थार के राष्ट्रभक्त योद्धा ।
स्वरूपसिंह जी राजपुरोहित को सादर सेल्यूट....।
आज 80 वर्ष की उम्र है, लेकिन एक जवान योद्धा की तरह घुडसवारी , ऊंटसवारी करते हुए उसी जज्बे को बरकरार रखे हुए है ।।
स्वरूपसिंहजी नेतड़ राजपुरोहित इब्रे का तला (बाडमेर) के साथ साथ पागी सुजानस़िहजी राजपुरोहित (मंडाऊ, जैसलमेर ) ने भी भारत पाक युद्ध के समय रेगिस्तान के दूर्लभ रास्तों में भारतीय जाबांजो की मदद की थी, पागी सुजानसिंहजी भारतीय पैरा कमांडो की छाछरो सर्जिकल स्ट्राईक में भी साथ रहे थे.।।
( नोट #पागी - पदचिन्हों के आधार पर सटिक पहचान कर लेना कि फलां पदचिन्ह़ फलां आदमी के है / दूर्लभ रास्ते ढूंढ निकालने वाले को पागी कहा जाता हैं )
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911