अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं सुगना फाउंडेशन परिवार..
.
आज के एक दिन जितना सम्मान नारी को महिला दिवस पर दिया जा रहा है इतना सम्मान दुनिया हकिकत मेँ नारी को देने लग जाये
तो अखबारोँ की सुर्खियां ही बदल जाये ।
असल मेँ इस दुनिया की सबसे बङी विडम्बना ये है कि लोगोँ को दिखाने के लिये नारी के सम्मान मेँ चार चाँद लगा दिये जाते है पर प्रताङित सबसे ज्यादा नारी को ही किया जाता है ।
हालांकि देश मेँ जागृति का संचार हुआ है और लोगोँ की सोच मेँ बहुत बदलाव आया है पर कई बार खुद को जमाने के साथ चलने को बताने वाली चंद तथाकथित महानारियाँ नारी की गरिमा को दो कदम पीछे धकेल देती है ।
नारी सम्मान मेँ ह्रदयलेखनी के बोल -
.
ए दुनिया
बहुत बहुत बहा दी नदियाँ
सम्मान की दिखावे से
नारी के लिये ,
परिस्थितियां बदल जायेगी
अब असल मेँ एक उपकार कर देख ले ।।
.
बहुत उठा ली आवाजेँ
नारी को सम्मान दिलाने को ,
हो जायेगा सुखद नारी का जीवन
अब "ह्रदय" से एक हूँकार भर के देख ले ।।
.
नरपतसिंह राजपुरोहित ह्रदय
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911