सुमेरपुर चलों....सुमेरपुर चलों.....सुमेरपुर चलों....!!
सभी समाज बन्धु दिनांक 17 मार्च सुबह 11 बजें सुमेरपुर पंहुँचे...!!
आप भले ही कितने ही बहादुर क्यों ना हो अगर अन्याय के खिलाफ नही बोलोगे तो आने वाली पीढियां हमें कायर कहेगी और कहा भी जाता है की द्रोपदी के चीरहरण पर जो जो खामोश बैठे थे, इतिहासों के पन्नों में वो सब कायर कहलाए थे......!!
4 साल से हमारा बच्चा किन हालातों में होगा ये सोच कर अगर किसी की आत्मा ना रोए तो समझ लेना हमारी आत्मा मर चुकी हैं, इस पीड़ा से अगर किसी को दुःख और तकलीफ नही हो रही हैं तो यकीन मानिए वो कोई भी हो सकता है लेकिन राजपुरोहित नही हो सकता, अगर 4साल के बाद भी प्रशासन हमारे बच्चे को ढूंढ नही पाया है तो यकीन मानिए उसके लिए पुलिस प्रशासन से ज्यादा जिम्मेदार हम खुद है, जरा हम खुद से पूछे की पिछले 4सालो से हमनें किया क्या है, अगर इस जगह कोई और जाति का बच्चा होता तो अब तक तो प्रशासन की नींद उड़ा दी होती, कई आंदोलन हो चुके होते, लेकिन दुर्भाग्य देखिए हम पिछले 4सालो से सिर्फ सोशल मीडिया पर चिल्ला रहे है और प्रशासन के झूठे आश्वासनों पर भरोसा कर रहे हैं..........लेकिन अब बस, अब और खामोश बैठेंगे तो हमारी आने वाली पीढियां हमें नाजोगा कहेगी.........बन्धुओं कोई बुरा ना मानें एक कड़वी बात कह रहा हूँ की हमारे समाज का राजनैतिक नेतृत्व इस मामले में पूर्णतया कमजोर साबित हुआ है, मैं किसी पर उंगली नही उठा रहा हूँ, हो सकता है की वो इसलिए चुप रहे की उन्हें कुछ न कुछ राजनैतिक नुकसान की चिंता रही हो, लेकिन मेरे लिए मेरा समाज सबसे पहले है,अगर इस अभियान में कोई बड़ी राजनैतिक कीमत भी चुकानी पड़ी तो हम सबको तैयार रहना चाइये,
साथियों अब वक्त आ गया है की हम सोशल मीडिया से बाहर निकल कर हमारे बच्चें के लिए सड़कों पर उतरें........!!
, अगर इस आंदोलन मे लाठी और गोली भी खानी पडे हमे पीछे नही हटना चाइये , बस हम सबको एक साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहना है...............!!
बहरों को सुनानें के लिए, धमाके बहुत जरूरी हैं.....!!
और जुल्म के साए में लब खोलेगा कौन,
अगर हम ही चुप रहें, तो फिर बोलेगा कौन.......!!
साथियों हो सकता है 17 मार्च को बहुत काम हो, शादी ब्याह हो या कोई मीटिंग , प्रोग्राम हो लेकिन अगर इन सबसे ज्यादा जरूरी हमें हमारे बच्चे की सुरक्षा लगें तो बिना कोई सवाल किए 17मार्च को सुबह 10बजें सुमेरपुर पंहुँचे, आपकी उपस्थिति इस आंदोलन की राह तैयार करेगी.......!!
!! जय खेतेश्वर !!
आवाज दो हम एक हैं......!!
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911