चेन्नई ( बगसिंह बागरा) चेन्नई महानगर के साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट स्थित खेतेश्वर मंदिर के 22वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी मे श्रद्धालुओ द्वारा आस्था का ज्वार उमड पडा । प्रभात फेरी शनिवार सुबह -6-30 बजे खेतेश्वर भवन से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः खेतेश्वर भवन पहुंची ।
प्रभात फेरी मे खेतेश्वर महाराज कि झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई प्रभात फेरी कि एक झलक पाने को लेकर श्रद्धालु सडक के दोनो किनारो एवम घरो कि छतो पर खडे होकर पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे थे । प्रभात फेरी मे श्री राजपुरोहित ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवम श्रद्धालु खेतेश्वर महाराज के जयकारें लगाते हुए एवम महिलाऐ मंगलगीत गीत गाती हुई चल रही थी उस समय सम्पूर्ण वातावरण खेतेश्वरमय नजर आ रहां था इस साल कोरोना महामारी एवम सरकारी गाईड लाईन का पालन करते हुए कोई बडा कार्यक्रम भव्य शोभायात्रा नही निकली एवम महाप्रसादी का आयोजन भी नही किया । प्रभात के खेतेश्वर मंदिर पहुँचने पर महाआरती हुई
इस के पश्चात अभिषेक पुजा एवम महिला मंडल द्वारा भजन तथा दोपहर को श्री राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर चल रहे निधी संग्रहण अभियान कि तहत श्री राजपुरोहित ट्रस्ट कि और से श्री राम मंदिर निर्माण संग्रह निधी के रूप मे 1 लाख 1हजार 111रुपए का चेक ट्रस्टीयो द्वारा श्री राम भक्तों को प्रदान किया रात्री को अखण्ड जागरण हुआ जिसमे चेन्नई के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार शान्तिनाथ गोस्वामी एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनो कि मधुरम्य प्रस्तुती देकर श्रोताओ भाव विभोर किया मध्य रात्री को आरती हुई एवम सुबह प्रसादी वितरण कि गई
चढावो के लाभार्थीयो का तिलक एवम माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया महोत्सव को लेकर पुरी समुद्र मुदली स्ट्रीट एवम मंदिर परिसर को रंग बिरंगी विशेष लाईटो एवम फुलो से दुल्हन कि तरह सजाया गया था तथा खेतेश्वर महाराज कि प्रतिमा को विशेष रंग बिरंगे फुलो का श्रृंगार किया गया वर्षगांठ को लेकर मंदिर चल पहल देखी गई श्रद्धालुओ का अलसुबह से ही दर्शन करने को लेकर मंदिर मे ताता लगा रहां श्रद्धालुओ ने दाता खेतेश्वर महाराज को फल फुल अर्पित कर प्रसादी का भोग लगाकर क्षेत्र व परिवार मे सुख समृद्धि को लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम को लेकर महिलाओ एवम बच्चो मे विशेष जोश उमंग और उत्साह का माहौल देखा गया ।
बगसिंह राजपुरोहित बागरा ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911