👉🏼
राजपुरोहित बालेरा बाड़मेर राजस्थान
प्रदेश से आते ही स्वयं के विवेक की बड़ी मिशाल परिवार और दोस्तों एवं गांव की सुरक्षा भी मेरा कर्म और फर्ज हैं प्रदेश से मजदूरी कर लौटा ,घर में हैं माँ ओर पपाजी और घरवाली ,छोटे बच्चे का भरण पोषक ! खुद स्वस्थ हु ओर मेरा परिवार सवस्थ रहे ।सरकारी आदेशों की पालना करुगा
अपने ही घर से दुर 500 मिटर कुटीया में क्वारेंटाइन हु
14 दिन तक परिवार या गांव के किसी सदस्य से नहीं मिलूंगा, अकेला कुटीया में रहता हु , मेरे परिवार से ,5 मीटर दूर से बात करता हु ओर खाना 5 मिटर दुरे से परोछा जाता हैं घर वालों पहुचाते भोजन, खुद के बर्तन अलग, खुद साफ करता है अपने बर्तन, चारपाई अलग कुटीया में, कपड़े खुद धुलाई करता हु। ,
रात ~ दिन एक ही मंत्र कोरोना मुक्त हो मेरा परिवार, मेरा गांव ,मेरा जिला, मेरा संभाग, मेरा राज्य ,मेरा देश ,मेरा विश्व घर/गांव से 500 मिटर की दूरी पर स्थित हैं , जेठ महीने की धूल भरी आंधियां, 40℃ के तापमान में ;
कर्तव्यनिष्ठ एवं कर्मयोगी सवाईसिह सबको दे रहें हैं सिख,
(बनों सहारा बेसहारों के लिये, बनों किनारा भ्रमित नावों के लिए, अपने लिये जिये तो क्या जिये, जियो तो हज़ारों के लिये, )
सवाईसिह अपनी रोती बूढ़ी माँ को फ़ोन पर बताया कि माँ मैं तेरा बेटा होने के साथ साथ गांव का बेटा हूँ मेरी चिंता मत करना मैं एकदम ठीक हूँ ,देश की सरकार ही देश हित में हैं 14 दिन क्वारेंटाइन के बाद आउंगा घर , माँ
🌹डॉक्टर, स्वस्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मैं खड़ा हूँ देश हित के लिए~ देश का नागरिक🧍🏽
मैं एकदम स्वस्थ हूं पर मेरे देश के लिए सरकार के साथ हूँ
आभार PEEO SIR, VDO, ANM , HEAD OF VILLAGE
सवाईसिह /भानसिह जी राजपुरोहित
गांव पोस्टबालेरा
जिला बाड़मेर
राजस्थान
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911