गुडा बालोतान गांव में पूर्णता नशा मुक्त एवं दहेज मुक्त शादी
आहोर के निकटवर्ती गांव गुडाबालोतान में गुडाबालोतान के जोग सिंह पुत्र जय रूप सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित की बारात कांबा निवासी हाल गुडाबालोतान खीम सिंह पुत्र हुकम सिंह राजपुरोहित के यहां गई यह शादी पूर्णता नशा मुक्त रही तथा ब्रह्मधाम आसोतरा के आदेश अनुसार जो ₹11000 दिए जाते हैं वह भी दुल्हे सुरेंद्र सिंह के पिताजी ने वापस लौटा कर शगुन के रूप में ₹101 लिए इसके अलावा किसी भी प्रकार की वस्तु या धनराशि नहीं ली गई ।
ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व शिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्मधाम के आदेशानुसार राजपुरोहित समाज में सभी शादियां नशा मुक्त एवं दहेज मुक्त हो रही है उसकी कड़ी में आज दोनों परिवारों ने पूरी निष्ठा के साथ ब्रह्मधाम आसोतरा के नियमों का पालन किया और बारातियों ने भी नियम को बखूबी निभाया । दोनों परिवार द्वारा किए गए इस कार्य की सभी लोगों ने दिल की गहराइयों से प्रशंसा की और जोग सिंह जी ने बताया की इस प्रकार के सामाजिक परिवर्तनों द्वारा हम समाज में नई क्रांति ला सकते हैं ऐसी पहल संपूर्ण समाज को करनी चाहिए इस अवसर पर खीम सिंह जी अर्जुन सिंह भंवर सिंह जी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अशोक सिंह देवेंद्र सिंह भरत सिंह राजपुरोहित श्री राजपुरोहित रघु सेना एवं कई समाज बंधु उपस्थित रहे ।
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
आहोर के निकटवर्ती गांव गुडाबालोतान में गुडाबालोतान के जोग सिंह पुत्र जय रूप सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित की बारात कांबा निवासी हाल गुडाबालोतान खीम सिंह पुत्र हुकम सिंह राजपुरोहित के यहां गई यह शादी पूर्णता नशा मुक्त रही तथा ब्रह्मधाम आसोतरा के आदेश अनुसार जो ₹11000 दिए जाते हैं वह भी दुल्हे सुरेंद्र सिंह के पिताजी ने वापस लौटा कर शगुन के रूप में ₹101 लिए इसके अलावा किसी भी प्रकार की वस्तु या धनराशि नहीं ली गई ।
ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व शिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्मधाम के आदेशानुसार राजपुरोहित समाज में सभी शादियां नशा मुक्त एवं दहेज मुक्त हो रही है उसकी कड़ी में आज दोनों परिवारों ने पूरी निष्ठा के साथ ब्रह्मधाम आसोतरा के नियमों का पालन किया और बारातियों ने भी नियम को बखूबी निभाया । दोनों परिवार द्वारा किए गए इस कार्य की सभी लोगों ने दिल की गहराइयों से प्रशंसा की और जोग सिंह जी ने बताया की इस प्रकार के सामाजिक परिवर्तनों द्वारा हम समाज में नई क्रांति ला सकते हैं ऐसी पहल संपूर्ण समाज को करनी चाहिए इस अवसर पर खीम सिंह जी अर्जुन सिंह भंवर सिंह जी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अशोक सिंह देवेंद्र सिंह भरत सिंह राजपुरोहित श्री राजपुरोहित रघु सेना एवं कई समाज बंधु उपस्थित रहे ।
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911