बेंगलुरु।राजपूरोहित समाज द्वारा निर्मित श्री खेतेश्वर मंदिर एवं खेतेश्वर भवन की तृतीय वर्षगांठ समारोह धूमधाम से संपन्न हुई। बेंगलुरु में श्री ब्रह्माजी भगवान, कलयुग के अवतारी बाबा रामदेव जी महाराज, खेतारामजी महाराज के दिव्य आशीष से बेंगलुरु में राजपुरोहित संघ की तरफ से श्री खेतेश्वर मंदिर और खेतेश्वर भवन की तृतीय वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
बेंगलुरु राजपुरोहित संघ के तत्वाधान में तृतीय वर्ष का शुभारंभ श्री खेतेश्वर भगवान की पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। महोत्सव के शुभ अवसर पर महिलाओं ने मंगला गीत गाते हुए बाजो गाजो के साथ राजपुरोहित समाज के वरघोड़े का हुजूम उमड़ पड़ा।जैसे बेंगलुरू की धरती पर मिनी मारवाड़ उमड़ पड़ा हो ऐसा नजारा देखने को मिला।वर्षगांठ पर महाप्रसादी का लाभ किशोरसिंह राजपुरोहित नून ने लिया। इसके साथ ही अमर ध्वजा सुरेश कुमार साविदर की ओर से चढ़ाई गई।इसके साथ ही विभिन्न चढ़ावो के लाभार्थियों का संघ की ओर से साफा व माल्यर्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मोहनसिह राजपुरोहित,शिवकुमार पलनी,रमेश कुमार के साथ ही सभी अतिथियों का बहुमान किया गया।
इस अवसर पर बेंगलुरु राजपुरोहित संघ के अध्यक्ष चंपालाल रायगोणी मोदरान,उपाध्यक्ष वगतावरसिंह नून,उपाध्यक्ष मांगीलाल डुडसी,उपाध्यक्ष प्रकाशजी देलदर,सचिव भीमराज पुरोहित साविदर, सह सचिव चुनीलाल सिध्प चोराउ,सह सचिव शांतिलाल बाकरा,कोषाध्यक्ष मंगलसिह आलासन के साथ ही संघ के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ हजार राजपुरोहित महिला व पुरूष का समावेश रहा।
समाज से जुड़े न्यूज़ वीडियो के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं
न्यूज़ भेजने वाले रिपोर्टर सुरेश सिंह राजपुरोहित
आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है!
हमें समाज से जुड़ी न्यूज़, वीडियो और बन सकते हैं हमारे वीडियो और न्यूज़ स्पॉन्सर
हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउण्डेशन
हमारा E- mail पता है - sawaisinghraj007@gmail.com
News स्पॉन्सर By:- हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911