समाज के युवा द्वारा सच्चाई को बयां करना ऐसा ही एक पोस्ट हम तक पहुंचा और हमने सोचा आप सबके बीच में रखें हालांकि जो कुछ कहा उसमें काफी कुछ सच्चाई जरूर है।
इस समाज में न जाने कितने लड़के और लड़कियां गायब हुए हैं और होते जा रहे हैं, जिनका कोई अता पता नहीं है हर साल अनेकानेक लड़कियां भाग जाती है जिनका कोई अता पता नहीं है, हर साल कितनी बहन बेटियों को मात्र इसलिए मार दिया जाता है कि वह लड़की के रूप में पैदा हुई है या शादी में दहेज और धन काम मिला या मिला ही नहीं😥
उस पर समाज सेवकों द्वारा उन्हें वापस घर लाने हेतु आंदोलन तो छोड़िए शेष समाज के बंधु भी विचार तक नहीं करते , कि कल को और भी किसी भाई की बहन बेटी भाग सकती है और भी किसी का अपना खो सकता है कल को फिर किसी बहन बेटी को दहेज के लालची मारना दे जिस पर की हम सभी को मंथन करने की जरूरत है,
आंदोलन तो दूर की बात है✋
आज जो सबसे महत्वपूर्ण बात देखने को मिल रही है वह यह कि पिछले 2 तीन साल से तथाकथित समाज रक्षक अपना चेहरा चमकाने वाले तथाकथित #समाजसेवाजीवी समाज सेवक, जो गायब रहे हैं वह अचानक ही आंदोलन देख जीवित कैसे हो गए और अपना चेहरा चमकाने के लिए कैसे आ गए???
समझिए_
आंदोलन को खड़ा कोई और करते है और बने बनाए आंदोलन को देख कर अपना थोबड़ा चमकाने के लिए ऐसे तथाकथित युगपुरुष समाज सेवक आंदोलनों को समर्थन देने के नाम पर आंदोलन वाली जगह पहुंच जाते हैं और अपने कुछ चेले लोग के कर कमलों से वीडियो बनवाते हैं फिर सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर इस प्रकार परोसते हैं जैसे इन आंदोलनों के प्राण यह युगपुरुष है😊(जबकि आंदोलनों को खड़ा करने वाले सच्चे समाज सेवकों को कभी हाईलाइट नहीं मिलती उनसे समाज हमेशा अनजान रहता है)
इससे पूर्व में भी अनेकानेक ऐसे केस हुए हैं जब या तो कोई लड़की गायब हुई या कोई लड़का गायब हुआ या किसी बहन बेटी को जला दिया उसे विभिन्न तरीकों से टॉर्चर कर किया गया हो या आत्महत्या के नाम पर फांसी पर चढ़ा दिया तब यह समाजसेवा जीवी बाबा क्यों नहीं बोले या बोलते तब इन लोगों ने आंदोलन क्यों नहीं किए ??इस दिशा में किसी पीड़ित को न्याय दिलाने में किसी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में यह लोग आंदोलन क्यों नहीं करते कभी सोचा है आपने??
असल में इन तथाकथित भांड लोगों कि ना तो ऐसी कोई इमेज है और ना ही इनमें किसी पीड़ित परिवार को किसी पीड़ित को न्याय दिलाने की क्षमता है और नहीं इस दिशा में कोई आंदोलन खड़ा करने की उनकी क्षमता है हां बनी बनाई मलाई हो तो जरूर चट जाते हैं
समाज सेवा के नाम पर बनाई गई विभिन्न तथाकथित सेनाओं के तथाकथित स्वघोषित सेनाध्यक्ष पूर्व सेनाध्यक्ष कई गग्गू बग्घू सेनाओं के अध्यक्ष भी व्हाट्सएप ग्रुपों पर इस प्रकार के आंदोलनों में अपना चेहरा चमकाने की होड़ लगाए हुए है
क्योंकि इन तथाकथित समाज सेवकों के हाथ में आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं है इसलिए यह लोग बने बनाए आंदोलन पर अपना मुंह लेकर पहुंच जाते हैं अपना चेहरा चमकाने के लिए
एक्चुअली पिछले दो-तीन सालों से अपनी समाज सेवा नामक ब्रांड वैल्यू गिरती देखकर यह तथाकथित समाज सेवक बाबा लोग फिर से एक्टिव हो गए हैं
ऐसे तथाकथित स्वघोषित समाज सेवक बाबाओं समाजसेवा जीवी लोगों की हकीकत यह है कि बुझता हुआ दिया आखिरी पड़ाव में फड़फड़ा रहा है, कि चेहरा चमक जाए लोगों की नजर में आ जाए कोई दीए में तेल डाल जाए तो अपनी रोटी सिक जाए
इस प्रकार के आंदोलनों में किसी पीड़ित और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जो समाज बंधु जमीन से जुड़े हुए हैं और बिना किसी नाम पद प्रतिष्ठा के गुमनाम होकर समाज के गरीबों के लिए कार्य कर रहे हैं उन सब का यह समाज आभारी होगा पलसर का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन और आभार
लेकिन अपना चेहरा चमकाने के लिए कई लोग इस प्रकार के आंदोलनो का अपने निजी स्वार्थों के लिए अपनी राजनीतिक पारी के लिए उपयोग करने के उद्देश्य से पहुंचने वालों से भी हमें अवगत और सावधान रहने की जरूरत हमेशा रहेगी
#justiceformanohar
#CBI_investigation_for_manohar
भेजने वाले
Rajpurohit Rupesh zaveri
8946870706
आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है!
हमारा व्हाट्सएप नंबर 9286464911
हमारा E Mail पता है - sawaisinghraj007@gmail.com
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा { मीडिया प्रभारी}
सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया जोधपुर
न्यूज़ स्पॉन्सर द बोर्ड ऑफ Hams ओसिया एजुकेशन बोर्ड
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911