   चेन्नई से बगसिह राजपुरोहित बागरा कि रिपोर्ट।

27.8.18

आज से ब्रह्मास्त्र सेवा दल बीकानेर की ओर से श्री तुलछाराम जी महाराज के चातुर्मास के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं ।

श्री कोलायत जी बीकानेर में बापजी  के चातुर्मास उत्सव में भक्तों और भाविको को सूचित करते हुए परम् हर्ष हो रहा है कि ब्रह्मास्त्र सेवा दल बीकानेर की समस्त कार्य कारणी के सदस्यों द्वारा गुरू महाराज के 38 वें चातुर्मास के दर्शन लाभ लेने हेतु कोई भी राजपुरोहित परिवार के भक्त भाविक श्री कोलायत जी जाना चाहते है तो उन सभी भक्त भाविको के लिए दिनांक 27/08/2018 से लेकर चातुर्मास अंत तक बिलकुल मुफ्त बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं ।


    बस सवेरे 7:30 बजे श्री खेतेश्वर मंदिर बीकानेर से रवाना होकर 8:00 बजे उमेद मिष्ठान भंडार नगर निगम के सामने हनुमान हत्था की सवारी लेकर 8:15 बजे श्री गंगा नगर चौराहे पहुंच कर इन्दिरा कॉलोनी की सवारी लेकर सीधा श्री कोलायत जी रवाना होगी ।

       वही बस रात्रि को वापस बीकानेर के लिए भोजन प्रसाद गृहण करने के बाद 8:30 बजे बीकानेर रवाना होगी ।
     जो कोई भी राजपुरोहित परिवार के भक्त भाविक श्री कोलायत जी चातुर्मास उत्सव में जाना चाहता है तो इस बस का बिलकुल मुफ्त आनंद ले सकते है ।
     
🙏🏼  धन्यवाद 🙏🏼
              निवेदक
        ब्रह्मास्त्र सेवा दल
               बीकानेर

आज पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित का होगा भव्य स्वागत पहुंचेंगे आसोत्रा

 पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित का होगा जोधपुर बाड़मेर बालोतरा में भव्य स्वागत जमानत मिलने के बाद पहली बार पहुचेंगे जोधपुर जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 

 पत्रकार श्री दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने फेसबुक पर लाइव आकर दी जानकारी  कहा मैं पहले से और शक्तिशाली होकर आया हूं आप सभी के सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद करता हु। इस मौके पर उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद दिया  श्रीमान देव किशन जी राजपुरोहित साथी पूर्व कैबिनेट मंत्री शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ तमाम समाज बंधु साथी 36 कौम का आभार व्यक्त किया।



 दुर्गसिंह राजपुरोहित कल जयपुर पहुंचे थे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया । पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर द्वारा और रात्रि विश्राम के बात आज पहुंचेंगे बाड़मेर अपनी कर्मभूमि में जहां सबसे पहले बह्मधाम आसोतरा पहुंचकर गुरु महाराज संत श्री खेताराम जी महाराज के दर्शन करेंगे उसके बाद वह बाड़मेर के लिए रवाना होंगे।

कैबिनेट मंत्री श्री राज के पुरोहित का भव्य स्वागत किया गया मुंबई मे

जैसा की आप सभी को मालूम है कि परम पूज्य गुरु महाराज संत श्री 1008 श्री बालक दास जी महाराज का चातुर्मास इस बार मुंबई में चल रहा है और गुरु महाराज के दर्शन करने पहुंचे  कैबिनेट मंत्री आर के पुरोहित ... इस मौके पर श्री आरके पुरोहित ने पूज्य गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया साथी समाज मुंबई द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया ।

श्री 1008 संत श्री बालक दास जी महाराज का आशीर्वाद लेते हुए कैबिनेट मंत्री श्री राज के पुरोहित जी

विधायक शेरगढ़ द्वारा राजपुरोहित समाज का मान सम्मान नहीं किया

👏🏽 जय खेतेश्वर दाता री👏🏽

      राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान सेखाला में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान राजपुरोहित समाज में लेकिन विधायक महोदय द्वारा राजपुरोहित समाज का मान सम्मान नहीं किया वहां के मंच पर शेरगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष भैरू सिंह जी राजपुरोहित व कनोडिया पुरोहितान के सरपंच श्री चंद्रा देवी राजपुरोहित एवं भाजपा के कद्दावर नेता श्री छगन सिंह जी राजपुरोहित को भी मंच ऊपर वसुंधरा राजे सिंधिया के स्वागत के लिए नहीं बुलाया समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया.

      क्योंकि शेरगढ़ में राजपुरोहित समाज परंपरा वोट भाजपा का है और भाजपा ने राजपुरोहित समाज को वोट बैंक संभल कर रख दिया👏🏽 आने वाले चुनाव में भाजपा को अपनी ताकत बताना है क्योंकि पूरे शेरगढ़ में राजपुरोहित समाज के एक भी व्यक्ति लायक नहीं था मंच पर बुलाने के लिए भाजपा के पास शेरगढ़ में राजपुरोहित समाज के पास 30,000 वोट है तो भी मान-सम्मान नहीं हम निंदा करते हैं

     श्री राजपुरोहित युवा बिग्रेड शेरगढ़ जोधपुर👏🏽

दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मिले दुर्गसिंह राजपुरोहित से और जमानत पर दी बधाई

राजस्थान के गांधी पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पटना से आने पर श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित की जमानत पर दी बधाई साथ मे श्री शिशुपाल सिंह राजपुरोहित निम्बाडा ओर श्री देवकिशन राजपुरोहित

     इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं मन, वचन,कर्म से राजपुरोहित समाज के साथ था, हूँ ,ओर रहूंगा। हर संकट की घड़ी में साथ देता रहूंगा।

    

श्री आत्मानंदजी महाराज जन्मोत्सव पर विद्यार्थी सम्मान समारोह अमदावाद मे

विद्यार्थी सम्मान समारोह अमदावाद अंकतालीका एकत्रिकरण



आत्मीय बंधुओं सादर जयश्री रूघनाथजीरी सा
दिनांक 19 अगस्त को स्वामी श्री आत्मानंदजी महाराज जन्मोत्सव के लिए विचार विमॅश हेतु  मीटिंग रखी गईं थी जीसमे अच्छी संख्या मे समाज बंधु सम्मलीत हुए, निम्न लिखित कायॅ सवॅसहमती से तय हुए!
• श्री आत्मानंदजी महाराज जन्मोत्सव आयोजन 16 September रविवार को मनाना
•16 सीत्मबर को शाम  आत्मानंदजी मागॅ थलतेज मे पुष्पाहार करना तथा यहाँ से युवाओं द्वारा बाईक रेली नीकाली जानी
•  *विधायर्थी तथा प्रतीभा सम्मान समारोह करना* •शिक्षाविद,बुध्धीजीवीयो द्वारा विधार्यथीयो को कारकीरदी मागॅदशॅन करना
•रक्तदान तथा सवॅरोग निदान केम्प का आयोजन करना
•भोजन प्रसादी के लाभार्यथी श्री गोरधनसिहजी पावा
कक्षा 10,11,12 के 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विधार्यथीयो की अंकतालीकाए लेनी है उसमे से प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन विधार्यथीओ का विशेष सम्मान करना है
•स्नातक, स्नातकोत्तर 60% से अधिक अंक की अंकतालीकाए लेनी है
•विशेष योग्यता वाले की भी अंकतालिकाए लेनी
•नशा मुक्ति तथा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर कायॅक्रम करना

माकॅशीट एकत्रीकरण केन्द्र
9824423655 नरेन्द्रजी रूपावास
9374556111 सुरेशजी जवाली
9427336558 मांगीलालजी बारवा
भवरजी सीवाणा 9825278063
9998159863 विनोदजी पराखीया
9998462536 किशोरजी मायलावास
9426340235मगराजजी देसु
9426579232 वेलजीभाई फुंगणी
कीरणजी घासेडी 9978138228
9426008025 ओखजी दाता
9664681918 गीरधारीजी मोदरान
9327189123 नारणजी मंडवारीया
9427521257 प्रकाशजी बारवा
9324424657 बाबुजी सोढा
9428416563 देवसा कुआरडा
भवरजी भावरी 9426599579
9825581564 पोपटलालजी सीधेश्वर
विक्रमजी वावडी 9428735411
छोटुसिह सरवडी  9426579662
राजुसिह ढोला 9978928581
प्रेमसिह सेसली 9723563438
माकॅशीट 7 सीतम्बर तक स्वीकार की जाएगी.!

माकॅशीट के उपर नाम, पीताजी का नाम; स्थानीय पुरा पता, गाव का नाम, मोबाइल नम्बर लीखना जरूरी है
>माकॅशीट  वषॅ 2017-18 की  यानी के गत सत्र की ही देनी है पुरानी नहीं

इस मेसेज को प्रचारित करें आगे भेजे ओर अपना सहयोग प्रदान करे
माकॅशीट कलेक्शन हेतु ओर भी बंधु को अनुकूलता हो तो अपना नाम जोड कर माकॅशीट एकत्रित करें ।

26.8.18

पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित मामले की गंभीरता से होगी जांच-गल्होत्रा

      आइरा ने डीजीपी को मामले से अवगत करवाया

      भारतीय पुलिस सेवा के 1985 बैच के अधिकारी ओम प्रकाश गल्होत्रा ने कहा है कि बाड़मेर के पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित के मामले में गंभीरता से जांच होगी और जो कोई भी दोषी पाया गया उस पर नियमानुसार गंभीर कार्यवाही की जाएगी।

       डीजीपी गल्होत्रा ने दुर्ग सिंह मामले में ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के राजस्थान स्टेट हेड केपी सोनी से ग्यापन लेने के उपरांत बातचींत कर रहे थे। सोनी के साथ आइरा के दौसा जिला प्रधान पवन सोनी व बांदीकुई प्रधान रविन्द्र शारदा भी उपस्थित थे। गल्होत्रा ने बताया कि गृह मंत्रालय से दुर्गसिंह मामले में जांच के लिये आज ही आदेश आये हैं और कल तक जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया जाएगा।गल्होत्रा ने दुर्गसिंह मामले में एसपी बाड़मेर की जल्दबाजी पर हैरानी प्रकट की और आइरा को विश्वास दिलवाया कि राज्य की पुलिस पत्रकार ही नहीं आमजन के साथ भी न्याय करेगी और कहीं कोई गलती हुई है तो उसकी सजा भी नियमानुसार तय है ,जो दी जा सकती है।करीब पन्द्रह मिनट तक डीजीपी गल्होत्रा ने दुर्गसिंह मामले में स्टेट हेड केपी सोनी से बातचींत कर विश्वास दिलवाया कि राजपुरोहित नाइंसाफी हुई है तो इंसाफ भी जल्द होगा।आइरा ने अंत में डीजीपी सर का आभार जताया।

25.8.18

राजपुरोहित एकता मिशन महासम्मेलन 10 सितंबर को होने वाला है

मेरे समस्त राजपुरोहित समाज बन्धुओ ,, पिछले 10 दिनों में जिस तरह से राजपुरोहित समाज के लोगो को sc-st एक्ट के तहत षड्यंत्र रचकर फ़साने का जो घिनोना खेल खेला गया,, उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जा सकता,,बन्धुओं ये खेल हमारे समाज बन्धुओ के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा,,ऐसा प्रतीत हो रहा है।


      इसलिये सपूर्ण राजपुरोहित समाज सभी आपसी मतभेद भूलकर एक होकर ,,इस महाविनाशकारी कानून और असामाजिक तत्वों का सामना करने का समय आ गया है,,राजनीतिक से लेकर सभी तरह के विचारों और मतभेदों को भुलाकर समाज के ऊपर आने वाले संकट से डटकर सामना करने को लेकर 10/9/2018 को ओढवारा में मीटिंग रखी गई है, जिसमे सर्व राजपुरोहित समाज को एकत्रित होकर ,समाज की एकता और समाज का विकास समाज मे सुधार को लेकर,,समाजहित में अपने अपने विचार रखने के अवसर प्रदान करें,, अभी अपने समाज मे अपने समाज के आपसी व्यक्तित्व जानने के बजाय समाजहित को लेकर समय का सही इस्तेमाल करने में ही हम सबके लिए ओर समाजहित के लिए बेहतर रहेगा,,राजपुरोहित एकता मिशन,,जिंदाबाद,,

पत्रकार दुर्गसिंह प्रकरण में केंद्रीय विधि राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन


        बाड़मेर के पत्रकार श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित को बिहार में झूठे मुकदमे में फॅसा कर, षडयंत्र पूर्वक गिरफ्तार करने के विरोध में तथा षडयन्त्रकारियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर


आज केंद्रीय विधि राज्य मंत्री श्री पी पी चौधरी साहब को सर्व समाज द्वारा एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित मादा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री करणसिंह नेतरा, मारवाड़ जंक्शन प्रधान श्री सुमेरसिंह कुम्पावत, डेयरी चैयरमैन प्रतापसिंह बिठिया, भाजपा नेता शंकरसिंह देवली, भाजपा नेता पुनाराम चौधरी, रानी उपप्रधान किशोरसिंह पिलोवनी, भाजपा नेता सुरेश पूरी गोस्वामी, भाजपा नेता सवाईसिंह बांता, भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह बारवा व सुजाराम चौधरी के नेतृत्व मे कई लोगो की उपस्थिति के साथ डायलाना (पाली) में ज्ञापन दिया गया । केंद्रीय मंत्रीजी ने दुर्गसिंह प्रकरण में पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया ।
🙏

दुर्ग सिंह की जमानत में एक बार फिर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयास काम आए।

फिर मानवेन्द्र सिंह का दबाव काम आया,नीतीश कुमार के दखल से मिली जमानत दुर्ग सिंह को

बाड़मेर पटना पुलिस द्वारा कथित एस सी एस टी केस में गिरफ्तार किए गए पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को आज न्यायालय ने जमानत दे दी।।

         दुर्ग सिंह की जमानत में एक बार फिर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयास काम आए। मानवेन्द्र सिंह ने दुर्ग सिंह के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की थी।गौरतलब है नीतीश कुमार की जसवंत सिंह  जसोल के परिवार से घनिष्ठता है। मानवेन्द्र सिंह की बात पर नीतीश ने गौर कर जांच बिठाई।।जांच के साथ ही उन्होंने इस मामले पर पैरवी भी की।।मानवेन्द्र सिंह के इन प्रयासों के लिए आभार।।

24.8.18

पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित को बिहार के पटना स्थित बेऊर जेल से मिली जमानत

बाड़मेर के पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित को बिहार के पटना स्थित बेऊर जेल से मिली जमानत ओर देवकिशन राजपुरोहित , शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा पटना में मौजूद ।

बेल ग्रांटेड
      संपूर्ण बैल आर्डर का हिंदी रूपांतरण आप भी पढ़िए

विशेष न्यायाधीश स्कीस्ट (पी) अधिनियम पटना विशेष न्यायालय संख्या 261 2018 राकेश पासवान वर्र्स का न्यायालय। विशेष शिकायत केस संख्या, 261/2018 यू / एस 406 आईपीसी और 301) (बी) (आरएक्स) के एससी के संबंध में 21.8.2018 से हिरासत में रहने वाले आरोपी दुर्गेश सिंह @ दुर्ग सिंह की ओर से दुर्गा सिंह सिंह ऑर्डर बेल याचिका / एसटी (पी) अधिनियम, उसके एलडी द्वारा दबाया गया है। वकील, जिन्होंने प्रस्तुत किया है कि याचिकाकर्ता निर्दोष है और उसने कोई अपराध नहीं किया है और झूठा साबित हुआ है, वह बाड़मेर में भारत समाचार में एक प्रेस रिपोर्टर है और उसके पास कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इसे आगे प्रस्तुत किया गया है कि यह अवसर 7.5.2018 का है और शिकायत 31.5.2018 को बहुत देरी के बाद दायर की गई थी और कोई स्पष्टीकरण नहीं है, याचिकाकर्ता न तो पत्थर व्यवसाय से संबंधित है, न ही वह शिकायतकर्ता से संबंधित है, तदनुसार, उन्होंने जमानत पर उन्हें बड़ा करने के लिए प्रार्थना की है। Ld। Spl। पी.पी. साथ ही एलडी। शिकायतकर्ता के वकील ने जमानत के भुगतानकर्ता का विरोध किया है और प्रस्तुत किया है कि याचिकाकर्ता के खिलाफ पर्याप्त सामग्री है और जमानत के लिए उनकी प्रार्थना को खारिज कर दिया जा सकता है दोनों पक्षों को सुनकर, मेरे पास रिकॉर्ड को समझने और इसके बारे में जानकारी देने का अवसर है, यह है स्पष्ट है कि एक राकेश पासवान ने याचिकाकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि 7.5 2018 को उन्हें अपने घर से खींच लिया गया था और उनके द्वारा हमला किया गया था, पेटीट्लोनर ने भी जाति के नाम पर फोन करके उसका दुरुपयोग किया था। पूछताछ के दौरान दो गवाहों अर्थात् सुरेश प्रसाद और संजय कुमार @ संय सिंह की शिकायतकर्ता के एसए के अलावा जांच की गई थी। इस रिकॉर्ड में मामले में रहने के बीस दिनों से अधिक की देरी के बारे में पता चलता है और इसके बारे में कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण नहीं है, याचिकाकर्ता को गिरफ्तार किया गया था इस मामले में उनके खिलाफ जारी वारंट के निष्पादन में और वह 21.8.2018 से हिरासत में है। रिकॉर्ड पर परिस्थितियों के साथ तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, मुझे याचिकाकर्ता को 5000 / - रुपये के बांड को प्रस्तुत करने पर जमानत पर विस्तार करना उचित लगता है, जिसमें प्रत्येक शर्त की शर्त है कि वह इस मामले के आगे शारीरिक रूप से होना चाहिए। डिक्टेटेड टी / सी स्प्ल पर मौजूद है। न्यायाधीश, एससीएसटी (पी) अधिनियम, पटना
    जस्टिस एमके सिन्हा

पटना-एससी एसटी एक्ट के तहत जेल में बंद बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को मिली जमानत

                     Breaking News
    पत्रकार दुर्ग सिंहजी राजपुरोहित को जमानत मिली

पटना-एससी एसटी एक्ट के तहत बेउर जेल में बंद राजस्थान बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को मिली जमानत।
ये जानकारी श्री देवकिशन जी की फेसबुक वॉल लिए है 
राजास्थान के मित्रों बधाई

दुर्गसिंह को जमानत मिल गई है। कल कागजी कार्यवाही पूरी कर हम शीघ्र आ रहे है। देवकिशन राजपुरोहित
आपके मार्गदर्शन व आपकी समाज सेवा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय योगदान के लिए हमेशा याद यादगार के पल ऐसे सजा एसी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आपने अपने शिष्य के लिए पटना जा कर कार्यवाही की हम तो सिर्फ और सिर्फ फेशबुक ओर वाटसेप पर टिप्पणी करते रहे है।

मामला हाई प्रोफाइल लोगो से जुड़ा होने पर बिहार के डीजीपी ने पत्रकार दुर्ग सिंह प्रकरण में दिए जांच के आदेश। 
हम उनका दिल से स्वागत करते है। अब तो लगता है राजस्थान सरकार को भी CBI जांच का आदेश देना चाहिये, ताकि सत्यता के ही साथ इस फर्जी प्रकरण में संलिप्त सफ़ेदपोशो की असलियत जनता दरबार मे उजागर हो व पीड़ित पक्ष को न्याय मिलें!!

22.8.18

22 को IG ऑफिस पहुचे भगवा सवयं संघ के सुरेश सिंह राजपुरोहित नोरवा PM और CM को अपने खून से पत्र लिखेंगे


आज 22 अगस्त को सुबह 11 बजे IG ऑफिस पहुचे भगवा सवयं संघ के सुरेश सिंह राजपुरोहित नोरवा PM और CM को अपने खून से पत्र लिखेंगे जोधपुर में जितने भी अपने समाज के लोग है वो ज्यादा से ज्यादा पहुचे और पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित को जूठा फसाया गया है उनके समर्थन में ज्यादा से ज्यादा पधारे
समस्त राजपुरोहित समाज

#बाड़मेर के पत्रकार श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित को #बिहार पुलिस ने अवैधानिक रूप से घटिया और संकीर्ण राजनीति के दबाव के चलते हिरासत में ले रखा है ! पत्रकारिता की स्वतंत्रता का पूर्ण पक्षधर हूँ, दुर्भाग्य इस बात का है कि #बाड़मेरपुलिस में मामले को उच्चित परीक्षण किए बिना दुर्गसिंह को गिरफ्तार कर लिया ! उक्त मामले में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और डीजीपी से निवेदन है मामले में हस्तक्षेप कर दुर्गसिंह को तत्काल रिहा करे !

#Barmer #Rajasthan #पत्रकार #Media #BiharGoverment #BiharPolice #RajasthanPolice  #MLAKhinwsar

बाड़मेर के पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी बनी राजस्थान व बिहार सरकार के लिए सिरदर्द,

ब्रेकिंग न्यूज़:- बाड़मेर के पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी बनी राजस्थान व बिहार सरकार के लिए सिरदर्द, दोनों राज्यों सहित देशभर की मीडिया दोनों राज्यों के सरकारों के खिलाफ हो गई है वही पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेन्द्र सिंह भी पत्रकारों के समर्थन में आ गए है,

     अब दोनों राज्यो की सरकारों के लिए इन पत्रकार संघठनो से पार पड़ना मुश्किल लग रहा है,दुर्गसिंह राजपुरोहित इंडिया न्यूज टीवी चैनल के सवांददाता है,राजस्थान में हमेशा चर्चा में रहने वाले दुर्गसिंह इस समय देशभर में उनकी गिरफ्तारी चर्चा बनी हुई है,गिरफ्तारी का मुद्दा देश के प्रधानमंत्री आवास तक भी पहुंच गया है।

आहोर MLA शंकरसिंह राजपुरोहित के साथ में उमड़े बाड़मेर में पत्रकार दुर्गसिंह को न्याय दिलावे सरकार


आहोर विधायक श्री शंकरसिंह राजपुरोहित ने टीवी पत्रकार श्री दुर्गसिंह को बिना किसी पूछताछ के गिरफ्तार करने को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को आड़े हाथो लिया,उन्होंने कहा दुर्गसिंह पत्रकार है कोई दुर्दांत आतंकवादी या राष्ट्रद्रोही नही जिसे बिना किसी पड़ताल के गिरफ्तार करके पटना भेजना कहां तक उचित है?? आहोर विधायक बाड़मेर जिला कलेक्टर नकाते शिवप्रसाद से इस प्रकरण को लेकर मिले।

               आज क्या हुआ (ब्रेकिंग न्यूज़)
पटना कोर्ट में पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित को पुलिस ने किया पेश । न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा


 आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

21.8.18

दुर्ग सिंह राजपुरोहित के समर्थन में आज सरदार शहर के पत्रकारों ने दिया ज्ञापन




सरदारशहर. बाड़मेर के पत्रकार दुर्गसिंह के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार करने का पत्रकार संघ ने विरोध जताया तथा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि पत्रकार की न्यूज को दबाने के लिए भाजपा नेताओं के इसारे पर बिहार में एससी एसटी का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर पत्रकार को गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या है। जब पत्रकारों ने मुकदमा दर्ज कराने वाले से पुछताछ की तो उसने स्पष्ट कह दिया कि वह न तो कभी राजस्थान गया और न दुर्गसिंह नामक व्यक्ति को जानता है। यहां मुझसे हस्ताक्षर जरूर करवाए गए। उसने किसी प्रकार कोई मुकदमा नहीं करवाया।
 इस प्रकार भाजपा नेताओं की ओर से पत्रकारों की कलम को दबाने की  कुचेष्टा की जा रही है। देश का पत्रकार इसको सहन नहीं करेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश गौड़, महासचिव नरपालसिंह राठौड़, हनुमान वर्मा, सत्यनारायण सोनी, मनोज दर्जी, पवन शर्मा, विवेकपालसिंह राठौड़, महेश पारीक, मुरली बोचीवाल, गजेन्द्रसिंह, हनुमान सोनी, ललित राजपुरोहित, कुलदीप राव, दीनदयाल लाटा आदि पत्रकार उपस्थित थे।

20.8.18

आन्ध्र प्रदेश से लापता उत्तम कुमार राजपुरोहित की तलाश


    जालौर जिले के बागोङा तहसील के नवापुरा गांव के उत्तम  कुमार सुपुत्र श्री हबताराम राजपुरोहित की तलाश उत्तम कुमार हाल मे आन्ध्र प्रदेश के श्री काकुलम जिले के नरसापेटा गांव मे रहता था जो कि दिनांक 16/8/2018 से लापता है ईसके घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है परिवार का रो रो  आपको अगर इस बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करें
     News by  SP news 24 से धन्नाराम राजपुरोहित की रिपोर्ट*
 9079288544

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

बालोतरा कालूडी प्रकरण को लेकर सर्व समाज ने SDM को ज्ञापन सौंपा

        आज बालोतरा कालूडी प्रकरण को लेकर सर्व समाज ने SDM को ज्ञापन सौंपा जिसमें सर्व समाज ने मेघवाल समाज द्वारा झूठा बेबुनियादी षड्यंत्र के तहत राजपुरोहित समाज के खिलाफ जो FIR जो केस दर्ज कराएं हैं

     उसके खिलाफ ज्ञापन सौंपा जिसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना माली समाज के लोग चौधरी समाज के लोग चारण समाज के लोग तथा कई समाज के मौजूद लोग  राजपुरोहित समाज द्रोणा सेना विप्र फाउंडेशन तथा समाज के कई गणमान्य नागरिक झूठे प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया निष्पक्ष न्याय की मांग की गई निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

19.8.18

वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित को एससी एसटी का एक फर्जी प्रकरण बनाकर गिरफ्तार कर लिया है।

इंडिया न्यूज राजस्थान के #वरिष्ठ_पत्रकार_दुर्गसिंहजी_राजपुरोहित को एससी एसटी का एक फर्जी प्रकरण बनाकर गिरफ्तार कर लिया है। बिहार में बने इस फर्जी प्रकरण में बाडमेर पुलिस ने कारवाई की है।

 दुर्ग सिंह जी बेहद ईमानदार और निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार हैं। ये जिदंगी में कभी बिहार गए ही नहीं। बाड़मेर पुलिस ने दबाव में आकर दुर्ग सिंह को आज सवेरे उठा लिया। पुलिस ने जो प्रकरण बनाया है, उसमें एससी एसटी एक्ट और धारा 406 लगाई है। ये गिरफ्तारी एसपी पटना के आदेश पर हुई है। ये सरकार पत्रकारों की आवाज दबाना चाहती है। हम  लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कार्रवाई का विरोध करते है....

हम सभी जानते हैं कि एससी एसटी एक्ट लगभग 70% मामले फर्जी दर्ज होते हैं जनरल कैटेगरी के लोगों पर एक प्रकार से यह प्रेशर बनाने के लिए कुछ जाति विशेष के लोगों द्वारा इस प्रकार के झूठे मामले दर्ज करवाए जाते हैं जिसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस एक्ट को संशोधन करने की बात कही गई थी लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक के चक्कर में इस प्रकार के एक्ट में कोई संशोधन नहीं करना चाहती इसलिए हम इस मामले की कड़ी निंदा करते हैं।

16.8.18

अर्जुन सिंह राजपुरोहित फुलासर व्यक्ति विशेष ...

   व्यक्ति विशेष .........

            श्री अर्जुन सिंह जी फुलासर ( Retired R P S )

      जैसलमेर जिले के फुलासर गाँव निवासी सेवनिवृत्त थानेदार आदरणीय खिवसिंह जी के पुत्र श्री अर्जुन सिंह जी का जन्म 01/08/1957 को हुआ ।

      छात्र जीवन से ही आप श्री के मन में देश सेवा में कुछ कर जाने की लगन के कारण आपने BA, LLB,DCLL की पढ़ाई कर RPS बने ।

      1980 में राजस्थान सरकार  ने आपको पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रूप में चुना. ।
       1983-1990 तक आपने Assistant Central Intelligence Officer For Intelligence Bureau “I B” के रूप में दिल्ली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें Anti-terrorist, Anti-Espionage,Anti-Sabotage operations आदि प्रमुख थे. ।

        1994 में आपको गणतंत्र दिवस पर “ Inspector of Police” की सेवाओं के लिये “certificate of excellence “ का अवार्ड दिया  गया और 1999 में “उत्तम सेवा चिन्ह “ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

        आपकी सेवा को देखते हुवे राजस्थान सरकार ने पद्दोन्नत करके DYSP बनाया और International Task Force जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदार दी जिसे भली प्रकार निर्वाहन करके “United Nation Special Medal “ अवार्ड प्राप्त किया। DY-SP के रूप में आपने Anti-Corruption Bureau (ACB) में कई भ्रष्ट अधिकारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया और राज्य स्तर का अवार्ड पाया।.

      2006 में आपको राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आज़ाद के हाथो “ president’s police medal “ का सम्मान मिला व  DY-SP के रूप में Vigilance व Circle Officer की ज़िम्मेदारी भी निभाई।

      आप की विशेष सेवाओं की बदोलत Additional S P के रूप में पदोन्नत किया गया और इस पद पर आप ने विशेष छाप छोड़ी। .

      सेवानिवृत्ति के बाद वर्तमान में आप राजस्थान रोयल्स क्रिकेट टीम के Security Adviser के रूप में सेवाए दे रहे है।

     समाज के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुवे राजपुरोहित समाज के आँखो के तारे बन गये और समाज के हर व्यक्ति की मदद कर सही दिशा दिखाने का जज्बा आपने दिखाया

     एक ज़ाम्बाज पुलिस ऑफ़िसर के रूप में आपने डकेती, मर्डर, बलात्कार ,अपहरण व रिश्वत खोरी के कई मामलों को सुलझा कर देश सेवा की मिशाल क़ायम की।समाज व देश सेवा कर आप ने अपने परिवार व राजपुरोहित समाज का नाम रोशन किया समाज आपका तहेदिल से आभार प्रकट करता है।

             धन्यवाद
आपकी सेवा में टीम पाँचजन्य

यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

चेन्नई के राजपुरोहित बाल संस्कार शाला मे हुआ साध्वी संतोषबाई बिकरलाई का स्वागत


चेन्नई के राजपुरोहित बाल संस्कार शाला मे हुआ साध्वी संतोषबाई बिकरलाई का स्वागत चेन्नई के साहुकारपेट क्षेत्र स्थित समुन्द्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन मे प्रत्येक रविवार को संचालित होने वाली राजपुरोहित बाल संस्कार शाला मे रविवार सुबह 10-00 बजे साध्वी संतोषबाई बिकरलाई का आगमन हुआ जिनका राजपुरोहित बाल संस्कार शाला द्वारा माल्यार्पण स्मृति चिह्न एवं पाठयपूस्तिका प्रदान कर स्वागत किया।

        इस अवसर वे विधार्थीओ को अपने प्रवचन मे बताया कि   संस्कार ही जीवन कि धरोहर है संस्कारो से ही चरित्र का निर्माण होता है उन्होने बताया कि संस्कार ही मानव कि सबसे बडी पूंजी है इसलिए अभिभावक अपने बच्चो कि संस्कार शाला मे भेज कर सुसंस्कारी बनाए मां बाप कि सेवा करे ये ही सबसे बडा तीर्थ है जीवन विनम्रता रखे झुकने कि प्रवृति रखे इस अवसर पर उनका संस्कार शाला कि बालिका खुशी सायला हेमलता बासडाधनजी ने माल्यार्पण कर एवं रमेशसिह सांकरणा व गोपाल गोपालसिह बासडाधनजी ने पाठयपूस्तिका एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन नन्दकिशोर मनोरा ने किया कार्यक्रम कि रूपरेखा बगसिह बागरा ने तय की।

 चेन्नई से बगसिह राजपुरोहित बागरा की रिपोर्ट

       यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर (Join this site) अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह राजपुरोहित

13.8.18

विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ द वर्ड रिकॉर्ड राजपुरोहित समाज के नाम का विश्व स्तर पर परचम लहराने वाला हैं

               मेरा समाज के नाते विशेष निवेदन-

       एक अच्छा मिशन लेके विश्व रिकॉर्ड (गिनीज बुक ऑफ द वर्ड रिकॉर्ड) की और 25000 किलोमीटर साईकल पर्यावरण संरक्षण यानि मेरा देश हरा भरा हो ऐसी यात्रा कर पुरे भारतवर्ष में 1 वर्ष तक हर कस्बे से निकल कर अपने राजपुरोहित समाज के नाम का विश्व स्तर पर परचम लहराने की और जल्द ही अपनी यात्रा करने वाले पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह राजपुरोहित लंगेरा का अपनी इच्छानुसार फाईनेंसियल सपोर्ट करने की गुजारिश कई सपोर्ट मिला है पर अभी और सपोर्ट की जरुरत है व आपसे उम्मीद है।
जो भी मेरे समाज के उद्यमी, व्यापारी, अधिकारी, सरकारी कर्मचारी या अन्य समाजबंधु जो अपनी इच्छानुसार मदद करने के लिए अपना योगदान देकर यात्रा को सफल बनावे इस यात्रा के सफल हो जाने से समाज का नाम विश्व की धरोहर पर एक पहचान बन जाएगी।  इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि नरपत सिंह राजपुरोहित को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।

                        आपका आभारी
              Madan singh rajpurohit

10.8.18

चलो बाड़मेर चलो ऱडवा हत्याकांड को लेकर सीबीआई जांच की मांग

🚨 समस्त राजपुरोहित समाज बाड़मेर जैसलमेर जालौर जोधपुर

      रडवा गांव मैं कुछ साल पहले बलात्कार व हत्याकांड के मामले को लेकर सरवन सिंह और गेवर सिंह राजपुरोहित रडवा दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गत दिनो पहले उनको फांसी की सजा सुनाई गई है उसको लेकर राजपुरोहित समाज की मीटिंग बाड़मेर छात्रावास दिनांक 17 8: 2018 को रखी गई है जिसमें समस्त राजपुरोहित समाज को पधारना है    

             भाइयों को न्याय के लिए राष्ट्रपति के नाम से बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन कऱना है तो समस्त राजपुरोहित समाज से विनती है की समाज को न्याय दिलाने जरूर पधारें अगर कोई भाई समाज के लिए कुछ करना चाहता है तो 17 तारीख को बारे में जरूर पधारें

             राजपुरोहित छात्रावास बाड़मेर मैं समाज के समस्त संगठनों से एवं समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं सभी पधार कर श्रवण सिंह और घेवर सिंह को न्याय दिलाएं और सीबीआई जांच की मांग करें

jethu Rajguru
+919924339100
+919950339100

5.8.18

राजपुरोहित को जानना चाहते हो? मैं आपको बताता हूँ कि राजपुरोहित कौन है...अभय सिंह जसोल


राजपुरोहित को जानना चाहते हो? मैं आपको बताता हूँ कि राजपुरोहित कौन है।

राजपुरोहित वह है जो वशिष्ठ के रूप में केवल अपना एक दंड जमीन में गाड़ देता है,जिससे विश्वामित्र के समस्त अस्त्र शस्त्र चूर हो जाते हैं और विश्वामित्र लज्जित होकर कह पड़ते हैं-
धिक बलं क्षत्रिय बलं,ब्रह्म तेजो बलं बलं।
एकेन ब्रह्म दण्डेन,सर्वस्त्राणि हतानि में।
(क्षत्रिय के बल को धिक्कार है। राजपुरोहित का तेज ही असली बल है। राजपुरोहित वशिष्ठ का एक ब्रह्म दंड मेरे समस्त अस्त्र शस्त्र को निर्वीर्य कर दिया)

राजपुरोहिता वह है जो परशुराम के रूप में एक बार नहीं,21 बार आततायी राजाओं का संहार करता है।जिसके लिए भगवान राम भी कहते हैं-

विप्र वंश करि यह प्रभुताई।
अभय होहुँ जो तुम्हहिं डेराई।
जिनके विषय मे यह श्लोक प्रसिद्ध है-

अग्रतः चतुरो वेदाः पृष्ठतः सशरं धनुः ।
इदं ब्राह्मं इदं क्षात्रं शापादपि शरादपि ।।

चार वेद मौखिक हैं अर्थात् पूर्ण ज्ञान है एवं पीठपर धनुष-बाण है, अर्थात् शौर्य है,अर्थात् यहां ब्राह्मतेज एवं क्षात्रतेज, दोनों हैं । जो कोई इनका विरोध करेगा, उसे शाप देकर अथवा बाणसे परशुराम पराजित करेंगे । ऐसी उनकी विशेषता है ।
राजपुरोहिता वह है,जो दधीचि के रूप में अपनी हड्डियों से बज्र बनवाकर,वृत्तासुर का अंत कराता है।जब तक धरती है,इतिहास मिट नहीं सकता

राजपुरोहित वह है,जो चाणक्य के रूप में,अपना अपमान होने पर धनानन्द को चुनौती देकर कहता है कि अब यह शिखा तभी बँधेगी जब तुम्हारा  नाश कर दूंगा और ऐसा करके ही शिखा बाँधता है।

राजपुरोहित वह है जो अर्थ शास्त्र की ऐसी पुस्तक देता है,जो आज तक अद्वितीय है।

राजपुरोहित वह है जो पुष्य मित्र शुंग के रूप में मौर्य वंश के अंतिम सम्राट बृहद्रथ को ,उठाता है तलवार और स्वाहा कर देता है।भारत को बौद्ध होने से बचा लेता है।यवन आक्रमण की ऐसी की तैसी कर देत ब्राह्मण है
राजपुरोहित वो है जिसने महाराणा प्रताप व उनके भाई शक्ति सिंह के मध्य युद्ध को रोकने के लिए,उनके समक्ष चाकू से अपनी ही हत्या कर दिया था।पता नहीं है तो श्याम नारायन पांडेय का महाकाव्य हल्दी घाटी,प्रथम सर्ग की ये पंक्तियां पढ़ो-

उठा लिया विकराल छुरा 
सीने में मारा राजपुरोहित ने। 
उन दोनों के बीच बहा दी 
शोणित–धारा ब्राह्मण ने।।

वन का तन रँग दिया रूधिर से 
दिखा दिया¸ है त्याग यही। 
निज स्वामी के प्राणों की 
रक्षा का है अनुराग यही॥ 

राजपुरोहित था वह राजपुरोहित था¸ 
हित राजवंश का सदा किया। 

राजपुरोहित ही थे वो द्रोणाचार्य जिनके कोप और क्रोध से बचने के लिए स्वयं ब्रह्माजी ओर भगवान श्री कृष्णा को भी वचन और कपट से उनसे ब्रह्मास्त्र का प्रयोग नही करने दिया।

     आप उन महान पुर्वजो की संतान हो काल भी आपसे भयभीत रहेगा अगर आप अपने राजपुरोहितान धर्म का पालन करोगे।

इसलिए मेरे समाज के युवा भाइयो आप अपने इतिहास शौर्यता संस्कार के हिसाब से रहो लोग आपको स्वयम राष्ट्रगुरु की नजरो से देखेंगे।

और अधिक जानकारी चाहिए तो मेरे इनबॉक्स में मेसेज करना।

अभय सिंह राजपुरोहित जसोल


भाजपा ने किया राजपुरोहित समाज के साथ सौतेला व्यवहार


नवनियुक्ति प्रदेश कायॅकारीणी मे समाज की उपेक्षा....... मोहनभाई देशप्रेमी

जयपुर । राजपुरोहित समाज लम्बे समय से भाजपा का वोट बैंक बनकर अपना और समाज का राजनितिक नुकसान कर रहा है
        समाज करीब 90%भाजपा के पक्ष मे मतदान करती आ रही है साथ ही भाजपा द्घारा राजपुरोहित समाज के साथ धोखा देकर लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।प्रदेश की करीब 16 विधानसभा श्रेत्र मे समाज का बाहुल्य है।और टीकट मात्र एक आहोर से दिया।साथ ही एकलौते विधायक को कैबिनेट मे जगह नही दी।तथा राजस्थान गौ सेवा आयोग का पद भी हाथ से निकल गया।तथा सिरोही जिला प्रमुख बनाने मे भी राजपुरोहित समाज के साथ धोखा हुआ।तथा पिण्डवाडा नगरपालिका चैयरमैन खुश्बु राजपुरोहित को षडयंत्र के साथ हटाया गया।आज सिरोही भाजपा संघठन मे समाज बंन्धु लगन निष्ठा के साथ जीजान से काम कर रहे है लेकिन सत्ता मे समाज के साथ सौतेला व्यवहार जारी है।साथ ही वतॅमान भाजपा राजस्थान प्रदेश कायॅकारीणी मे राजपुरोहित समाज को पुरी तरह नजर अंदाज किया।आज एक भी समाज बंन्धु को प्रदेश कायॅकारीणी मे जगह नही दी।जो गंभीर चिंतन और मंथन का विषय है।हम जिस रूप मे भाजपा को मतदान करते है उस रूप और अनुपात मे हमारे आठ दस विधायक सांसद और कैबिनेट मंत्री होना चाहिए जबकी हमारा राजनितिक अस्थित्व भी भाजपा के राज मे दिनोदिन खंडित होता जा रहा है।इस दिशा मे समाज के जागरूक लोगो अपने प्रतिनिधित्व की पुरजोर मांग करनी चाहिए अन्यथा स्थिति और भयानक होगी और हक के लिए जागरूक होना होगा।वरना आने वाले दिनो मे समाज का राजनितिक अस्तित्व खतरे मे होगा।समाज को संघठन मे छोटा-मोटा पद देकर  मात्र खानापूतिॅ की जा रही है जबकी सत्ता मे भागीदारी से कोसो दूर हम है।और आने वाले चुनाव मे मुहतोड जवाब देने की जरूरत है।वरना स्थिति और घातक व नाजूक होगी।समय रहते संभलने की जरूरत है।


1.8.18

कवि ओर साहित्यकार रवि पुरोहित का जीवन परिचय एवं साहित्य क्षेत्र में उपलब्धिया


प्रिय मित्रों 
राजपुरोहित समाज की कला से जुड़ी हस्तियों के परिचय एवम उपलब्धियों की कड़ी मे आज हम कवि एवम साहित्यकार श्री रवि जी पुरोहित को लेकर आये है। 
साहित्य साधना के परम उपासक श्री रविजी की साहित्य क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान है ।

5 जून 1968 में जन्मे रवीजी मूल बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के निवासी है और हाल बीकानेर में राजस्थान सरकार अधीनस्थ लेखा सेवा में कार्यरत है ।
आपने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय अजमेर से 1989 में वाणिज्य स्नात्तक की डिग्री परीक्षा उतीर्ण की ,ततपश्चात 1991 में हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। 
फिर वर्ष 2010 में आपने महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय बीकानेर से राजस्थानी भाषा मे एम. ए. की डिग्री उतीर्ण की ।।

शोध सर्वे - 
मरुभूमि शोध संस्थान श्री डूंगरगढ़ में वर्ष 1989 से 1991 तक आप मानस शोध में सहायक रहे है ।
'चुरू अंचल रा लोक देवतावां अर लोक मान्यतावां ' इस विषय पर आपके शोध कार्य चालू है ।
साक्षरता के क्षेत्र में सरकारी एवम गैर सरकारी प्रयास में दशा एवम दिशा के लिए शिक्षा समाज और चेतना में आपकी शैक्षणिक परियोजना की भूमिका रही है। 

सदस्यता -- 
साहित्य अकादमी नई दिल्ली के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के वर्तमान में आप सदस्य है । राजस्थानी भाषा साहित्य एवम संस्कृति अकादमी बीकानेर की पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग तदर्थ उप समिति का संयोजकीय दायित्व एवम सदस्यता रही वर्ष 2012 से 2014 तक ।
वर्ष 2006 से 2008 तक आप राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर की सरस्वती सभा के सदस्य रहे है। 
ASIA PACIFIC WHO*S WHO के आप पंजीबद्ध रचनाकार है ।
राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ के आप आजीवन सदस्य है और वर्तमान में इसके सयुंक्त मंत्री भी है ।
राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ , सार्वजनिक पुस्तकालय श्रीडूंगरगढ़ की आजीवन सदस्यता और प्रबन्ध समिति के पूर्व सदस्य भी है । 

लेखन -- 
प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में कहानी ,कविता , निबन्ध , व्यंग्य , आलोचना , लघुकथा , फीचर आलेख आदि का सन 1985 से लगातार प्रकाशन होता आ रहा है ।
आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों एवम दूरदर्शन तथा अन्य चैनलों पर आपकी विविध विधाओं की रचनाओं का प्रचुर प्रसारण होता रहता है। 
कई संपादित संकलनों में रचनायें संकलित है। 

प्रकाशन - 
चमगूंगो (1991) , हासियो तोड़ता सबद (1996) , राजस्थानी बाल कविता संगह 'तिरंगों' (2006) और उतरूँ उँडे काळजै''(2015) इत्यादि राजस्थानी कविता संग्रह प्रकाशित हो चुकी है ।
सेना के सूबेदार (2006) और 'आग अभी शेष है (2018) हिंदी कविता संग्रह का प्रकाशन। 
एक और घोंसला(1997)और धुले-धुले चेहरे (2015) हिंदी कहानी संग्रह का प्रकाशन तथा हिंदी व्यंग्य निबन्ध संग्रह "सपनों का सुख " का 2006 में प्रकाशन हो चुका है । 
काव्य संग्रह " उतरूँ उँडे काळजै " का हिंदी अंग्रेजी संस्कृत तथा पंजाबी में अनुवाद कर चुके है और गुजराती भाषा मे अनुवाद का कार्य जारी है ।
कुछ कविताओं का नेपाली उड़िया मराठी और बांग्ला भाषा मे भी अनुवाद हो चुका है। 

सम्पादन - 
'यादां रै आँगणीये ऊभा उणीयारा" (राजस्थानी रेखांचित संग्रह ) , आंखों में आकाश , राजस्थान शिक्षा विभाग के लिए बाल साहित्य संग्रह का 2012 में सम्पादन। 
उकळती ओकळ सूं उपज्या आखर , (श्री श्याम महर्षि री काव्य सिरजण समग्र ) ।
राजस्थली , लोक चेतना की राजस्थानी तिमाही का पिछले 25 वर्षों से प्रबन्ध प्रकाशन। 
जागती जोत (राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की मुख पत्रिका) का एक वर्ष तक सम्पादन ।
"हस्तक्षेप" ( साहित्यिक फोल्डर के चार अंको का सम्पादन ) 
एक दर्जन से अधिक अभिनंदन ग्रन्थों एवम स्मारिकाओं का सम्पादन। 

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ,राजस्थानी भाषा की एकेडमियों एवम कई प्रतिष्ठित एजेंसियों द्वारा आयोजित-प्रायोजित राष्ट्रीय , राज्य स्तरीय और आंचलिक समारोहों का आप संचालन कर चुके है ।
राजस्थान शिक्षाकर्मी का अनोपचारिक शिक्षा अनुदेशक आवासीय प्रशिक्षण शिविर का व्यवस्थापन । 

अनुवाद - 
जिओ मेरे साईंयां ,, (वीरसिंह की पंजाबी कृति ) का राजस्थानी अनुवाद ।
कैवती ही माँ , (युवा कवियित्री सुमन गौड़ की हिंदी कविताओं का राजस्थानी अनुवाद ) 
म्हनैं चांद चाइजै , ( साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा पुरस्कृत श्रीकांत वर्मा के चर्चित उपन्यास कृति) का राजस्थानी अनुवाद। 
कुछ तो बोल , (कवि श्याम महर्षि की राजस्थानी कृति ) का हिंदी अनुवाद। 

पुरस्कार और सम्मान - 
साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा जीवो म्हारा सांवरा (वीरसिंह की पंजाबी कृति) के लिए 'अनुवाद पुरस्कार 2016 ।
राजस्थान सरकार द्वारा उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार । 
राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर का " भगवान अटलानी युवा लेखन पुरस्कार । 
राजस्थानी भाषा साहित्य एवम संस्कृति अकादमी बीकानेर का " 
बावजी चतुरसिंह जी अनुवाद पुरस्कार ।

इसके अलावा आपको , मैथिलीचरण गुप्त युवा लेखन सम्मान, पीथळ पुरस्कार , महेंद्र जाजोदिया पुरस्कार , शब्दनिष्ठा सम्मान ,
दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी रतनगढ़ द्वारा रामगोपाल गिरधारीलाल सर्राफ अलंकरण ।
सृजन सेवा संस्थान श्रीगंगानगर द्वारा साहित्यकार सम्मान ।
पंडित विद्याधर शास्त्री अवार्ड ।
त्रिलोक शर्मा स्मृति संस्थान श्रीडूंगरगढ़ द्वारा " संवाद सम्मान ।
इसके अलावा " साहित्य शिरोमणि सम्मान , ज्ञान श्री सम्मान , राजपुरोहित गौरव सम्मान । सहस्त्राब्दी हिंदी सेवी सम्मान । 
निम्बोळ का साहित्य साधक सम्मान। 
इनके अलावा भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा आप को सम्मानित किया गया है। 

पत्रकारिता - दैनिक नवज्योति और दैनिक भास्कर के अलावा अन्य कई प्रतिष्ठित पत्रों के लिए मानव संवाद प्रेषण का कार्य । 

शोध- 
महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय बीकानेर द्वारा " रवि पुरोहित रै काव्य मांय सामाजिक चेतना " विषय पर डॉ मदन सैनी के निर्देशन में और " सेना के सूबेदार काव्य में लोक चेतना " के विषय पर डॉ मेघराज शर्मा के निर्देशन में 2009 व 2010 में लघु शोध ।। 

साहित्य जगत में श्री रवि राजपुरोहित जी ने जो मुकाम स्थापित किये है वो वाकई राजपुरोहित समाज और राजस्थानी साहित्य के लिए गौरव करने योग्य है ।
Rajpurohit samaj india पेज / ग्रुप श्री रविजी का सह्रदय से आभार एवम सम्मान करता है ।

मित्रों आपको हमारी ये पहल और पोस्ट कैसी लगी हमे सुझाव जरूर दीजियेगा , अगले शनिवार हम समाज की एक और हस्ती से आपको रूबरू करवाएंगे ।😊😊 
जय श्री खेतेश्वर दाता री सा। 

कलकत्ता मे गजेंद्र सिंह राजपुरोहित भोजास को दीक्षांत समारोह मे सम्मानित किया

कलकत्ता मे गजेंद्र सिंह पुत्र श्री पप्पू सिंह राजपुरोहित गाव (भोजास ) के दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुये भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्री ममता बैनर्जी , पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केसरी नाथ त्रिपाठी और अनेक गणमान्य महापुरुष के उपस्थित मे गजेंद्र सिंह को दीक्षांत समारोह मे सम्मानित किया यह हमारे समाज के लिए गर्व कि बात है सुगना फाउंडेशन मेघलासिया परिवार इस कामयाबी के लिए और प्रार्थना करता है और आशा करता है वह इसी तरह अपने परिवार और समाज का नाम आगे बढाये ! 



भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से एक्सप्लोरेशन जिओफिजिक्स में बचेलर्स और मास्टर्स सफलता पुर्वक (CGP - 8.5 ) रेंक लाने पर बहुत बहुत बधाई एव शुभकामनाये !

उपाध्यक्ष 
एसपी सिंह ( उम्मेद ) राजपुरोहित 
सुगना फाउंडेशन मेघलासिया जोधपुर

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (64) Janmdin (17) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (26) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (157) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (459) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1058) Rajpurohit Samaj (191) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (110) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (36) जयंती (3) जयंती विशेष (43) जानकारी (40) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (41) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (249) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (96) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (271) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना