राजस्थान फ़ाउंडेशन के कमिश्नर श्री धीरज श्रीवास्तव (IAS) एवं डॉक्टर दिनेश पुरोहित ने अप्रवासी राजस्थानी भारतीयों कि मीटिंग जोधपुर में बुलाई।
जोधपुर कलेक्टर श्री इंदरजीत सिंग से मुलाक़ात में धीरज श्रीवास्तव के देश विदेश से आए अप्रवासी राजस्थानी भारतीयों ने विविध सूजाव दिए। डॉक्टर पुरोहित ने बताया वह अपनी अमेरिकन इंटर्कोंटिनेंटल यूनिवर्सिटी से मिलकर विविध यूनिवर्सिटी प्रमाणित आई॰टी॰ के ऑनलाइन कोर्सेज़ करवा सकते हे जो राजस्थानी बचों के कोशल बढ़ाने में और रोज़गार प्राप्ति में काफ़ी मददगार होगा। मीटिंग में अमेरिका से डॉक्टर दिनेश पुरोहित, लंदन से दिलीप पूँगालिया जी, जर्मनी से हरगोविंद राणा जी, इजिप्त से ऊधम सिंग जी, दुबई से पीयूष लोंकेर जी, योधेश चौहान जी, आयुषि राखेचा जी, अशोक राजपुरोहित साँथू एवं एडीएम मुकेश कुमार क़लाल शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911