कांग्रेस नेता और जिला कवराइन्टिन समिति के सदस्य महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई की और से कोरोना से निपटने के लिए एवम जरूरतमन्दों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री एवम मास्क वितरण का कार्य निरन्तर जारी है ।
रविवार को उन्होंने पाली शहर में वार्ड 53 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अशोक गौड़ को खाद्य सामग्री के किट सौंपे ताकि वे अपने वार्ड में चिन्हित जरूरतमन्दों तक पहुंचा सके, इसके साथ ही बांगड कॉलेज के पीछे के क्षेत्र में भी जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किये ।
कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने आज दिन में चाटेलाव एवं बिठू गांव का दौरा कर कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मास्क सौंपे एवम उन्हें कोरोना के मद्देनजर सरकार और प्रशासन की गाइडलाइंस की पूरी तरह से पालना करने का आव्हान किया ।
उन्होंने बताया कि कोरोना को हराने के लिए जागरूकता जरूरी है, मास्क पहने, सेनिटाइजर का उपयोग करे, साबुन से बार-बार हाथ धोये और सोशियल डिस्टेंस बनाये रखे ।
इससे पहले सुकरलाई बस स्टैंड पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का विश्वास दिलाया ।
इस दौरान कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष मोहन हटेला, पूर्व शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश साँखला, जिला महासचिव जीवराज बोराणा,प्रदेश कांग्रेस आई टी सेल सदस्य आमीन अली रंगरेज, बिठू में सरपंच प्रतिनिधि नरपतसिंह राजपुरोहित, चाटेलाव में उप सरपंच प्रतिनिधि कानाराम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911