देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है वर्तमान में संकट के इस आपदकाल मे सूरत की प्रख्यात "पुरोहित थाली" के दिनेश जी राजपुरोहित लोकडाउन के प्रथम दिन से जरूरतमन्दों , अभावग्रस्तों की सेवा हेतु दिन रात जुटे है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 114100 भोजन थाली , हजारो मास्क , सेनेटाइजर , मजदूर,श्रमिको को टिकट एवम अन्य जरूरतों हेतु नकद , प्रवासियों हेतु ।
21 बसों की व्यवस्था के साथ साथ आने जाने पास बनवाने में मदद ,बीमार लोगों की मदद जैसे अतुलनीय सेवा कार्य को निर्वाह इस संकटकाल की स्थिति में किया। सूरत की अन्य सेवा भावी संस्थाओं के साथ साथ पुरोहित थाली भी सेवा में अग्रिणी रहा।
अथाह गर्व है हमे समाज के परोपकार स्तम्भ पर । मानव सेवा धर्म के पालन के साथ पूज्या गोमाता की सेवार्थ भी सैदेव अग्रिणी रहते है श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ में आपके परिवार की सेवा निरन्तर होती रहती है । श्री गौप्रसादम हेतु भी आपने पौस्टिक आहार की सेवा समर्पित की है । हार्दिके अभिनंदन !!
आप इसी प्रकार समाज परिवार का नाम रोशन करते रहे गुरु महाराज जी का आशीर्वाद आप और आपके पूरे परिवार पर सदैव बना रहे यही मंगल कामनाएं करता है राजपुरोहित समाज इंडिया
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911