कल फेसबुक, व्हाट्सएप पर फोटो शेयर रोहित वह बच्चा जो कि माता-पिता के बस में सो जाने पर बस से उतर गया और पता नहीं चला कहां खो गया उसकी तलाश में परिवार ने अपने प्रयास किए । आज मिल गया है जितने भी समाज बंधुओं ने इस फोटो को शेयर किया उन सभी का तहे दिल से धन्यवाद क्योंकि कहीं ना कहीं आपका सहयोग भी रहा है इस कार्य के लिए इस खबर की पुष्टि की है सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष श्री एसपी सिंह राजपुरोहित ने उनके परिवार से फोन पर बात करके...
बच्चा रोहित राजपुरोहित सकुशल मिल गया है शिवगंज थाना, कोतवाली थाना तथा पालड़ी एम थाना के सभी सफल प्रयासों से बच्चे को सकुशल ढूंढ लिया गया है बच्चे को शिवगंज बस स्टैंड के पास से ही ढूंढा गया है ।
परिवार ने विशेष आभार प्रकट किया.
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों व सिरोही कोतवाली, शिवगंज थाने की मदद से मेरा बच्चा मिल गया है ।
जिन लोगो ने मेरी मदद पूरी रात को साथ रहे राष्ट्रीय बजरंग दल जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष राकेश जी राजगुरु,भरत सिह जी राजपुरोहित, महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित, कुलदीप जी प्रजापत, हिमांशु राजपुरोहित, भरत सिह जी देवड़ा के समस्त AHP राष्ट्रीय बजरंग दल की मदद से आज मेरा बच्चा मिल गया ।
दिनांक 19/2/2020
मोबाइल नंबर 08003504934
बसन्ती पुरोहित सिरोही
प्रदीप राजपुरोहित 06350088789
बहुत-बहुत धन्यवाद और विशेष रूप से धन्यवाद सिरोही पुलिस का जिनके अथक प्रयास से यह संभव हुआ राजपुरोहित समाज इंडिया परिवार एंड सुगना फाउंडेशन
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ......
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911