जोधपुर राजघराना मे सम्मलित हुआ सुगना फाउंडेशन परिवार पर्व राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की.......
आज सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह राजपुरोहित साथ सुगना फाउंडेशन कार्यकर्ता श्री प्रेम जाखङ (पंचायत समिति सदस्य बालेसर ) श्रद्धांजलि देने पहुंचे उम्मेद पैलेस जोधपुर राजघराने की राजमाता कृष्णाकुमारी जी (धर्मपत्नी महाराजा हनवंतसिंह जी व माता पूर्व नरेश गजसिंह जी) के देहांत के साथ ही एक युग का अंत हो गया।
स्वाभिमान, संघर्ष, त्याग व ममता की पर्याय राजमाता कृष्णाकुमारी जी के निधन पर हार्दिक श्रदांजलि।
जीवन परिचय
कृष्णा कुमारी का जन्म 10 फरवरी 1926 को ध्रांगध्रा (सौराष्ट्र) गुजरात में हुआ था। उनका विवाह 14 फरवरी 1943 को जोधपुर के तत्कालीन महाराजा हनवंत सिंह के साथ हुआ। उनके पुत्र पूर्व सांसद गज सिंह एवं दो पुत्रियां है। उनकी पुत्री चंद्रेश कुमारी भी जोधपुर की सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री रह चुकी है
राजमाता कृष्णाकुमारी जी (धर्मपत्नी महाराजा हनवंतसिंह जी जोधपुर की सांसद रही
1971 ई. में जोधपुर से सांसद चुनी गई और कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उन्होने संसद में उठाया। कन्या शिक्षा को उन्होंने प्राथमिकता दी।
आज सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह राजपुरोहित साथ सुगना फाउंडेशन कार्यकर्ता श्री प्रेम जाखङ (पंचायत समिति सदस्य बालेसर ) श्रद्धांजलि देने पहुंचे उम्मेद पैलेस जोधपुर राजघराने की राजमाता कृष्णाकुमारी जी (धर्मपत्नी महाराजा हनवंतसिंह जी व माता पूर्व नरेश गजसिंह जी) के देहांत के साथ ही एक युग का अंत हो गया।
जीवन परिचय
कृष्णा कुमारी का जन्म 10 फरवरी 1926 को ध्रांगध्रा (सौराष्ट्र) गुजरात में हुआ था। उनका विवाह 14 फरवरी 1943 को जोधपुर के तत्कालीन महाराजा हनवंत सिंह के साथ हुआ। उनके पुत्र पूर्व सांसद गज सिंह एवं दो पुत्रियां है। उनकी पुत्री चंद्रेश कुमारी भी जोधपुर की सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री रह चुकी है
राजमाता कृष्णाकुमारी जी (धर्मपत्नी महाराजा हनवंतसिंह जी जोधपुर की सांसद रही
1971 ई. में जोधपुर से सांसद चुनी गई और कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उन्होने संसद में उठाया। कन्या शिक्षा को उन्होंने प्राथमिकता दी।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911