दोपहर का समय था चाय पीकर राम सिंह जी बैठे थे जितने में एक फोन की घंटी बजती है वह फोन और कहीं से नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय से आता है और मुख्यमंत्री का पीए राम सिंह जी को कहता है मुख्यमंत्री जी आपसे बात करना चाहते हैं जैसे ही आदरणीय मुख्यमंत्री जी गहलोत साहब ने राम सिंह जी को कहा मैं अशोक गहलोत बोल रहा हूं आपको बहुत-बहुत बधाई हो आपके संघर्ष को सलाम हमारी सरकार ने आपके समाज की बात मान ली और हम सीबीआई जांच लेने के लिए तैयार हैं राम सिंह जी की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए और को इतना भावुक हो गए कि अपने आप को रोक नहीं पाए और साथ में गहलोत जी ने यह भी आश्वासन दिया कि मैं आपका नंबर सेव कर लेता हूं भविष्य में भी कभी भी आवश्यकता रहेगी हम आपके समाज के साथ में खड़े रहेंगे ऐसा मौका बहुत ही कम बार आता है
फिर फोन की बैटरी वापस डिस्चार्ज हो जाती हैं फिर वापस मुख्यमंत्री जी का फोन आता है वापस वीडियो कॉल पर राम सिंह जी से बात होती है राम सिंह जी के संघर्ष को सलाम परिवार और पूरा समाज हिम्मत हार गया था तब राम सिंह जी ने रामसेतु बन कर सीबीआई जांच के मंजिल के करीब पहुंचा दिया
राम सिंह राड़बर (राजपुरोहित संघर्ष समिति संयोजक) मनोहर नेतरा अपहरण प्रकरण। कहते हैं संघर्ष के बिना जीवन नहीं, और अगर आप किसी चीज को सिद्धत से चाहे तो पूरी कायनात आपको से मिलाने में लग जाती है।
कुछ ऐसा ही चमत्कार इन्होंने कर दिखाया। पिछले 4 वर्ष और 4 माह पहले एक किशोर मनोहर सिंह जो कि नेतरा गांव का वासी था और वह पाली जिले की फालना गांव से अपहृत हुआ था जिसका आज तक कोई पता नहीं ना ही इसमें पुलिस ने कोई मुख्य भूमिका निभाई और यह केस ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। इस बात की खबर राम सिंह जी को हुई तब उन्होंने थाना कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं इस समाज को साथ लेकर जी-जान से कोशिश करूंगा इस अपहरण प्रकरण की जांच हो।
इसी मामले को लेकर पूरे समाज को एकत्रित करके 17 मार्च को एक सांकेतिक धरना एवं रैली का आयोजन किया था जिससे कि अपनी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके। और अपनी लगन एवं मेहनत की बदौलत समाज का साथ लेकर उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया।
मैं मेरे पूरे समाज की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं कि आपकी प्रयत्न सफल हुए। अब हम चाहेंगे कि जल्द से जल्द इसका खुलासा हो।
धन्यवाद।
अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति के संयोजक राम सिंह जी राजपुरोहित और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए बड़े भाई साहब शिशुपाल सिंह जी को बहुत-बहुत धन्यवाद
पत्रकार भरत राजपुरोहित की फेसबुक वॉल से
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911