मुकेश सिंह जी शिवतलाव ने बहुत बडी कही हैं जो वाकय समाजबंधुयों को इस पर सोचने और विचार करने योग्य हैं
उन्होने कहा कि 200 विधायको के पत्र का जवाब सरकार दे या ना दे पर ब्रह्मधाम आसोतरा से गुरुदेव संत श्री तुलसारामजी महाराज के पत्र का जवाब ना देना ये अपने आप में बडी बात है और दुर्भाग्य हैं क्योंकि आज जो भी हम एक माला में है ब्रह्मधाम की वजह से और वो हमारे लिए सबकुछ है ,वो हमारे अराध्य है
सरकार भले कांग्रेस की हो या बीजेपी की पर जब भी ब्रह्मधाम से कोई पत्र जारी होता है उसका जवाब देना ही पडे ऐसे समाज को संगठित होना जरुरी है वरना हमें कोई नहीं पूछेगा।
वाकय आज बहुत बडी बात कही है हर एक समाजबंधु को इस बात पर गौर करना चाहिए कि हम कहा खडे है
एक नारा जो हमे आगे तक लेके जाना है वो है
एक राजपुरोहित - लाख राजपुरोहित
मुकेश जी का बहुत बहुत आभार 🙏🙏
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911