राजपुरोहित बहनों से निवेदन पुरा जरूर पढ़े
राजपुरोहित समाज की बेटियों से उनके भाई और बाप के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल उमीद हे समाज की बेटियाँ अपने आप से इसका उत्तर जान लेगी।
1. क्या आपके भाई और माता पिता आपसे प्यार नही करते ? जो आपके जन्म से लेकर जीवन भर वो आपको हर ख़ुशी देते और आपकी फ़िक्र करते हे।2.आप पर अपने घर वालो समाज वालो द्वारा कुछ पाबंदियां लगाई जाती है जिसे आप दूसरी समाज से अलग लगो ये गलत है क्या ?
3. आपकी खुशियों के खातिर रात दिन एक करते हे वो आपके पापा हे या आपके पीछे 4 दिन गुमने वाला आवारा ।
4. आपकी फ़िक्र ज्यादा कोन करता है जिंदगी भर राखी बानती हो वो या 4 दिन पीछे गुमता हे वो ?
5.कोई आपके बारे में कुछ गलत बोले तो आपके घर वाले सुन नही सकते और आप जो गलत करती हो वो सही है क्या ?
6. क्या राजपुरोहित शेरनियां इतनी कमजोर है जो कुतो के साथ फिरने लग गई ?
7.क्या आपको समाज को बदनाम करने का हक है ?
8. क्या आप बता सकते हो राजपुरोहित बेटिया ही क्यों दूसरी जाती में शादी कर रही है राजपुरोहित लड़के तो नही कर रहे हे ?
9.समाज को कमजोर करने वाली समाज की बेटियां तो नही ?
10. क्या आपको हक है कि आप ऐसा कुछ करो की आपके माँ बाप भाई सब अपना मुँह छुपाए ?
11. क्या आपको हक है जिन्होंने आपको जिन्दगी दी आप उनको आत्महत्या करने पर मजबूर कर दो ?
12. आप रानी पदमावती की तरह नही जीना चाहती ?
13. आपको अपनी समाज के लड़के पसन्द नही ?
14.आपकी समाज के संस्कार जो आपने बचपन से शिखे हे जिये हे वो उस समाज में मिलेंगे जिस समाज में आप जा रहे हो ?
15. क्या आपके माँ बाप ने कभी आपस में प्यार नही क्या एक ही समाज के होते हुए ?
16. आपके माँ बाप की वजह से आपको कभी कोई तकलीफ हुई ?
17. क्या आपने अपने परिवार के बारे में सोचा ?
18. एक बार आप अपने मम्मी पापा की जगह आकर देखो अगर आपकी औलाद ऐसे कदम उठाएगी तो आप पर क्या बीतेगी ?
19. आपकी हर गलती सहन कर लेता है आपका परिवार ।
क्या 4 दिन का आवारा जिन्दगी भर ये कर सकता है ?
20. समाज ने जितनी आपको आजादी दी उतना ही आपने समाज को बर्बाद किया है ये सच है क्या ?
बहनों राजपुरोहित समाज की बेटियों जो आप दूसरी समाज की लड़के लड़कियों के साथ उठना बैठना हे वो गलत है समझ जाओ समल जाओ समाज को आप ही बच्चा सकती हो । आप ही समाज में क्रांति ला सकती हो !
मेरी अपनी निजी राय किशोर सिंह राजपुरहित
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911