जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में गत दिनों हुए छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी ओम सिंह राजपुरोहित को तीन बार लगातार विजय घोषित कर अंतिम में चतुर्थ मतगणना में ओम सिंह को प्रशासन द्वारा 25 मतों से हरा दिया जाता है इस प्रकार ओम सिंह के साथ हुए अन्याय के विरोध में दिनांक 04-09- 2019 को सुबह 11:00 बजे विश्वविद्यालय की ग्रीवेंस कमेटी में पुनः मतगणना को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
विशाल धरना प्रदर्शन
आप सभी छात्र-छात्राओं , मित्रगणों ,सहयोगकर्ताओ , समाज के वरिष्ठजनों, व 36 कौम के युवा शक्ति को तथा जोश जुनून, ताकत, उत्साह के साथ दिनांक 4 सितम्बर, बुधवार 2019 को धरना प्रदर्शन रखा गया है ।
इस अवसर पर आयोजित प्रदशर्न में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर एक भाई ओम सिंह का हौसला अफजाई करे तथा आप सभी को भी सूचित करते हैं कि आप अपने सभी घनिष्ठ संबंध मित्र भाई बन्धुओं को भी सूचित करें एवम समय अभाव के कारण कृपया इसे ही अपना व्यक्तिगत निमंत्रण समझकर सामाजिक न्याय में पधारकर एक नई ताकत ऊर्जा जोश प्रदान करे और भाई ओम सिंह को आगे बढ़ाये
ये मेरा नहीं आप सबका भाई ओम सिंह है इसे अपना भाई समझकर ज्यादा से ज्यादा संख्या ने पधार कर विशाल भीड़ के साथ आकर एक नया आयाम सन्देश दे एक जुटता एक मंच एक आवाज एक ही ताकत ।
स्थान:- JNVU हैंड ऑफिस जोधपुर
समय:- सुबह 11 बजे
निवेदक :- समस्त राजपुरोहित समाज व छात्रशक्ति JNVU जोधपुर
सभी छात्र-छात्राओं से विनम्र अपील है कि आप इस न्याय की लड़ाई में हमारा साथ दें. -- ओम सिंह राजपुरोहित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911