रविवार सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा आयोजित 50 वी मासिक पूर्णिमा पैदल यात्रा सम्पन्न हुई जिसमें लगभग 500 से ज्यादा भक्तों ने भाग लिया आज की यात्रा में खासकर बच्चे और महिलाओं ने काफी संख्या में भाग लिया।
इस यात्रा में राजपुरोहित समाज रत्न ओर वरिष्ठ आईएएस श्री श्यामसिंह जी राजपुरोहित पिलोवनी मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान भी पधारे जिनका राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की ओर से मोमेंटो साफा ओर दुपट्टे द्वारा बहुमान किया गया श्यामसिंह जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में शिक्षा और सामाजिक जागृति महिला सशक्तिकरण व रक्तदान के अमूल्य योगदान की संघ के कार्यो की भूरी भूरी प्रसंसा की ओर आगामी राजपुरोहित स्टूडेंट ऑर्गेनाइज के सेमिनार में आने की अनुमति भी दी ।
इस यात्रा के लाभार्थी दशरथसिंह सुपुत्र शंकरसिंहजी वराड़ा का दुपट्टा द्वारा यात्रा संघ की ओर से सम्मान किया गया अंत मे संघ के सयोंजक महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने अभी तक दिए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और आगे भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की ताकि ओर भी ज्यादा उत्साह से समाज के कार्य मे जुटने का आह्वान किया।
आप सभी भक्तों से एक विशेष निवेदन है
सभी भक्तों से विनंती है आगामी 51 वी पूर्णिमा पैदल यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा होगी पूरे दाता के दिव्य आशीर्वाद ओर कार्यकर्ताओ के संकल्प को साकार करवाना है आप सभी जरूर पधारे.....
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911