आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि बिजरोल खेड़ा श्री खेतेश्वर मंदिर में आज 21 मार्च को राजपुरोहित समाज की बैठक का आयोजन किया जा रहा है
ट्रस्ट महामंत्री धुखराम पुरोहित ने बताया कि खेतेश्वर ट्रस्ट बिजरोल खेड़ा की नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर आज एक बैठक का आयोजन रखा गया है बैठक में सांचौर, चितलवाना, भीनमाल, बागोड़ा रानीवाड़ा, सायला जालौर आहोर सहित तहसील के राजपुरोहित समाज के समाज बंधु भाग लेंगे। बिजरोल खेड़ा में श्री खेतेश्वर मंदिर का भव्य मंदिर बना हुआ है जिसके संचालन के लिए एक ट्रस्ट का निर्माण किया गया है।
चलते चलते पूज्य गुरु महाराज खेतेश्वर महाराज जी का संक्षिप्त परिचय
नाम : श्री खेतारामजी उदेच राजपुरोहित ( ब्रह्म अंश अवतार )
पिता : श्री शेरसिंह जी राजपुरोहित
माता : श्रीमती सणगारी देवी
जन्म : 22 अप्रेल 1912 विक्रम संवत 1969 वैशाख शुक्ला पंचमि स्थान : ग्राम -श्री बिजरोल खेड़ा , तहसील - सांचोर ,
जिला - जालोर ( राजस्थान )
ऋषि गोत्र : उदालिक ऋषि गोत्र उदेच बिस्वा-5 ( परवर-अत्री , कर्दमान- उदालिक )
शाखा - मध्या नंदिनी , सूत्र - पारस्कर,
माता पिता गायत्री , ॐ मूल स्थान , बड़ा चण
सन्यास : 12 वर्ष की उम्र में ( बाल्यावस्था ) श्री गुरु दीक्षा :-- श्री बिजरोल खेड़ा,में... परम् सदगुरुदेव श्री दत्तात्रेय भगवान,व आगामी अलौकिक जगत में, संत शिरोमणि श्री गणेशा नंद जी महाराज द्वारा सुविख्यात नाम : ब्रह्म अवतार श्री श्री 1008 श्री खेतारामजी महाराज असंभव कार्य : 5 मई 1984 को जगत पिता श्री ब्रह्माजी का विश्व के दुसरे विराट मंदिर की स्थापना आसोतरा में निर्वाण : 7 मई 1984 समय :- 12 .36 बजे |
स्थान = ब्रह्मधाम आसोतरा (बाड़मेर ) चमत्कार : सर्व सिद्धियों से युक्त महाराज , श्री ब्रह्माजी को सपत्निक धरती पर लाये
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911