''चलो गाँव कि और'' अभियान के प्रणेता निहालसिंह चौहान (नोर्थ के पेड़ मेन) मंगलवार को बागरा आयेंगे
बागरा ( बगसिंह बागरा) गाँवो कि अर्थव्यवस्था एवम गाँवो मे रोजगार बढाने वाले उत्पादक कि शुरुआत करने वाले तथा कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके ''चलो गाँव कि और" अभियान के प्रणेता निहालसिंह चौहान मंगलवार दिनांक 9/3/2021 को बागरा आयेंगे बागरा मे महावीर प्लाज़ा बस स्टैंड बाग़रा में ग्राम वासियो से मुलाकात कर एक बैठक आयोजित कर इस अभियान कि तहत मे बागरा मे रोजगार बढाने तथा कई उत्पादको को तैयार करने व गाँव की अर्थव्यवस्था बढाने को लेकर विभिन्न विषयो पर विस्तृत चर्चा कि जाएगी ।
इस कार्य योजना को लेकर स्वर्ण महासंघ फाउण्डेशन के अन्तराष्ट्रीय संयोजक डॉ दिनेशकुमार राजपुरोहित बागरा (अमेरिका) ने उन्हे आमंत्रित किया है । डॉ दिनेशकुमार राजपुरोहित अमेरिका से इस अभियान को लेकर विशेष रूप से भारत आए है तथा बागरा मे कई उत्पादको के कारोबार बढाकर इस निर्माण कार्य से जोड़कर ग्रामीणो को रोजगार दिलाकर बागरा के लोगो को आत्मनिर्भर बनाने मे अपनी अहम भूमिका निभाऐंगे वे भी उनके साथ रहेंगे । इसको लेकर जो इस कार्य हेतु इच्छुक हो वो आयोजित अभियान मे शामिल होकर सम्पर्क कर अपने सुझाव देरावे ।
बगसिह राजपुरोहित बागरा
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911