न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

18.12.19

नारायण पुरोहित को तीसरी बार सिरोही भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

जयपुर। राजस्थान भाजपा की ओर से प्रदेश के 25 नए जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। नारायण पुरोहित को तीसरी बार सिरोही भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। पुरोहित के नेतृत्व में सिरोही जिले के सभी चुनावों में भाजपा का शानदार प्रदर्शन रहा है। मृदु भाषी स्वभाव के धनी पुरोहित पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद लोकप्रिय हैं और पार्टी पर अपनी मजबूत पकड़ भी रखते हैं।


  पुरोहित के नेतृत्व में भाजपा ने चुनावों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अपने पहले कार्यकाल में पुरोहित के नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा की सभी तीनों सीटों पर विजय हासिल की और चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिला परिषद के चुनाव में भी भाजपा का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा था। दूसरे कार्यकाल में पुरोहित विधानसभा चुनाव के बाद ग्यारह माह पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे। इसके बाद लोकसभा चुनाव में सिरोही जिले से भाजपा ने शानदार बढ़त हासिल की।

       अब एक बार फिर पुरोहित को पार्टी जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा करने का मौका मिला है। पार्टी कार्यक्रमों और अभियानों में सदैव जिले में पार्टी का कुशल नेतृत्व पुरोहित की पहचान है। धीर-गंभीर स्वभाव के धनी पुरोहित बेहद संजीदगी से राजनीतिक जीवन में सक्रिय हैं। पुरोहित के तीसरी बार पुन: भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है।

10.12.19

दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला का यूथ हॉस्टल में हुआ शुभारम्भ

प्रकृति के साथ ही प्रारम्भ हुई प्राकृतिक चिकित्सा, 
दो दिवसीय आरोग्यश्री मेला का यूथ हॉस्टल में हुआ शुभारम्भ, निशुल्क परामर्श के साथ कार्यशाला व ट्रेनिंग का भी हुआ आयोजन

आगरा। धरती पर प्रकृति के सृजन के साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा का भी शुभारम्भ हो गया था। जबकि अन्य सभी पद्धति बाद में विकसित हुईं। जिसका उल्लेख हमारे वेदों व ग्रंथों में भी है। आचार्य चरक और सुश्रुत के समय में न सिर्फ जटिल रोगों का इलाज बल्कि कपाल सफल कपाल सर्जरी भी की जाती थीं। भारत में विकसित हुई इस प्राकृतिक व आयुर्वेदि चिकित्सा पद्धति को संजो कर रखने की आवश्यकता है। यह कहना था आरोग्यश्री मेला के मुख्य अतिथि रोहित गर्ग (एनआरएल कार्स के एमडी) का। बहुत लाभकारी है ये चिकित्सा पद्धति श्रीगणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम के शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली के दौर में प्राकृतिक व आयुर्वेदित चिकित्सा बहुत लाभकारी है। डीसीबी बैंक मैनेजर दीपक सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। आरोग्यश्री मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा में हर रोग का इलाज सम्भव है। बीमारियों से दूर रहने में योग का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए।









इन्होंने लिया हिस्सा
उद्घाटन सत्र के उपरान्त आयोजित कार्यशाला व ट्रेनिंग में नर्सिंग, फार्मेसी व आयुवेदिक चिकित्सा के लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें डॉ. अभिनव चतुर्वेदी ने फिजियोथैरपी की एडवान्स तकनीक डॉ. वासुदेव कुशवाह ने मेडिटेशन, डॉ. अजय कुमार यादव ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग, डॉ. मयंक अग्रवाल ने नो योर नम्बर (बीपी, शुगर आदि का स्तर) एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ. वीके सोनकर ने चर्मरोग, डॉ. शशि सोनकर ने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानाकरी दी।

     इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चिकित्साधिकारी आगरा डॉ. आरबी शर्मा, आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन के संरक्षक बीरम सिंह,एस पी सिंह, सवाई सिंह राजपुरोहित डा़ं शिवालिक शर्मा कमल सिंह, राखी दक्ष, बाबूलाल जैन, भगवती प्रसाद, प्रताप सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे। प्रकृति के साथ ही प्रारम्भ हुई प्राकृतिक चिकित्सा
प्रकृति के साथ ही प्रारम्भ हुई प्राकृतिक चिकित्सा से आगरा के आम जन लिया लाभ

9.12.19

विकास ही है मेरी प्राथमिकता , सब के सहयोग से होगा यह सम्भव - सुशीला कंवर राजपुरोहित


बीकानेर ।
        नगर के हर गली मोहल्ले की समस्याओं का निराकरण और मूलभूत सुविधाओ को आम जन मानस तक पहुचाना और आप सब के सहयोग से अपने बीकानेर को सबसे स्वस्छ और सुंदर शहर बनाना ही हमारी प्राथमिकता है , जब आप सब जागरूक होकर स्वच्छता आंदोलन और विकास कार्यो में सहयोग देगे तो विकास की गति अपने आप गतिमान होगी यह विचार आज महापौर सुशीला कंवर ने इंद्रा कॉलोनी में आयोजित स्वागत समारोह में रखे वही वार्ड 14 से निर्वाचित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने सभी वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया ।



    बीकानेर की प्रथम महिला महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित के सम्मान में आज श्री खेतेश्वर राजपुरोहित अतिथि गृह में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें नगर की प्रथम नागरिक सुशीला कंवर राजपुरोहित को अभिनन्दन पत्र , स्म्रति चिन्ह और शॉल भेट कर अभिनन्दन किय्या गया ।


    यूथ वर्ल्ड न्यूज़ & सोशल मंच की और से भी सुश्री नेहा राजपुरोहित ने महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित को स्मृति चिन्ह भेंट किया और माल्यार्पण कर किया स्वागत ।

   इस अवसर पर भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित , कैलास बापेऊ , किशोर सिंह , भवानी सिंह , विक्रम सिंह , अभय सिंह मौजूद रहे वही संस्थान अध्यक्ष मदन सिंह धीरदेसर , युवा मंडल अध्यक्ष दलीप सिंह आडसर , सचिव भीम सिंह घेनड़ी , प्रवक्ता भैरु सिंह सरवड़ी , भारत सिंह खेड़ी , रानू सिंह , भरत सिंह तोलियासर , मोहित सिंह , नथु सिंह सोवा , मोहन सिंह , मनोज सिंह , शैतान सिंह , विक्रम सिंह , विजय कुमार पारीक , मनीषा जोधा , नेहा राजपुरोहित , अशोक सिंह सवाई , सत्यनारायन सिंह , हनुमान सिंह सोवा , जगदीश सिंह , लाल सिंह, मनहोर सिंह , किशन सिंह , दिनेश सिंह , भरत सिंह , मनोज सिंह , रमेश सिंह , गोविंद सिंह , कुंदन सिंह खेड़ी , महेश सिंह , ओम सिंह , नारण्य सिंह , मदन सिंह , साहिल , रजत सिंह , यशपाल सिंह , प्रह्लाद सिंह , सुगुन सिंह , अजय सिंह , किशन सिंह , जसवंत सिंह , मांगीलाल सिंह सोवा , हरीश सिंह , बंशी सिंह खेड़ी ,  सहित भारी संख्या में समाज बन्धुओ ने स्वागत किया वही भारी संख्या में उपस्तिथ महिलाओं ने महापौर का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

              News by ■■ यूथ वर्ल्ड न्यूज़ - बीकानेर

महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित का भव्य स्वागत बीकानेर को स्मार्ट सिटी बनाने का किया संकल्प

बीकानेर 
        नगर निगम बीकानेर की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित का संत श्री खेतेश्वर राजपुरोहित सभा भवन इन्द्रा कॉलोनी बीकानेर में श्री खेतेश्वर राजपुरोहित सभा भवन एवं राजपुरोहित युवा विकास मण्डल बीकानेर द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया स्वागत एवं अभिनन्दन के बाद महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा हर गली मोहल्ले की समस्याओं का निराकरण और मूलभूत सुविधाओ को आम जन मानस तक पहुचाना और आप सब के सहयोग से अपने बीकानेर को सबसे स्वस्छ और सुंदर शहर बनाना ही हमारी प्राथमिकता है , जब आप सब जागरूक होकर स्वच्छता आंदोलन और विकास कार्यो में सहयोग देगे तो विकास की गति अपने आप गतिमान होगी यह विचार आज महापौर सुशीला कंवर ने इंद्रा कॉलोनी में आयोजित स्वागत समारोह में रखे वही वार्ड 14 से निर्वाचित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने सभी वार्डवासियों का आभार व्यक्त किया ।
      इस अवसर पर भाजपा नेता विशिष्ठ अतिथि श्री मान गुमान सिंह राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीकानेर की जनता ने हमारे कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपनी जी जान लगा दूंगा
       राजपुरोहित ने कहा कि वे जनता जनार्दन से मिले जनादेश को लेकर एवं समाज के हर तबके को साथ लेकर चलते हुए बीकानेर शहर को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में खड़ा करने का भरसक प्रयास करेंगे।
       समारोह को श्री खेतेश्वर राजपुरोहित सभा भवन इन्द्रा कॉलोनी के अध्यक्ष मदन सिंह धीरदेसर, सचिव भीम सिंह घेनड़ी राजपुरोहित युवा विकास मण्डल बीकानेर के अध्यक्ष दिलीप सिंह आडसर महासचिव मनोहर सिंह बापेऊ ने भी सम्बोधित किया।
       समारोह में विक्रम सिंह राजपुरोहित,मण्डल अध्यक्ष कैलास बापेऊ , हनुमान सिंह सोवा,भरत सिंह तोलियासर प्रवक्ता भैरूं सिंह मनणा,मनोज देसलसर कुन्दन सिंह चम्पाखेडी अशोक सिंह सवाई ,किशोर सिंह देसलसर , भवानी सिंह ,भारत सिंह खेड़ी , रानू सिंह, मोहित सिंह , नथु सिंह सोवा , मोहन सिंह , मनोज सिंह , शैतान सिंह , विक्रम सिंह , विजय कुमार पारीक , मनीषा जोधा , नेहा राजपुरोहित , अशोक सिंह सवाई , सत्यनारायन सिंह , हनुमान सिंह सोवा , जगदीश सिंह , लाल सिंह, मनहोर सिंह , किशन सिंह , दिनेश सिंह , भरत सिंह , मनोज सिंह , रमेश सिंह , गोविंद सिंह , कुंदन सिंह खेड़ी , महेश सिंह , ओम सिंह , नारण्य सिंह , मदन सिंह , साहिल , रजत सिंह , यशपाल सिंह , प्रह्लाद सिंह , सुगुन सिंह , अजय सिंह , किशन सिंह , जसवंत सिंह , मांगीलाल सिंह सोवा , हरीश सिंह , बंशी सिंह खेड़ी ,  सहित भारी संख्या में समाज बन्धुओ ने स्वागत किया वही भारी संख्या में उपस्तिथ महिलाओं ने महापौर का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
मदन सिंह राजपुरोहित धीरदेसर अध्यक्ष श्री खेतेश्वर राजपुरोहित अतिथि गृह इन्द्रा कॉलोनी बीकानेर
दिलीप सिंह राजपुरोहित आडसर अध्यक्ष राजपुरोहित युवा विकास मण्डल बीकानेर

5.12.19

आगरा में संगोष्ठी और विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 9 व 10 दिसंबर को


आप सभी जनमानस को सूचित करते हुए हो मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा है हर वर्ष की भांति आयोजित होने वाला संगोष्ठी और विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर इस बार 9 और 10 दिसंबर को आयोजित हो रहा है जोकि सुगना फाउंडेशन मेघलासिया के नेतृत्व में आगरा में आयोजित आरोग्यश्री मेला 2019 आगरा के यूथ हॉस्टल संजय प्लेस आगरा 
गुगल लोकेशन https://maps.app.goo.gl/JQmQNzCnaVke67fd8 

 जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित सभी पद्धतियों के विशेषज्ञ उस पर संगोष्ठी का आयोजन एवं निशुल्क ट्रीटमेंट का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें आयुर्वेद एक्युप्रेशर एक्युपंक्चर मैग्नेटोथेरेपी यूनानी चिकित्सा होम्योपैथिक सिद्ध योग मेडिटेशन मिट्टी चिकित्सा आदि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ मेडिकल के ब्रांच वहां पर रहेगी । 

इसमें वह प्राकृतिक चिकित्सा को नई जानकारियां शेयर करेंगे इस कार्यक्रम में आयुर्वेद होम्योपैथी, फिजियोथैरेपी, योगा साइंस एवं नर्सिंग का कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति एवं आम जनता अपने स्वास्थ्य विज्ञान एवं स्वास्थ्य चिकित्सा विज्ञान पर संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में हेल्थ के प्रति सजगता रखने के लिए सम्मिलित होंगे हैं
 इसका संयुक्त आयोजन डॉ राजपुरोहित प्राकृतिक चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान संस्थान, डॉ राजपुरोहित इन्टरप्राइजेस, आरोग्यश्री सुगना फाउंडेशन मेघलासिया एसपी सिंह (उम्मेद ) पुत्र श्री वीरम सिंह मेघलासिया सुगना फाउंडेशन परिवार की तरफ से किया जा रहा है।

 अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे 
9837005816,  9219666141, 9286464911

Dr. Rajpurohit Enterprises एक्युप्रेशर शॉप गूगल लोकेशन
https://maps.app.goo.gl/ZmcyWT22XCGx9NKQ8

कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा इस प्रकार है


इस जानकारी और सूचना को जनमानस तक पहुंचाने में हमारी मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस चिकित्सा शिविर का लाभ ले सकें आपका अपना मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित सुगना फाउंडेशन

3.12.19

रिलायंस ट्रेंड्स कर्मचारियों ने किया ब्लड डोनेट

     आगरा जिला अस्पताल के द्वारा आयोजित एक दिवसीय  ब्लड डोनेट शिविर में रिलायंस ट्रेंड्स कर्मचारियो व लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर का आयोजन ट्रेंड्स सिकंदरा बोदला रोड पर आयोजित किया गया ।


       स्वेच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल ब्लड वैन को शहर भर में भ्रमण करता है । 
      ब्लड शिविर के समापन के मौके पर ब्लड डोनेटर को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया साथ ही उन को प्रेरित किया गया भविष्य में फिर ब्लड डोनेट करने के लिए स्वेच्छा से कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया जिसमें कंपनी के स्टोर मैनेजर श्री धर्मवीर इसरानी जी ने भी ब्लड डोनेट करके हौसला अफजाई की।




      इस ब्लड कैंप में पहली बार ब्लड डोनेट करने आये आयुष शर्मा ने बताया कि मैं सवाई सर के प्रेरित होकर फर्स्ट बार ब्लड डोनेट करने आया मुझे ब्लड डोनेट करने के बाद बहुत अच्छा लगा और मैं भविष्य में भी अब ब्लड डोनेट करता रहूंगा।


आयुष शर्मा



 रिलायंस ट्रेंड्स आगरा स्टोर के कर्मचारियों को जानकारी देते हुए ब्लड डोनेट टीम के सदस्य शिवम 

    सुगना फाउंडेशन का हमेशा उद्देश्य रहा है लोगों को जागरूकता के प्रति फिर चाहे जागरूकता ब्लड से संबंधित हो या सामाजिक कार्यों को लेकर सदैव आगे रहती है सामाजिक सेवा कार्यो के लिए सुगना फाउंडेशन का प्रत्येक सदस्य इस प्रकार के कार्यों में सदैव रहेगा ऐसी मैं कामना करता हूं सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित

1.12.19

आहोर के कुंडली गांव में हुई पूर्णतः नशा मुक्त एवम दहेज मुक्त शादी

 राजपुरोहित समाज में शादियां तो होती ही रहती है लेकिन कुछ शादियां अपने आप में सुर्खियां बन जाती है फिर चाहे वह शादी का कार्ड हो या फिर शादी में होने वाले खर्चे लेकिन इस बार जो शादी चर्चा का विषय बनी है वह है ब्रह्मधाम के नियमों अनुसार शादी संपन्न करने की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है आइए जानें पूरी न्यूज़

   22 नवम्बर को बावड़ी कल्ला के किशनसिंह पुत्र श्री उम्मेदसिंह एवम रूपावास के खुशालसिंह पुत्र श्री रतनसिंह की बारात जालोर जिले की आहोर तहसील के गांव कुंडली में रतनसिंह जी  जीवराजसिंह जी सुपुत्र श्री भोपालसिंह जी के यहां गई ।  
ये शादी पूर्णतः नशामुक्त रही , तथा दहेज के रूप में या रकम के रूप में किसी भी तरह की वस्तु या धनराशि नही ली गयी ।
दूल्हे किशनसिंह के पिताजी श्री उम्मेदसिंह जी एवम दूल्हे खुशालसिंह के पिताजी रतनसिंह  के द्वारा शगुन के रूप में सिर्फ 11 रुपये लिए गए ।  
ज्ञात हो कि गत वर्ष राजपुरोहित समाज मे नशामुक्ति एवम दहेज रहित शादी के लिये ब्रह्मधाम आसोतरा द्वारा नियम बनाये गए थे, जिनको तीनों परिवारों ने पूरी निष्ठा से निभाया ।
इसमे कुंडली ग्राम वासी एव बावड़ी कल्ला एवम दूसरी बारात रूपावास से आये बारातीयो ने भी नियम को बखूबी निभाया ।

किशनसिंह  रामदेवरा में इतिहास व्याख्याता के पद पर कार्यरत है एवम इतिहास एवम संस्कृत विषय मे jrf है ।
देवभाषा संस्कृत के प्रचार के लिए किशनसिंह ने अपनी शादी की पत्रिका भी संस्कृत भाषा मे छपवाई जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवम सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई । 

नव दंपति को सुगना फाउंडेशन परिवार की ओर से शुभकामनाएं उनके दांपत्य जीवन की......

News by_ नरपतसिंह राजपुरोहित ह्रदय

23.11.19

विप्र फाउण्डेशन जालोर द्वारा डाँ दिनेशकुमार राजपुरोहित का स्वागत

बागरा ।
       विप्र फाउण्डेशन जालोर द्वारा विप्र फाउण्डेशन अन्तरराष्ट्रीय ईकाई अमेरिका ईकाई के संयोजक एवम उतरी अमेरिका विश्वविद्यालय के निर्देशक तथा भारतीय मुल के राजस्थान के जालोर जिले के बागरा गांव के मुल निवासी डाँ दिनेशकुमार राजपुरोहित का शुक्रवार को भीनमाल के खारी रोड स्थित चंडीनाथ महादेव मंदिर मे विप्र फाउण्डेशन भीनमाल के कार्यकर्ताओ ने साफे स्मृतिचिह्न एवम माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।


     इस अवसर पर डाँ दिनेश कुमार राजपुरोहित ने बताया कि विप्र समाज को आगे बढाने मे हर कदम सहयोग करुंगा शिक्षा के क्षेत्र मे कोई विधार्थी शिक्षा हेतु अमेरिका जाना चाहे तो  उनका हरसंभव सहयोग करेंगे।

        इस अवसर पर भीनमाल क्षेत्र के प्रसिद्ध वैद्य हरिशंकर  ठाकुर का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम मे दरगाराम राजपुरोहित ( परशुराम कल्याण सेवा समिति ) रजनीकांत वैष्णव , दिनेश दवे जिला महामंत्री विफा ) अधिवक्ता सत्यवानसिह राजपुरोहित ( युवा जिलाध्यक्ष ) डाँ घनश्याम व्यास ( जिला प्रवक्ता विफा ) रामलाल राजपुरोहित ( ब्लाक अध्यक्ष ) लीलाधर व्यास ( संरक्षक भीनमाल ब्लाक ) रमेश दवे वरिष्ठ कार्यकर्ता , नरोत्तम त्रिवेदी , राजा शर्मा , गजेन्द्र सेवाडिया , बगसिह बागरा ( सदस्य राजपुरोहित बाल संस्कार शाला चेन्नई ), मितेश राजपुरोहित , मयंक मेहता , अधिवक्ता दीपक कुमार ,लता  व्यास ( जिला महामंत्री महिला इकाई ) मंजु बोहरा ( भीनमाल ब्लाक अध्यक्ष )  कंचन व्यास , संतोष बोहरा , जेठाराम गौड , किशोर दवे , मनीष दवे मौजूद थे ।

22.11.19

भाजपा की सुशीला कंवर राजपुरोहित ने महापौर के किया नामांकन दाखिल,

       राजपुरोहित समाज के लिए बड़ी खबर बीकानेर :

        भाजपा से सुशीला कंवर राजपुरोहित होंगी प्रत्याशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की मौजूदगी में नाम तय, हरियाणा के सिरसा में रखे गए है सभी भाजपा पार्षद, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित की पुत्रवधु हैं सुशीला राजपुरोहित

         निकाय चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद अब सबकी निगाहें 26 नवंबर को होने वाले निकाय प्रमुख के चुनाव पर टिकी है। कांग्रेस और भाजपा की ओर से स्पष्ट बहुमत वाले निकायों में बोर्ड बनाने के साथ ही कुछ निकायों में निर्दलीयों को साथ लेकर अपने बोर्ड बनाने की कोशिशें की जा रही है। बीकानेर नगर निगम के प्रमुख के लिए भाजपा ने सुशीला कंवर राजपुरोहित को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

       बीकानेर से कांग्रेस ने अंजना खत्री को अपना उम्मीदवार बनाया है। 80 वार्ड वाले बीकानेर नगर निगम में भाजपा ने 38 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस ने 30 वार्डों, बीएसपी ने 1 और अन्य ने 11 वार्डों में जीत हासिल की है। भाजपा कुछ निर्दलीयों को साथ लेकर बोर्ड बनाने का दावा कर रही है।

       भाजपा ने भरतपुर नगर निगम के लिए शिवानी दायमा को मेयर उम्मीदवार बनाया है। दायमा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अभिजीत जाटव ने नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 65 वार्ड वाले भरतपुर निगम में भाजपा ने 22 वार्डों में जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस ने 18, बीएसपी ने 3 और अन्य ने 22 वार्डों में जीत हासिल की है। यहां कांग्रेस निर्दलीयों को साथ में लेकर बोर्ड बनाने का दावा कर रही है।

     भाजपा का ब्यावर, पुष्कर, बालोतरा, सुमेरपुर, खाटूश्यामजी और पिंडवाड़ा में बोर्ड बनना तय है, वहीं कांग्रेस का बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, चूरू, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बिसाऊ, झुंझुनूं, फलौदी, कैथून, सांगोद, डीडवाना, मकराना, आमेट, नाथद्वारा, सीकर, माउंटआबू, सिरोही में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है, जबकि अन्य जगहों पर दोनों ही दल निर्दलीयों को साथ लेकर बोर्ड बनाने की कोशिशों में जुटे हैं।

21.11.19

सुगना भवन मे दो दिवसीय संगोष्ठी के साथ प्राकृतिक योग कक्ष का किया उद्घाटन

   प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के मौके पर दो दिवसीय संगोष्ठी के आयोजन के साथ प्राकृतिक योग कक्ष का किया उद्घाटन   डॉ राजपुरोहित प्राकृतिक चिकित्सालय एवं हेम्स अनुसंधान  केन्द्र आगरा सुगना भवन 710, सेक्टर 7 में हुआ।


     मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके वरिष्ठ होम्योपैथी फिजीशियन डॉ पार्थसारथी शर्मा , डॉ सीमा सिंह और मनोज बघेल जी ने फिता काट कर और द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।


    विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल  स्वागत किया संस्थान के अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित , डॉ सीमा सिंह जी ,विनोद जी , वीरम सिंह राजपुरोहित, डॉ पार्थसारथी जी ने किया।

   डॉ पार्थसारथी शर्मा जी ने कहा कि  प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में ये अनुसंधान श्रेष्ठ चिकित्सा के रूप में साबित होगा और आने वाले पीड़ित मरीज को तो लाभ मिलेगा ही और प्रकृति थैरेपी से रोगों को भी रोका जा सकता है।



    मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल जी ने डॉक्टर राजपुरोहित को इस पद्धति के अनूठे अनुसंधान केंद्र के उद्घाटन पर शुभकामनाएं व्यक्त की और केंद्र की योजनाओं को आपके द्वारा जनता तक पहुंचे ऐसा प्रयास करने की घोषणा की ।


 आरोग्यश्री मेला समिति और सुगना फाउंडेशन मीडिया प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित ने बताया की योग कक्ष में प्रातः कालीन 3 कक्षाएं शुरू की गई है जो सुबह 6:00 से 7:00 बजे 7:00 से 8:00 और 8:00 से 9:00 बजे साथी संध्याकाल में शाम 6:00 से 7:00 बजे आयोजित की जाएगी आगामी 9 और 10 दिसंबर को विशाल प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हर साल की भांति यूथ हॉस्टल, होटल होलीडे के पास संजय पैलेस आगरा में आयोजित होगा। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी मुख्य अतिथि , मीडिया कर्मी  और संगोष्ठी में पधारे हुए सभी  गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

      इस मौके पर उपस्थित रहे डॉ अभिनव चतुर्वेदी, एसपी सिंह, मनीष अग्रवाल , श्रीकांत शर्मा, भगत सिंह परमार, बबली धाकड़, जी एस दुबे ,  रविंद्र जैन, डॉ बाबुलाल जैन, डॉ शिवालिका शर्मा, अजय कुमार,  आदि संचालन डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित ने किया ।



13.11.19

राजपुरोहित ने की अनूठी पहल संस्कृत में छपवाया विवाह का निमंत्रण पत्र


संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत में छपवाया विवाह का निमंत्रण पत्र  

 बावड़ी कला गांव के राजपुरोहित परिवार ने संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने और प्रचार-प्रसार के करने तथा आमजन को संस्कृति जोड़ने के लिए अनूठी पहल की है यहां विवाह का निमंत्रण पत्र संस्कृत भाषा में छपवाया है ।

बावड़ी कला निवासी उम्मेद सिंह के सुपुत्र किशन सिंह राजपुरोहित का विवाह 22 नवंबर 2019 को है किशन वर्तमान में रामदेवरा में व्याख्याता है तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से संस्कृत में एएम. नेट जेआरफ व एमफिल है उनके भाई व्यवसायी भंवर सिंह व व्याख्याता संस्कृत सवाई सिंह राजपुरोहित संस्कृत के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं उन्होंने संस्कृत भाषा को लोगों के दैनिक जीवन में उपयोग में लाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विवाह का निमंत्रण पत्र संस्कृत भाषा में छपवाया है निमंत्रण पत्र में विवाह संबंधित कार्यक्रम के लिए विनायक पूजा बंदोली वर यात्रा प्रस्थांनम आदि शब्दों का प्रयोग किया है।

न्यूज़ by कवि नरपतसिंह राजपुरोहित ह्रदय 

10.10.19

एक शाम श्री ज्वालादेवी के नाम विशाल भक्ति जागरण का पोस्टर का विमोचन


चेन्नई मे राजपुरोहित समाज के वशिष्ठ गौत्रीय जागरवालो कि कुलदेवी श्री ज्वाला माता के 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक शाम श्री ज्वालादेवी के नाम दसवे वार्षिक विशाल भक्ति जागरण को लेकर बुधवार को साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर भवन मे श्री ज्वालादेवी नवयुवक मंडल चेन्नई द्वारा बहुरंगी पोस्टर का विमोचन किया गया इस को लेकर पोस्टर कि प्रथम प्रति दाता खेतेश्वर महाराज के समक्ष रखकर उन्हे प्रथम निमंत्रण दिया तथा खेतेश्वर महाराज  , ज्वाला माता एवम सिदर्थ खेतलाजी के जयकारे लगाकर विमोचन किया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरिशकुमार खरल , सचिव बगसिह बागरा , सहसचिव शंकरलाल रायपुरिया , कोषाध्यक्ष थानसिह धाणसा पूर्व कोषाध्यक्ष हिम्मतसिह जसनगर सहप्रसार मंत्री किशोरसिह बडी सवाई सलाहकार समिति सदस्य अर्जुनसिह रेवतडा विनोदकुमार बासडाधनजी एवम सुरेशकुमार खरल मौजूद थे ।

12 अक्टूबर को चेन्नई के ऐकाम्बरेश्वर अग्राहरम स्ट्रीट स्थित महेश्वरी भवन मे आयोजित होने वाले इस विशाल भक्ति जागरण मे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार नरसिंह राजपुरोहित अजित एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनो कि मधुरम्य प्रस्तुति दी जाएगी कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक चंदनसिंह राजपुरोहित धांगडवास करेंगे एवम इन्डिया गोट टेलेंट शो के कल्पित चौधरी एवम ताराचंद द्वारा हेंरतगेज नृत्य पेश किया जाएगा इसको लेकर विभिन्न कार्यो हेतु कमेटियो का गठन कर जिम्मेवारी सौपी गई जिसको लेकर कार्य परवान पर है जागरण के सुबह 108 कन्याओ का कन्या पूजन कर भोजन करवाकर उन्हे श्रृंगार कि वस्तुए भेट कि जाएगी कार्यक्रम को लेकर विशेष रंग विरंगे फुलो एवम लाईट डेकोरेशन द्वारा मां ज्वाला विशाल दरबार सजाया जाएगा तथा ज्योत प्रज्वलित कि जाएगी कार्यक्रम के दौरान आगामी वार्षिक भक्ति जागरण के चढावो कि बोलिया लगाई जाएगी लाभार्थियो का मंडल द्वारा साफे स्मृतिचिह्न तिलक एवम माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओ मे उत्साह का माहौल है 

    चेन्नई से बगसिह बागरा कि रिपोर्ट


एक सुचना आप सभी के लिए आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त जल्दी आ रहा है हमारा न्यू अपडेट वर्जन तब तक जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ...... अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

9.10.19

राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर का प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

🙏🏻सादर जय श्री रघुनाथ जी री सा,
जय खेतेश्वर दाता री सा: जय आत्मानंद जी महाराज:🚩

अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर पिछले 18 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है और समाज के होनहारों का हौसला बढ़ा रहा है प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा के क्षेत्र में समाज के होनहार,प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
जिसमें निम्न योग्यताधारी प्रतिभावान छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है:-
1. छात्रों के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत अंक एंव इससे अधिक।
2. छात्राओं के लिए कक्षा 10वीं व 12 वीं में 75प्रतिशत अंक एंव इससे अधिक।
3. छात्रों के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा में 75 प्रतिशत एंव इससे अधिक ।
4. छात्राओं के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा में 70 प्रतिशत एंव इससे अधिक।
5.एन.सी.सी."सी" सर्टिफिकेट,
खेलों में राज्य,राष्ट्रीय एंव अतंराष्ट्रीय एंव अन्य क्षेत्रों में विशेष योग्यताधारी।
6.राज्य-केंद्र सरकार द्वारा विशिष्ठ उपलब्धि द्वारा सम्मानित राजपुरोहित समाज का सम्मानित व्यक्तित्व।
7. उपयुर्क्त योग्यताधारी प्रतिभावान विद्यार्थी/सम्मानित व्यक्तित्व 30 नवम्बर 2019 तक अपनी अंक तालिका मय पता,फोन नंबर सहित डाक-पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से न्यास कार्यालय के पते पर भेज सकते है।
8. अंतिम दिनांक के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं है।
9.समाज के सम्मानित बन्धुओं से निवेदन है कि इस सूचना को आप समाज के प्रत्येक बंधु तक पहुंचाने का श्रम करें।

                कार्यालय पता:-  राजपुरोहित सेवा न्यास
201,होटल प्रिन्स,जालोरी गेट,जोधपुर (राज.)342001
संपर्क सूत्र:-
9314714597, 8619541891, 9414130955, 9887236621,9251456755,9414477726, 9462273502, 8239700000, 9829028161

8.10.19

ठाकुर केशरीसिंहजी जैसे महान शूरवीरों को जिन्होंने राजपुरोहित समाज को ऐतिहासिक गौरव प्रदान

       इतिहास के पन्नों से हम लेकर आए हैं आपके लिए यह पोस्ट आज विजयदशमी के मौके पर आज ही के दिन इन्होंने राजपुरोहित समाज का नाम ऊंचा किया था अपना बलिदान देकर सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया परिवार आप को शत-शत नमन और सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है आइए जाने इस पोस्ट में.....


        तत्कालीन मारवाड राज्य व अन्य देशी राज्यों में राजपुरोहित समाज में ऐसे ऐसे शूरवीर हुये है जिन्होंनें देशप्रेम व अपने राज्य को बचाने की खातिर बडे बडे युद्धों का नेतृत्व बतौर सेनापति स्वीकार कर असामान्य वीरता का परिचय देकर अपने प्राणों की आहुति देकर भी अपने राज्य की सेना को विजय श्री दिलवाकर हमारे समाज का नाम उॅचा किया.
आईये इसी कडी में आज हम स्मरण व नमन करते है अमर वीर शिरोमणि ठाकुर केशरीसिंहजी अखैराजोत का....... दलपतसिंहजी के अखैराजजी हुये.

अखैराजजी मारवाड राज्य की सेना के सेनापति थे. अखैराजजी बाईस वर्ष की अल्पायु में ही वीरगति को प्राप्त हो गये थे. अखैराजजी की वीरगति के बाद मारवाड राज्य के सेनापति का ओहदा अखैराजजी के बेटे केशरीसिंहजी को दिया गया था।

     अखैराजजी को जोधपुर स्टेट द्वारा आठ गाॅव जागीर में दिये गये थे ...
   1. धुंधियाडी 2. खेडापा 3. भावंडा 4. भैंसेर कोटवाली 5. भैंसेर खुतडी 6. तिवरी 7. खींचन 8. जाटियावास. अखैराजजी के केशरीसिंहजी हुये। केशरीसिहजी को अपने पिता अखैराजजी से जागीर में दो गाॅव धुंधियाडी व खेडापा मिले. भावंडा गाॅव की जागीर केशरीसिंहजी के भाई को मिली. धुंधियाडी गाॅव 850 वर्ष पुराना है। धुंधियाडी गाॅव का नामकरण नेगडी आसोप के राजा उतानपाद के पुत्र ध्रुव जिन्होंने धुंधियाई में मोक्ष प्राप्त किया था उनके नाम से रखा गया था।
        केशरीसिंहजी को जोधपुर महाराजा द्वारा देश निकाला भी दिया गया था। जोधपुर के महाराजा अभयसिंहजी व नागौर के राजा दोनो सगे भाई थे। जोधपुर के महाराजा ने नागौर हथियाने के लिए नागौर के राजा को मारने की साजिश रची तथा इसी साजिश के तहत जोधपुर के महाराजा ने नागौर के राजा को रातायता नाडा पर मीटिंग के लिए बुलाया और उनकी जाजम के नीचे बारूद बिछा दिया था लेकिन केशरीसिंहजी रात को अपनी सांड लेकर नागौर गये और नागौर के राजा को साजिश के बारे में बता दिया तथा उन्हे न आने की सलाह दी और सुबह होने से पहले ही जोधपुर आ गये। जब जोधपुर के महाराजा को इस बात का पता चला तो उन्होंनें केशरीसिंहजी को देश निकाला दे दिया। तब केशरीसिंहजी ने जोधपुर के महाराजा को कहा था कि मैंनें तो दो सगे भाईयों को आपस में लडने से बचाया है पर जब आपको मेरी जरूरत पडे तब आप मुझे जरूर याद करना।
उसके बाद जब जोधपुर के महाराजा ने अहमदाबाद पर आक्रमण किया तब केशरीसिंहजी को बुलावा भेजा तब केशरीसिहजी उनके सामने नहीं गये और उन्होंने महाराजा को समाचार भेजा कि अहमदाबाद में जीत हासिल करके ही आपका मुॅह देखेंगे। केशरीसिंहजी सीधे अहमदाबाद गये और मारवाड राज्य की सेना का नेतृत्व कर सेनापति के रूप में अतुल शौर्य व पराक्रम दिखाकर युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो गये। उनके अतुल शौर्य व वीरता के कारण मारवाड की सेना ने अहमदाबाद पर विजय प्राप्त कर ली थी। युद्ध में केशरीसिंहजी के शरीर पर बावन घाव लग गये थे और उनका सिर धड से अलग हो गया था। केशरीसिहजी की घोडी केशरीसिंहजी के सिर को महाराजा के शिविर में लेकर गयी थी।

     केशरीसिंहजी को धंुधियाडी गाॅव में पितृ दादोसा के नाम से पूजा जाता है। केशरीसिंहजी का खेडापा गाॅव में मंदिर भी बना हुआ है। केशरीसिंहजी के वीरगति प्राप्त करने के बाद उनकी जागीर उनके दो बेटो में बॅट गयी। धुंधियाडी की जागीर उनके छोटे बेटे अनोपसिंहजी को मिली। अनोपसिंहजी ने धुंधियाडी में कोट बनवाया था।
     कोटि कोटि नमन ठाकुर केशरीसिंहजी जैसे महान शूरवीरों को जिन्होंने राजपुरोहित समाज को ऐतिहासिक गौरव प्रदान कर समाज को सिर उॅचा कर चलने लायक बनाया।


एक सुचना आप सभी के लिए आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त..... जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......

 अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

28.9.19

महेन्द्रसिंह तिंवरी के अथक प्रयासों से जोधपुर के दो चौराहों का नामकरण समाज के महान् शूरमांओ के नाम

     समाज सेवक और सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्रसिंह राजपुरोहित तिंवरी के अथक प्रयासों से जोधपुर के दो चौराहों का नामकरण राजपुरोहित समाज के महान् शूरमांओ के नाम
_

                   जय रघुनाथजी री सा,
      आप सभी को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि जोधपुर के दो चौराहों का नामकरण राजपुरोहित समाज के महान्  योद्धाओं -
१.अखैराजसिंहजी सेवड तिंवरी
२ .गुमानसिंहजी सेवड तिंवरी के नाम से हुआ ।

            अब जोधपुर के मंडोर ओवरब्रिज के निकट वाला चौराहा वीर अखैराजसिंह चौराहा,तथा मेहरानगढ सडक का सर्किल वीर गुमानसिंह चौराहा के नाम से जाना जाएगा.।
 जोधपुर निगम प्रशासन की यह घोषणा समस्त राजपुरोहित समाज को गौरवान्वित करने वाली है ।

       पिछले कई  सालो से हमारे  महेन्द्रसिंहजी तिंवरी (बजरंग दल पदाधिकारी जोधपुर) इसके लिए प्रयासरत थे, आखिर आज उनकी मेहनत रंग लाई, पूरे जोधपुर मे राजपुरोहित समाज को एक अलग पहचान मिली....

     हम सभी भाईसाहब महेन्द्रसिंहजी का आभार प्रकट करते है। साथी हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आप इसी प्रकार समाज सेवा के लिए अपना योगदान देते रहें साथी समाज के युवाओं को आगे लाने का प्रयास करते रहे

✒ राजपुरोहित समाज इंडिया और सुगना फाउण्डेशन परिवार
   जानकारी और न्यूज़ के लिए
Jay singh rajpurohit 
 Satender Singh Rajpurohit 

एक सुचना आप सभी के लिए 
 आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त मे ले और जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ...... 

       अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

मंडोर ओवर ब्रिज के पास वाले सर्किल का नाम श्री अखेराज राजपुरोहित के नाम से जाना जाएगा।

‼गौरवांवित पल‼
अब से मंडोर ओवर ब्रिज के पास वाले सर्किल का नाम राजपुरोहित समाज के पातसाह श्री अखेराज राजपुरोहित तिंवरी के नाम से जाना जाएगा।

🚩 वही मेहरानगढ़ किले की सड़क पर स्थित चौराहे का नाम  राजपुरोहित समाज के युग पुरुष श्री गुमान सिंह राजपुरोहित तिंवरी के नाम से जाना जाएगा ।

गर्व की बात,
 जोधपुर के दो चौराहों का नामकरण राजपुरोहित योद्धा अखैराजजी, और गुमानसिंहजी के नाम पर हुआ ...
    इन दोनो योद्धाओ का संक्षिप्त परिचय -

1 . अखैराजजी राजपुरोहित -जोधपुर के तिंवरी कोट के जागीरदार  दलपतसिहजी के पुत्र थे, 
आप महाराजा अजीतसिंहजी के राजगुरू रहे, 
महाराजा अजीतसिंहजी के प्रारंभिक जीवन के  संकटकालीन समय मे  कंधे से कंधा मिला साथ रहे, तथा महाराजा की ओर से विभिन्न युद्धों मे खुद को झोंके रखा..।
    आपके केसरीसिंह सहित सभी बेटे विभिन्न युद्धों मे काम आए, केसरीसिंह 1730 की अहमदाबाद लडाई मे शहीद हुए थे....

2 . गुमानसिंहजी -   आप तिंवरी कोट के जागीरदार दौलतसिंहजी के पुत्र थे, महाराजा मानसिंह के राजगुरू रहे..., विक्रमी संवत १८७२  आसोज सुद ८ को मेहरानगढ किले मे मानसिंहजी के गुरू आयस देवनाथ की रक्षार्थ मीर खान पिंडारी से लडते हुए वीरगति प्राप्त हुए...

 इनकी शहादत पर खुद महाराजा मानसिंहजी ने भावुक होकर लिखा था.......
पांच कटारि पठान रे गढ मे जडी गुमान 
पुरोहित थारा प्राण ने,जाणे सकल जहान
पाड पठानां पोढियो  गढ मे अमर गुमान
पठानां कहियो पुरोहित तिंवरी पत बलवान
एक कटारी आगरे हद वाही अमरेश
ज्यू ही गढ जोधाण मे गजब जडी गुमनेश
अनवी नस राखी ऊंची हींणी न भाखिह..
गढ री लाज गुमानसी रजवट रूही राखी
एकर पाछो आव गढ रखवाल गुमानसी
पायो मरण पसाव अलबैलो अखमालोता
मूंछा राखी मरोड गढपति तिंवरी गुमानसी
सेवड रण सिरमौड अखै आप नृप मानसी....
(गुमानसिंह के  मेहरानगढ स्थित स्मारक पर उत्कीर्ण)...

ऐसे महान् वीरो को जोधपुर ने सम्मान दिया...
    हम सब के लिए शूकून वाली बात ..।

    आज का दिन समाज के लिए गौरवांवित पल है, इस के लिए हृदयतल की गहराइयों से सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज की तरफ से महापौर साहब घनश्याम जी ओझा का बहुत बहुत धन्यवाद , साथ ही अखेराजोत विकास समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्यगण का भी आभारी हूं जिन की मेहनत रंग लाई ओर आज के दिन हम सब के द्वारा हमारे पूर्वजों को सच्चि श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एक बार पुनः आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद।_

🙏 न्यूज़ by सत्येन्द्र सिंह तिंवरी
सदस्य अखेराजोत विकास समिति
और 
ओम प्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां 

22.9.19

मुम्बई मे अखिल राजपुरोहित युवा सम्मेलन का आयोजन 29 सितम्बर

            श्रीमान / श्रीमती प्रिय समाजचिंतक बंधु / बहन, सप्रेम नमस्कार🙏

        आपको यह सूचित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि लाखों समाज बंधुओं एवं बहनों की दशा एवम दिशा को दृढ संकल्प के साथ मजबुत करने हेतु ।
       अखिल राजपुरोहित युवा सम्मेलन का आयोजन दिनांक 29 सितम्बर 2019  दिन रविवार प्रातः 9:30 बजे खेतेश्वर आश्रम, काशीमीरा, मुम्बई में रखा गया है।अब समय आ गया है क्योंकि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है , परिवर्तन ही संसार का शाश्वत नियम है । आज के इस तकनीकी युग में युवा शक्ती के बलिष्ठ कन्धों के दम पर समाज को सार्थक परिवर्तन की ओर लाया जा सकता है, और आज के युग मे युवकों के साथ साथ युवतियों व महिलाओं को भी आर्थिक मानसिक रूप से सक्षम बनाने की आवश्यकता है महिलावर्ग को लगु उद्योगों नई आर्थिक नीतियों से अवगत करा कर उनको भी पुरुष प्रधान समाज मे बराबर का हक दिलाया जाए।
         सत्य को अंततः स्वीकार करना ही पड़ता है । अपने राजपुरोहित समाज को एक नई सामाजिक क्रांति की आवश्यकता का एहसास काफी समय से किया जा रहा है।
पुरानी कार्यशैली भी समाज को दीमक की तरह खोखला कर रही है।  इसलिए एक नए शक्तिशाली संगठन की स्थापना करने का अब समय आ गया है । 

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस युवा सम्मेलन में पधारने का कष्ट करें, आपके सुझाव व मार्गदर्शन की अति आवश्यकता है , इस महाअभियान में भाग लेकर इसे सफल बनायें । 

     हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी समाज बन्धु इस अभियान के साक्षी बनकर इस महाअभियान को सफल बनाएंगे।
जो भरा नहीं है भावी से , बहती जिसमें रस धार नहीं । बह हृदय नहीं हे पत्थर है , जिसमें स्वजाति का प्यार नहीं।

                          आयोजक:-
         राजपुरोहित समृद्धि परिषद, मुम्बई    

     इस आयोजन में इन मुद्दों पर भी बात होनी चाहिए ऐसा हमें लगता है अपकी क्या राय है हमे बताये 
    मुंबई आयोजन में युवाओं के लिए मध्यम और गरीब परिवार के युवाओं की शादी कैसे हो या फिर अंतरजातीय विवाह होना चाहिए या नहीं समाज में और विधवा विवाह इस पर मंच से एक आवाज होनी चाहिए ।
                             निवेदक:- 🙏
          श्री राजपुरोहित खेतेश्वर सेवा संस्था, 
      खेतेश्वर आश्रम, काशीमीरा, मीरा-भायंदर।
सुगना फाउण्डेशन परिवार  
और 
राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) About Me (2) Acupressure (9) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) ARKYSS (56) Babu Singh (4) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (6) Blood (13) Brahma Temple (31) Communiy (56) dd Rajasthan (1) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (100) Dr Shivalika Sharma (9) durag singh (7) Facbook page (165) facebook (78) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (38) Harish Singh (1) Hems Institute (7) Jalam Singh (6) Jankari (65) Janmdin (18) Jay Singh (1) JNVU (3) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (26) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (40) News (157) Pahal (60) pathmeda (9) PM Narendra Modi (22) Poonam Singh (4) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (1) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) Rajpurohit News (460) Rajpurohit History (22) Rajpurohit News (1058) Rajpurohit Samaj (191) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) RJ Narendra (1) S P Singh (68) Sant Atmanand Ji Maharaj (6) Sant Khetaramji Maharaj (74) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (20) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (110) Santosh (6) Satender Singh (2) SAVE GIRL CHILD (8) sawai singh (127) Sawai Singh Rajpurohit (41) Share kare (52) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (3) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (6) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) video (9) Vijay Singh (1) Vikram (Viksa) (9) virus post (16) website (35) WhatsApp (83) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) Yogendra Singh (7) YouTube (53) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गायत्री महायज्ञ (5) गांव की जानकारी (7) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (54) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (33) जन्मोत्सव (36) जयंती (3) जयंती विशेष (44) जानकारी (41) जीवन परिचय (22) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (20) न्यूज़ (164) परमेश्वर सिंह (11) परिचय (3) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (3) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (12) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (41) राजपुरोहित समाज और जाति (3) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (77) विशेष (250) शत शत नमन (17) शुभकामनाएँ (84) शेयर/बँटना (302) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (130) श्री तुलछारामजी महाराज (184) श्री दत्तशरणनन्द जी (13) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (96) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (20) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (24) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (362) सूचना (272) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (36) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना