कोरोना_फाईटर , चेकपोस्ट_बावड़ी_कल्ला ,,
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विभिन्न कोशिशों के बावजूद यह लगातार अपने पैर पसार रही है ।
डॉक्टर्स और नर्सें अस्पतालों में कोरोना को हराने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं । पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर सजग है।
कई भामाशाह बन्धु और सामाजिक सेवा संस्थाएं मजदूर बन्धुओ एवम असहायों के लिए भोजन व्यवस्थाओं व राशन की पूर्ति के लिए डटे हुए हैं ।
देश का हर जिम्मेदार नागरिक कोरोना को चित करने के लिए जी जान से जुटा हुआ है ।
इसमें विभिन्न व्यवस्थाओं एवम सेवाओं के लिए अपनी कर्तव्यनिष्ठा और देश बचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां लेकर अध्यापक मित्र भी जी जान से जुटे हुए हैं ।
राजस्थान की चिलचिलाती धूप और अग्नि की तरह आते लू के थपेड़ों के बीच गांव बावड़ी कल्ला की चेक पोस्ट पर पुलिस साथी और अपने अध्यापक साथी के साथ अध्यापक मित्र भाई
लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित Babani भी अनवरत कर्तव्य निभा रहे हैं ।
लक्ष्मण भाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागजी का पार में अध्यापक पद कार्यरत है ।
पूरे देश मे तालाबन्दी लागू होने के बाद आपने एक महीने आइसोलेट केंद्र पर पूरी तन्मयता से सेवाएं दी ।और अब चेक पोस्ट पर लू के थपेड़ों को सहते हुए धूप में खड़े रहकर कर्तव्य निभा रहे है ।
लक्ष्मणभाई और मैं सहपाठी रहे हैं और शुरू से ही सेवाभावी विचार रखते है । क्लास में हमारे द्वारा कभी जगह नहीं बदलने कारण हमें टेबिल पार्टनर भी कहा जाता था 😊 ,
लक्ष्मण भाई के साथ ही अनगिनत कोरोना लड़ाके देश बचाने की मुहिम में जी जान से जुटे हुए हैं , यकीनन जिनकी मेहनत रंग लाएगी और कोरोना हारेगा हिन्दुस्तान जीतेगा 💪🏻💪🏻
लू री लपटालोळ है , तन पड़यो काळोह ।
कोरोना रे काळ में ,,, अणहद ऊनाळोह ।।
FB wall copy By Narpat Singh Rajpurohit हृदय ❤✍,,,,,,,
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911