ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति गुरुदेव श्री तुलसारामजी महाराज के शिष्य गुरुदेव ध्यानाराम जी महाराज को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ! गुरुदेव आपने राजपुरोहित समाज की दिशा व दशा सुधारने का जो कार्य किया है निःसंदेह समाज अभूतपूर्व प्रगति करेगा !
आपने हजारो बच्चों को नशे से छुटकारा दिलाकर एक नई ज़िंदगी देने का कार्य किया है संस्कार शिविर के माध्यम से समाज के हजारो-हजार बेटे बेटियों को एक नई दिशा देने का कार्य किया है!
समाजहित में आपके द्वारा किए गए कार्य समाज का प्रत्येक व्यक्ति कभी नही भुला सकता है नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज को नशे मुक्त करने का कार्य हो या संस्कार शिविर के माध्यम से समाज की बालक-बालिकाओं में संस्कार प्रेरित करने का कार्य हो या समाज की बेटियों को देहज की कुप्रथा से निजात दिलाने का कार्य हो !
आज जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर आपको कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ 🙏🙏
.
By श्री हुकमसिंह G.राजपुरोहित खाराबेरा ✍️
हाॅल-भाद्राजुन
गुरुदेव वेदांताचार्यजी, डॉ. श्री ध्यानाराम जी महाराज आपको आप के जन्मोत्सव की बहुत बहुत बधाइयाँ। सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज आपके व्याख्यानों तथा समाज की उन्नति के लिए किए जा रहे मार्गदर्शन तथा चरणकदमों पर चलकर धन्य हो रहा है।
आपके श्री चरणों में बारम्बार नमन करता है सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया
जय गुरुदेव🙏🏻
जय ब्रह्माजी की....जय दाता खेतेश्वर दाता की 🙏🚩
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911